Breaking newsताजा खबरें

*Tricity times afternoon news bulletin 12 March 2024* हरियाणा breaking news : मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के बाद नायब सैनी होंगे नए सीएम, शाम 5 बजे शपथ ग्रहण हरियाणा में शपथ ग्रहण समारोह आज शाम 5 बजे होगा. कैबिनेट में 5 नए चेहरों को शामिल किया जा सकता :सूत्र

हरियाणा breaking news : मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के बाद नायब सैनी होंगे नए सीएम, शाम 5 बजे शपथ ग्रहण हरियाणा में शपथ ग्रहण समारोह आज शाम 5 बजे होगा. कैबिनेट में 5 नए चेहरों को शामिल किया जा सकता :सूत्र। अयोग्य घोषित कांग्रेस के छह विधायकों को सुप्रीम कोर्ट से अभी राहत नहीं मिली है। मंगलवार को जस्टिस संजीव खन्ना, दीपांकर दत्ता और पीके मिश्रा की बेंच में मामले की सुनवाई हुई। अब मामले में अब अगली सुनवाई 18 मार्च को होगी।

 

1 Tct

Tricity times afternoon news bulletin 12 March 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार

आज 12 मार्च, 2024 मंगलवार फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि है |फाल्गुन शुक्ल पक्ष द्वितीया, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, फाल्गुन | आज है रामकृष्ण जयंती तथा फुलेरा दूज

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh news

1) हिमाचल कांग्रेस के 6 बागी विधायकों द्वारा दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 18 मार्च को होगी

2) लोक सभा इलेक्शन : मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में मतदान बढ़ाने के लिए चलेगा 72 पार नामक अभियान

3) शिमला : हिमाचल प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती प्रश्नपत्र लीक प्रकरण में सीबीआई ने कुल 88 आरोपियों के खिलाफ दायर किए दो अलग अलग आरोपपत्र

4) हमीरपुर : टौणी देवी के 27 गांवों में डायरिया बेकाबू, पीड़ितों का आंकड़ा पहुंचा 308…. चिकित्सा विभाग की 26 टीमों के सौंपी आंत्रशोध रोकने की जिम्मेदारी ! जल स्त्रोतों के सैंपल नमूने भरे गए

5) शिमला : सत्ताधारी कांग्रेस ने निकाला मोमबत्तियों से मार्च, मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू बोले- लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर बनाने में जुटी केंद्र की भाजपा सरकार

6) सनसनीखेज : कांगड़ा जिला के जवाली में मौसी और भांजी का घर से अपहरण, गहने तथा नकदी भी उड़ा ली गई

Tricity times national news

1) हरियाणा में राजनीतिक संकट की आहट : विधायक दल की बैठक बीच में छोड़कर बाहर निकले अनिल विज, सरकारी गाड़ी छोड़ी, प्राइवेट कार से हुए रवाना

2) हरियाणा: BJP-JJP का गठबंधन टूटा, बिना दुष्यंत चौटाला के नई सरकार का कैसा होगा गठन ! सकते में भाजपा आलाकमान

3) CAA लागू होने पर सियासी बवाल, ममता-ओवैसी का बीजेपी पर वार

4) एक साथ 3 टारगेट पर हमला, 1.5 टन तक न्यूक्लियर हथियार ले जाने में सक्षम… बेहद खास है मिशन दिव्यास्त्र

भारत ने मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री (MIRV) तकनीक के साथ अग्नि-5 (Agni-V) मिसाइल विकसित की है. इसे दिव्यास्त्र मिशन नाम दिया गया है. यह मिसाइल एक साथ कई सौ किलोमीटर में फैले 3 टारगेट को ध्वस्त करने में सक्षम है !

5) इनर लाइन परमिट जिस कारण अरुणाचल, नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर के ट्राइबल इलाकों में नहीं लागू होगा CAA

6) 14 महीने के र‍िहैब के बाद पंत IPL के ल‍िए फ‍िट, BCCI ने दिया अपडेट, राजस्थान को बड़ा नुकसान

7) मालदीव से लौटे भारतीय सैनिक

8) ‘इस बार मुसलमान झांसे में नहीं आएगा, मैंने कानून पढ़ा है…’, CAA पर बोले बरेली के मौलाना.! उन्होंने कहा कि भारत के मुसलमानों को इससे डरने की कोई जरूरत नहीं है

9) जिन हाथों में होते थे हथियार, उस पर सजी मेहंदी, काला जठेड़ी की दुल्हन बनने के लिए लेडी डॉन तैयार… आज होगी शादी

10) MP: भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा के बेटे के रिसॉर्ट पर छापा, रातभर चली कार्रवाई, 2.5 करोड़ की टैक्स चोरी का है मामला

11) मेरी ‘हिंदू पत्नी को लगातार परेशान कर रहे थे…’, सहारनपुर के साजिद ने रमजान से पहले छोड़ा अपना मुस्लिम धर्म

12) आज से रमजान शुरू हुआ, CAA नोटिफिकेशन के लिए केंद्र ने इसलिए कल का दिन चुना- ममता

13) सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए लाया गया है CAA: अधीर रंजन चौधरी

14) मोहम्मद शमी आईपीएल 2024 से बाहर, बीसीसीआई ने ऐलान किया

15) CAA के खिलाफ सड़क पर उतरने की तैयारी में विपक्ष, असम पुलिस ने एक्शन की चेतावनी दी

16) हरियाणा के मुख्यमंत्री एमएल खट्टर ने अपने पद से इस्तीफा दिया, नई सरकार का होगा गठन

17) साबरमति आश्रम मानव जाति की धरोहर, बापू के आश्रम के साथ न्याय नहीं हुआ: PM मोदी

18) CM खट्टर से लगातार मिल रहे

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

निर्दलीय विधायक, हरियाणा निवास में चल रही मीटिंग

19) निर्दलीय विधायक गोपाल कांडा और धर्मपाल गोंडर CM एमएल खट्टर से मिले, दिया अपना समर्थन

 

हरियाणा breaking news : मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के बाद नायब सैनी होंगे नए सीएम, शाम 5 बजे शपथ ग्रहण

हरियाणा में शपथ ग्रहण समारोह आज शाम 5 बजे होगा. कैबिनेट में 5 नए चेहरों को शामिल किया जा सकता :सूत्र

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button