HimachalMorning newsताजा खबरेंदेश

*Tricity times morning news bulletin 17 March 2024* मंडी को लेकर मंथन जारी तो कांगड़ा को लेकर कन्फ्यूजन भारी

चुनाव की घोषणा के साथ हिमाचल में विधानसभा के चुनाव को लेकर लोगों में ज्यादा दिलचस्पी

 

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 17 March 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 17 मार्च, 2024 रविवार फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि है |फाल्गुन शुक्ल पक्ष अष्टमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, फाल्गुन |आज है दुर्गाष्टमी व्रत तथा होलाष्टक

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh news

Breaking : आदर्श आचार संहिता लगने से कुल्लू तथा लाहौल स्पीती जिलों में 165 करोड़ के विकास कार्य लटके

1) आज रविवार जोगिन्दरनगर स्थित बस्सी पावर हाउस में बिजलीघर की मेंटेनेंस के चलते सुबह साढ़े नौ से लेकर शाम 06:30 बजे तक बिजली पूरी तरह बंद रहेगी !

2) देश में भाजपा ही दोबारा रिकार्ड वोटों के साथ सत्तासीन होगी और प्रदेश में भी जल्द भाजपा की सरकार बनेगी
: जयराम ठाकुर

3) शिमला : मंत्रियों तथा निगमों और बोर्डों के चेयरमैनों को छोड़नी होंगी सरकार गाड़ियां ! चुनाव आयोग का फरमान

4) शिमला : भाजपा के 9 विधायकों को नोटिस जारी !

5) शिमला : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला में धारा 144 लागू, 2083 पोलिंग स्टेशन बनाए गए !

6) प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय शिमला : लोकसभा चुनाव के चलते हिमाचल में लटक गईं हजारों भर्तियां ! अब लोकसभा चुनाव के बाद ही हो पाएंगी नियुक्तियां

7) लोकसभा चुनाव के साथ ही साथ हिमाचल प्रदेश के 6 विधानसभा क्षेत्रों में भी विधानसभा चुनाव होना तय !
स्थिति बहुत ही रोचक, देखना बाकी है कि काँग्रेस के बागियों को भाजपा टिकट देती है या नहीं !

8) हमीरपुर : पोक्सो एक्ट के एक आरोपित कैदी ने कर ली खुदकुशी Tricity times

9) आचार संहिता हुई लागू : उम्मीदवारों, सियासी दलों, सरकारी अफसरों पर लगीं आयोग की बंदिशें, सोशल मीडिया पर भी सावधानी से करें पोस्ट

10) सियासी उथलपुथल से सचेत मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखु ने जिला कांगड़ा में बढ़ाई अपनी सक्रियता , कर सकते हैं धड़ाधड़ रैलियां

11) नूरपुर के जसूर कस्बे में चिट्टा के साथ पालमपुर के चार नवयुवक गाड़ी सहित धरे गए !
पुलिस नाके के दौरान बरामद माल का कुल वजन लगभग 10 ग्राम पाया गया है !

12) रैहन : भरमाड़ में घर के अन्दर सोये लोगों को पेट्रोल बम से जलाने की कोशिश ! आहत सुनकर महिला की खुल गई थी आंख ! तुरन्त शोर मचाने के कारण आरोपी भाग निकला और आग नहीं लगा सका ! बाद में मकान के बरामदे में पेट्रोल और पेट्रोल बम का बहुत सा सामान बरामद हुआ ! आरोपी को पकड़ने के चक्कर में जब घर के लोग आसपास तलाश करने लगे तो साथ लगते खेत में बहुत सी बोतलों में इस्तेमाल के लिए तैयार पेट्रोल बम बरामद हुए !

