*Tricity times morning news bulletin 14 March 2024*
मंडी कांगड़ा लोकसभा सीट को लेकर भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस का भी संस्पेंस बरकरार दोनों पार्टियों कर रही एक दूसरे का इंतजार
Tricity times morning news bulletin 14 March 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 14 मार्च, 2024 गुरुवार फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि है |फाल्गुन शुक्ल पक्ष पंचमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, फाल्गुन |आज है मीन संक्रांति
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh news
1) मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखु आज जयसिंहपुर आएंगे ! मुख्यमंत्री अपने तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार सुबह 10:30 बजे शिमला से अपने हेलिकॉप्टर द्वारा चलेंगे और ग्यारह बजे के करीब जयसिंहपुर पहुंच जाएंगे !
इसके बाद जयसिंहपुर के मेला ग्राउण्ड से अपने जयसिंहपुर दौरे पर चल देंगे !
मुख्यमंत्री इस दौरान जयसिंहपुर में इनडोर स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे, सलियानी खड्ड के पुल की आधारशिला रखने के साथ साथ उम्बर के लिए सड़क की सौगात देंगे !
जालग के लिए पेयजल योजना की सौगात देने के बाद आलमपुर की जनता को उप तहसील का तोहफा देकर जाएंगे !
मुख्यमंत्री दरअसल विधायक यादविंदर गोमा की कार्यशैली से काफी खुश हैं और इसी कारण लगातार जयसिंहपुर के विकास को खुले हाथों धन और साधनों की आपूर्ति करते रहते हैं! मुख्यमंत्री के इस दौरे में लगभग 150 करोड़ रुपये की योजनाएं जनता को समर्पित की जाएंगी !
2) पालमपुर : प्रदेश भाजपा का जिला स्तरीय कार्यक्रम त्रिलोक कपूर की अध्यक्षता में सम्पन्न !
यह एक त्रिदेव, ग्राम केन्द्र प्रमुख और जोन प्रमुख कार्यशाला थी !
जिसमें भाजपा महामंत्री त्रिलोक कपूर ने उपस्थित पार्टी सदस्यों को आगामी लोकसभा चुनाव सम्बन्धित निर्देश तथा सुझाव दिए और साथ ही कहा कि मेरे द्वारा दी गई सलाह को मेरे भाषण के बिंदु ना समझें बल्कि इन्हें धरातल पर उतारने की भी कोशिश करें ! इस दौरान पार्टी के सभी गण्यमान्य सदस्य प्रवीन शर्मा, विजय भट्ट, राजकमल शर्मा, हरीश वालिया, अभिमन्यु भट्ट आदि मंच पर महामंत्री त्रिलोक कपूर संग उपस्थित थे
3) अनुराग ठाकुर हमीरपुर से पांचवी बार तथा सुरेश कश्यप शिमला से दूसरी बार भाजपा उम्मीदवार
4) JOA का परिणाम इसी सप्ताह निकलेगा
5) सात साल के अंशकालिक कर्मचारियों को नियमित करेगी प्रदेश सरकार
Tricity times national news
🔸 India China Relations: चीन के बदल रहे सुर! सीमा विवाद के बीच भारत के साथ रिश्ते बेहतर बनाने में जुटा ड्रैगन
🔸 वन नेशन-वन इलेक्शन:कोविंद कमेटी आज राष्ट्रपति को रिपोर्ट सौंप सकती है, 2029 में एक साथ चुनाव का टारगेट रखा गया
🔸 सुप्रीम कोर्ट के कुक की बेटी ने किया कमाल:अमेरिका के दो यूनिवर्सिटी से मिली स्कॉलरशिप, CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने किया सम्मानित
🔸 आज PM स्वनिधि लाभार्थियों को संबोधित करेंगे मोदी:1 लाख स्ट्रीट वेंडर्स को लोन बांटेंगे; दिल्ली मेट्रो के दो नए कॉरिडोर की आधारशिला रखेंगे
🔸 भाजपा की दूसरी लिस्ट जारी, 72 नाम:गडकरी नागपुर, पीयूष गोयल मुंबई नॉर्थ से लड़ेंगे; हरियाणा के पूर्व CM करनाल से कैंडिडेट
🔸:बिहार NDA में सीट बंटवारे पर बनी सहमति:चिराग के खाते में हाजीपुर समेत लोकसभा की 4 सीटें, पारस को मिल सकता है समस्तीपुर
🔸 ‘हमारे 200-300 करोड़ रुपए रोक देंगे तो कैसे चुनाव लड़ेगी कांग्रेस’, अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा
🔸 *अमेरिका ने माना भारतीयों का लोहा, सांसद बोले- US को इंडियन प्रोफेशनल्स की सख्त जरूरत*
🔸 UP : मुख्तार अंसारी को 50 हजार के जुर्माने के साथ उम्रकैद की सजा, वाराणसी की MP MLA कोर्ट का फैसला
🔸 झारखंड में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, टोंटो में 10 आइइडी और गोइलकेरा में 2 स्पाइक होल बरामद
🔸 राहुल गांधी ने की महिला न्याय गारंटी की घोषणा, कहा- सरकारी नौकरियों में मिलेगा 50 प्रतिशत आरक्षण
🔸 कैबिनेट ने तीन मेट्रो कॉरिडोर को मंजूरी दी, अनुराग ठाकुर ने दी जानकारी
🔸 रामलीला मैदान में आज किसानों की महापंचायत, पुलिस ने दी 5 हजार लोगों के जुटने की परमिशन
🔸 Russia Ukraine War: रूस की सबसे बड़ी रिफाइनरी पर यूक्रेन का ड्रोन हमला, आग लगने से उत्पादन रुका, कई लोग घायल
🔸 Lok Sabha Election 2024 की घोषणा से पहले इलेक्टोरल बॉन्ड पर बोले CEC राजीव कुमार, समय से करेंगे जारी
🔸 Closing bell: शेयर बाजार में कोहराम, सेंसेक्स 906 अंक टूटा, 72761 के स्तर पर हुआ बंद
🔹 WPL 2024 : शैफाली वर्मा का आतिशी अर्धशतक, दिल्ली कैपिटल्स 13वें ओवर में ही जीती