Himachalताजा खबरेंदेश

*Scvb college पालमपुर में रोड सेफ्टी क्लब द्वारा एक व्याख्यान करवाया गया*

1 Tct

*Scvb college में रोड सेफ्टी क्लब द्वारा एक व्याख्यान करवाया गया*

Tct chief editor

शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में आज दिनांक 16 मार्च को संस्थान के रोड सेफ्टी क्लब द्वारा एक व्याख्यान करवाया गया । प्राचार्य डॉ अनिल आजाद ने मुख्यातिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज की।मुख्य वक्ता के रूप में कैप्टन देंविदर डढवाल ,डी जी एम कांगड़ा वेहिक्लेड, पालमपुर ने शिरकत की।क्लब के समन्वयक प्रो नेमराज ने मुख्य वक्ता का स्वागत करते हुए उनके व्यक्तित्व और उपलब्धियों के बारे में बताया। इसके उपरांत कैप्टन डढवाल ने ‘सड़क सुरक्षा के नियम’ विषय पर अपने विचार अभिव्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को न केवल ट्रैफिक व्यवस्था और विनियमों की बारीकियों समझाई अपितु सैन्य जीवन और खेलों से सम्बंधित अपनी प्रशिक्षण प्रणाली को विविध अनुभवों के माध्यम से प्रकाशित किया।उनके निपुण प्रशिक्षण से तराशी हुई प्रतिभाएं वर्तमान समय में मनवांछित पदों पर आसीन हैं।कुल मिलाकर वक्ता का विविधरंगी प्रतिभावान व्यक्तित्व युवाओं को प्रेरणा देने में कामयाब रहा कि विषम से विषम परिस्थितियों से कैसे जीवटता और आत्मबल के बलबूते संघर्ष करके चयनित लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सकता है।अनुशासन,संयम, दृढ़ संकल्प भी इसके लिए महत्वपूर्ण कारक है। डॉ आजा़द ने प्रभावी वक्तव्य की भरपूर सराहना करते हुए वक्ता निर्देशित मार्गों और सुझावों को अपनाने के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया और ऐसे ज्ञानवर्धक सफल आयोजन के लिए क्लब के समन्वयक और सदस्यों के प्रयासों के लिए बधाई दी। लगभग सत्तर विद्यार्थी तथा क्लब के सदस्य डॉ आशु फुल्ल,प्रो कमलेश,प्रो तरसेम,प्रो मंयक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button