HimachalMandi /Chamba /KangraMandi/ Palampur/ Dharamshalaताजा खबरें

HPKV*पेंशनर्स की कार्यकारिणी का एक प्रतिनिधि मंडल डॉ सुशील कुमार फुल्ल की अध्यक्षता में कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के नवनियुक्त वित्त नियंत्रक से मिला*

1 Tct

HPKV*पेंशनर्स की कार्यकारिणी का एक प्रतिनिधि मंडल डॉ सुशील कुमार फुल्ल की अध्यक्षता में कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के नवनियुक्त वित्त नियंत्रक से मिला*

Tct chief editor

हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर पेंशनर्स की कार्यकारिणी का एक प्रतिनिधि मंडल डॉ सुशील कुमार फुल्ल की अध्यक्षता में कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के नवनियुक्त वित्त नियंत्रक श्री सूद से आज़ मिला तथा उनसे निवेदन किया कि मेडिकल रीइंबर्समेंट के बिल क्रमवार थोड़े-थोड़े करके निकाल दिए जाएं तो पेंशनर्स को राहत मिलेगी । वित्त नियंत्रक ने आश्वस्त किया कि वह इन बातों की ओर ध्यान देंगे लेकिन यह भी कहा की क्योंकि फिक्सेशन के लिए पेंशनर्स की संख्या ज्यादा है तो इसमें थोड़ा समय लग सकता है । कुछ पेंशनर्स की बिलों सम्बंधित समस्याओं के निराकरण हेतु कार्यकारिणी ने पेंशन सेल के सेक्शन ऑफिसर श्री दर्शन सिंह से भेंट की और वस्तुस्थिति से अवगत करवाया। उन्होंने भी कहा कि सारे केसेस सारी समस्याएं नियमित रूप से भली भांति क्रमवार निपटाई जा रही है। पेंशन अलाउंस के लिए भी कार्यकारिणी सदस्यों ने विश्वविद्यालय से निवेदन किया है कि रिवाइज्ड पेंशन पर पेंशन अलाउंस में वृद्धि तुरंत दी जाए और जो चार प्रतिशत का डीए केंद्र सरकार ने तथा हिमाचल सरकार ने घोषित किया है वह भी नियमित कर्मचारियों के साथ ही पेंशनर्स को भी मिल जाना चाहिए। प्रतिनिधि मंडल में डॉ सुशील कुमार फुल्ल के अतिरिक्त सुदर्शना भटेडिया , ठाकुर चतुर सिंह आदि शामिल रहे।

Dr.Shushil Phull

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button