13) जयसिंहपुर में 26 से शुरू होगा होली मेला

14) गगरेट, बंगाणा : चुनाव आयोग द्वारा उपचुनाव के फरमान से गगरेट और कुटलैहड़ में प्रत्याशी चेहरों पर चर्चाओं का बाजार गर्म

Tricity times national news bulletin

1) हिमाचल: 6 बागी MLA की सीटों पर होगा उपचुनाव, इलेक्शन कमिशन ने जारी किया शेड्यूल

2) ब्रिटेन में अपनी आंख की सर्जरी कराएंगे राघव चड्ढा ! भारत में अच्छे नेत्र चिकित्सकों का शायद अभाव

3) कोलकाता में शुरू हुई पानी के अंदर चलने वाली मेट्रो, पहले दिन सवार हुए 70,000 यात्री

4) लो जी अब और कर लो मौज : बंगाल: हर विधायक की 40 हजार बढ़ेगी सैलरी, राज्यपाल ने विधेयक को दी मंजूरी

5) प्रधानमंत्री जी क्या यह आपकी 2024 में 2029 की तैयारी है ?
अरुण पुरी के सवाल पर बोले प्रधानमंत्री मोदी-मैं 2029 नहीं 2047 के लिए लगा हूं

6) गुरुग्राम : Egg Curry नहीं बनाई तो हैवान बना लिव-इन पार्टनर, कर दी महिला मित्र की हथौड़े से पीटकर हत्या !
आरोपी ललन यादव द्वारा हत्या का कारण बताने पर अवाक् रह गई पुलिस

7) बेवजह का राजनीतिक तमाशा : मुंबई, tricity times राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के समापन पर INDIA ब्लॉक की मेगा रैली, सोनिया गांधी हो सकती हैं शामिल ! भाजपा तथा अन्य दलों ने इसे फ्लॉप शो करार दिया

8) बिहार में कांग्रेस 10 से ज्यादा लोकसभा सीटों पर लड़ना चाहती है चुनाव

9) मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत पर 18 मार्च को SC में सुनवाई

10) आइसलैंड में फिर फटा ज्वालामुखी, आसपास के इलाके खाली करने के निर्देश

11) जयपुर: CM आवास पर विरोध प्रदर्शन करेगी राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना

12) अब एक और यात्रा : मुंबई में ‘न्याय संकल्प पदयात्रा’ करेंगे राहुल गांधी ! महाराष्ट्र भाजपा का बयान, ऐसी बेकार की यात्राएं करने के बजाय चार धाम यात्रा पर फोकस करें राहुल गांधी !

13) ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ BJP ने लंदन में कार रैली का आयोजन किया

14) कोलकाता : आया चुनाव दमनचक्र शुरू, भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष को बंगाल पुलिस ने हिरासत में लिया !

15) आज आंध्र प्रदेश के दौरे पर जाएंगे प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी

16) बीते कल तेलंगाना में PM का भारी जनसभा को संबोधन, BRS-कांग्रेस पर किया वार

17) Oscar Updates: ‘ओपेनहाइमर’ को 7 अवॉर्ड, किलियन मर्फी बने बेस्ट एक्टर, जॉन सीना की ‘नेकेड’ एंट्री से हंगामा

18) रूस बनाम यूक्रेन युद्ध शीघ्र बदल जाएगा रूस बनाम नाटो युद्ध में ! रूस के मुकाबिल सीधे युद्ध में आमने सामने आने के अलावा नाटो के पास अन्य कोई विकल्प नहीं बचा है !
उल्लेखनीय है कि यूक्रेन ने ताबड़तोड़ हमलों के जरिए युद्ध में वापसी की है, किन्तु war experts का मानना है कि यह स्थिति अल्प समय के लिए ही है और जैसे ही नाटो देशों से मिले हथियारों का जखीरा समाप्त हो जाएगा, रूस पुनः भारी पड़ने लगेगा ! वहीं अमेरीका तथा यूरोपीय संघ की उम्मीदों से उलट रूस के राष्ट्रपति चुनाव में व्लादिमीर पुतिन दोबारा भारी जनमत के साथ सत्ता में लौट रहे हैं !

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button