*विक्रम बत्रा कॉलेज पालमपुर में रियेक्ट जे एस न्यू टैक्नोलॉजी कार्यशाला का आज सफलतापूर्वक हुआ समापन*


*विक्रम बत्रा कॉलेज पालमपुर में रियेक्ट जे एस न्यू टैक्नोलॉजी कार्यशाला का आज सफलतापूर्वक हुआ समापन

शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में आज दिनांक 13 मार्च को बी सी ए विभाग की विद्यार्थियों के मार्गदर्शन हेतु पच्चीस दिन चली रियेक्ट जे एस न्यू टैक्नोलॉजी कार्यशाला का आज सफलतापूर्वक समापन हो गया। समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अनिल आजाद ने की उन्होंने इस अवसर पर विद्यार्थियों को प्रशिक्षण प्रोग्राम और सफलतम भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस कार्यशाला के दौरान रिसोर्स और प्रशिक्षक अधिकारी मिस्टर गौरव शर्मा, अक्षित शर्मा और जतिन शर्मा ने इस नवीन तकनीक के बारे में विस्तृत जानकारी विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाई और उन्हें भविष्यगत आगामी प्रशिक्षण लेने हेतु प्रोत्साहित किया। प्रशिक्षण ग्रहणकर्ता विद्यार्थियों ने ट्रेनिंग के दौरान प्राप्त अपने अनुभव मंच से सांझा किये और इसे गुणवत्ता से भरपूर बेहतरीन ट्रेनिंग बताया। उन्होंने प्राचार्य महोदय और विभाग की समन्वयक डॉ मीनाक्षी ठाकुर का धन्यवाद किया और आग्रह किया कि आगामी समय में भी ऐसी कार्यशालाओं की निरंतरता बनी रहनी चाहिए ताकि उत्कृष्ट भविष्य की रूपरेखा तैयार की जा सके। इस अवसर पर प्रो विपिन ,डॉ दिवाकर,प्रो स्वाति सूद, प्रो दिशा ,प्रो महक, प्रो निधि और प्रो नीतिका उपस्थित रहे।