HimachalMorning newsताजा खबरेंदेश

*Tricity times morning news bulletin 13 March 2024*

CAA पर केजरीवाल ने किया वार कहा CAA लागू करना तुष्टिकरण ,यह हमारे आने वाली पीढ़ियों के युवाओं की नौकरी रोजगार सब कुछ निगल जाएगा*

1 Tct

Tricity times morning news bulletin
13 March 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 13 मार्च, 2024 बुधवार फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि है |फाल्गुन शुक्ल पक्ष चतुर्थी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, फाल्गुन |आज है वरद चतुर्थी

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh news

1) लोकसभा चुनाव 2024 भाजपा प्रत्याशियों की सूची में
भाजपा के हमीपुर से अनुराग ठाकुर, कांगड़ा से त्रिलोक कपूर, शिमला से सुरेश कश्यप पर बन चुकी है सहमति…!
मंडी में बिहारी लाल, अजय राणा और गोविंद ठाकुर में से किसी एक नाम पर अभी सहमति नहीं बन पाई है

2) कांगड़ा : लंबे समय से चर्चित और केन्द्र तथा राज्य के सामंजस्य से आगे बढ़ रहे गगल हवाई अड्डे के विस्तार कार्यक्रम में हाल ही में एक नई प्रगति होने का समाचार है ! विस्थापित दुकानदारों तथा व्यापरियों को एक मार्केटिंग कांप्लेक्स बना कर एक ही स्थान पर स्थान पर स्थापित किया जाएगा ! प्रस्ताव कैबिनेट में मंजूर हो चुका है !

3) गौरव : पालमपुर के अलौकिक राणा भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने ! Tricity times उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई देता है ! उल्लेखनीय है कि पालमपुर को वीर भूमि के रूप में जाना जाता है और भारतीय सेना के सर्वोच्च सम्मान परम वीर चक्र से यहां के दो शूरवीर रणबांकुरों को नवाजा जा चुका है !

4) ऊना : आपराधिक दुस्साहस और बढ़े हुए हौसले ! दिनदहाड़े ही चुरा ली थी नई स्कूटी, जब कबाड़ी के पास बेचने पहुंचे तो ऊना पुलिस की एक टुकड़ी कबाड़ी की दुकान पर अन्वेषण हेतु पहुंची हुई थी तो इत्तेफाक से चोर भी स्कूटी बेचने पहुंचे हुए थे और पुलिस ने उसी समय उन्हें धर दबोचा और सुलझ गई गुत्थी,
गांव गोंद पुर बनेह्ड़ा की है घटना !

5) जयसिंहपुर : अपनी फायर ब्रांड छवि को कायम रखते हुए विधायक एंव आयुष तथा खेल मंत्री यादविंदर गोमा ने जिस अंदाज में जयसिंहपुर तथा सलियाणा छिंज मेलों के प्राचीन गौरव को बढ़ाते हुए इन्हें प्रदेश स्तर का दर्जा दिलाया है उसके परिणाम सामने आने शुरू हो गए हैं ! Tricity times द्वारा किए गए स्वतंत्र जनसर्वेक्षण में विधानसभा क्षेत्र जयसिंहपुर के आम जनमानस ने इसे बेहद साराहा है ! यहां तक कि विपरित राजनीतिक विचारधारा भाजपा से जुड़े लोग भी इस सर्वेक्षण में विधायक के काम की सराहना करते दिखे हैं ! वहीं इसी कड़ी में मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू एक बार फिर 14 मार्च 2024 को जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर आ रहे हैं.! मुख्यमंत्री 140 करोड़ रुपये तथा 68 लाख रुपये की सौगातें जयसिंहपुर को सौंपेंगे !
उल्लेखनीय है कि विधायक गोमा की तेज तर्रार कार्यशैली से पिछले जयसिंहपुर मुख्यमंत्री भी खासे प्रभावित दिखे थे ! यादविंदर गोमा ने इस दौरान अधिकारियों के साथ बातचीत कर के दौरे की तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया !

Tricity times national news bulletin

1) ‘ब्रिटेन ने भी खोले थे बॉर्डर, लेकिन आज शरणार्थियों की समस्या हो चुकी है बेकाबू’, CAA पर बोले हरीश साल्वे

2) चंडीगढ़ में बन रही थी नई सरकार, अंबाला में गोलगप्पे और आलू टिक्की खा रहे थे नाराज अनिल विज?

3) पाकिस्तान में ढहने की कगार पर दिलीप कुमार का पुश्तैनी घर, मूसलाधार बारिश ने किया डैमेज!
पाकिस्तान के पेशावर प्रशासन ने कहा है कि जब यूसुफ साहब ही नहीं रहे तो मकान को बचा कर पैसे खर्चने का क्या फायदा

4) कौन होगा धोनी का उत्तराध‍िकारी? CSK कर रही कप्तान चुनने की तैयारी, खुद माही लेंगे बड़ा फैसला

5) BMW कम्पनी करेगी अपने सभी इलेक्ट्रिक कार यूनिट बंद ! Hydrogen इंजन तकनीक पर 2025 से अनुसन्धान करेगी आरम्भ

6) ‘आप लोग कागज निकाल लीजिए, CAA लाकर मुसलमानों को संदेश देना चाहती है सरकार’, गरजे ओवैसी

7) चुनाव से ठीक पहले जिन राज्यों में बीजेपी ने बदले CM, वहां मिली जीत… अब हरियाणा में क्या आएंगे नतीजे?

8) काला जठेड़ी गैंगस्टर की शादी, लेडी डॉन दुल्हन और 250 पुलिसवालों का सुरक्षा घेरा… मंडप से ऐसे हुई ‘दूल्हे’ की विदाई

9) जर्मनी : खुदाई में मिली सबसे बड़ी सामूहिक कब्र, वैज्ञानिकों ने खोला 1000 कंकालों का राज

10) ‘नरेंद्र मोदी एक बेहद लोकप्रिय नेता, फिर बनेंगे भारत के PM’, अमेरिकी सांसद का दावा

11) कंगाल Pakistan में बड़ा ऐलान… राष्ट्रपति-गृहमंत्री बिना वेतन करेंगे काम, जानें क्यों लिया फैसला

12) यूपी में राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ा, 1 जनवरी 2024 से होगा प्रभावी

13) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखु ने दिया भाजपा को झटका, 1500 रुपये महिलाओं को प्रतिमाह की योजना पर कार्य किया शुरू !
मैं हर गारन्टी को सच कर के दिखाऊंगा, संघर्षों से तप कर निकला हूं ऐसे ही टूट नहीं जाऊँगा ! किसी भुलावे में ना रहें मेरे विरोधी

14) आंध्र प्रदेश कांग्रेस उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग कमेटी की आज दोपहर 2 बजे दिल्ली में होगी मीटिंग

15) राहत की खबर काँग्रेस के लिए : J&K: कांग्रेस से 2 बार के सांसद चौधरी लाल सिंह कर सकते हैं घर वापसी, अलग होकर बनाई थी पार्टी

16) CAA में मुस्लमान क्यों भारत नहीं आ सकता इस पर मैं हैरान हूं ! हम सत्ता में आते ही इसे करेंगे सब से पहले निरस्त : शशि थरूर

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button