Morning newsदेश

*Tricity times morning news bulletin 08 March 2024*

प्रधानमंत्री मोदी भारत मंडपम दिल्ली में विभिन्न विभूतियां को कर रहे हैं सम्मानित

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 08 March 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 08 मार्च, 2024 शुक्रवार फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष त्रयोदशी तिथि है |फाल्गुन कृष्ण पक्ष त्रयोदशी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, माघ |आज है प्रदोष व्रत, महाशिवरात्रि

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh news

1) नादौन (हमीरपुर) कुठार गांव के बाशिंदों में रोष, फोरलेन निर्माण के चलते बीते लगभग 24 दिन से गांव को जोड़ने वाला एकमात्र सम्पर्क सड़क मार्ग पड़ा है बंद ! जब परेशानी की इन्तेहा हो गई तो सभी ग्रामवासियों ने फोरलेन निर्माण स्थल पर धरना दे दिया जिसके बाद प्रशासन तथा फोरलेन निर्माण अधिकारियों को मौके पर पहुंचना पड़ गया किन्तु त्वरित समाधान नहीं निकल पाया है !

2) शिमला : म्युचुअल तबादलों के फर्जी आवेदनों पर सरकार का कड़ा रुख ! फ़िलहाल म्यूचुअल तबादलों पर लगी कुछ समय की रोक, उल्लेखनीय है कि सुखू सरकार आचार संहिता लगने से पहले पहले लम्बित तबादलों से पूरी तरह निवृत्त हो जाना चाहती है !

3) धर्मशाला : धर्मशाला के एक सेवानिवृत्त व्यक्ति के खाते से शातिरों ने करीब एक लाख रुपये निकाल लिए हैं। पीड़ित व्यक्ति हाल ही में हेल्थ डिपार्टमेंट से फार्मासिस्ट के पद से सेवानिवृत्त हुआ है। अपने साथ हुई ठगी का पता उसे तब चला जब मोबाइल फोन पर एक लाख रुपये की निकासी का मैसेज आया।

4) कांगड़ा : हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस की गियर रॉड टूटी, चालक ने बमुश्किल जुगाड़ कर गाड़ी शिमला से धर्मशाला पहुंचाई, पूरा रास्ता सहमे रहे यात्री

ट्राई सिटी टाइम्स राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचार

1) ना कार वॉश कर सकेंगे, ना पेड़ों में दे सकेंगे पानी, लगेगा 5 हजार का जुर्माना… जल संकट से जूझ रहे बेंगलुरु में नया फरमान

बेंगलुरु में पानी की किल्लत के बीच अब नया फरमान जारी किया गया है. इस फरमान के मुताबिक बेंगलुरु में कोई कार वॉश करते, गार्डनिंग करते, कंस्ट्रक्शन करते, रोड का कंस्ट्रक्शन और मेंटेनेंस करते या अन्य दुरुपयोग करते पकड़ा गया तो जुर्माना का प्रावधान

2) ‘झनक’ फेम एक्ट्रेस डॉली सोही कैंसर से हारी जंग, कुछ घंटों पहले बहन की भी पीलिया से हुई थी मौत

3) वायनाड से राहुल का उतरना पक्का, खड़गे के दामाद भी रेस में… आज आ सकती है कांग्रेस की पहली लिस्ट

4) Vivo मोबाइल फोन की V30 5G सीरीज हुई लॉन्च, लगे हैं 50MP के चार कैमरे

5) ‘या तो AAP में आ जाओ या मुझे काँग्रेस में ले लो .’, सिद्धू का दावा- भगवंत मान ने कांग्रेस ज्वाइन करने के लिए किया था संपर्क! कहा था कि अब केजरीवाल के पास घुट रहा दम

6) ‘तुम अखिलेश के एजेंट हो’…पीला गमछा वाले बयान पर सवाल पूछने पर भड़के राजभर

7) ‘मैं नहीं झुकूंगा…’, बाइडेन की संसद से पुतिन और ट्रंप दोनों को दो टूक

8) 10 मई को खुलेंगे बाबा केदारनाथ के कपाट, सुबह सात बजे से शुरू होंगे दर्शन

9) चंद्रबाबू नायडू आज फिर अमित शाह से करेंगे मुलाकात, अलायंस पर हो सकता है ऐलान

10) शिवसेना नेता रामदास कदम के बेटे सिद्धेश को बड़ी जिम्मेदारी, महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रमुख बने

11) पश्चिम बंगाल: शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में नॉर्थ 24 परगना में ED की छापेमारी

12) बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट मामले में PFI के पूर्व सदस्य पर शिकंजा, NIA ने हिरासत में लिया, भाजपा ने कहा कि अभी जो हाल काँग्रेस शासन के दौरान कर्नाटक में हो रहा है वही पूरे देश में हो सकता है अगर इन्हें भूले से भी सत्ता मिल गई

13) ओमप्रकाश राजभर ने दी सफाई, खुद को विलेन नहीं, हीरो के रूप में दिखाया

14) शहबाज शरीफ बोले- आसिफ अली जरदारी का पाकिस्तान का राष्ट्रपति चुना जाना तय

15) अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव 2024, आज से 14 मार्च तक ऋषिकेश में आयोजित किया जाएगा

16) IED विस्फोट से दहल उठा बेंगलुरु का रामेश्वरम कैफे आज से फिर खुलेगा

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button