HPKV PALAMPUR :*कृषि विश्वविद्यालय के पेंशनरों में पनपा भारी रोष*


HPKV PALAMPUR :*कृषि विश्वविद्यालय के पेंशनरों में पनपा भारी रोष

हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर पेंशनर्स एसोसिएशन की आपात बैठक आज शनिवार को डॉ सुशील कुमार फुल्ल की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित की गई ।इस बैठक में विश्वविद्यालय की वर्तमान आर्थिक विपन्नता के कारण उत्पन्न हुई पेंशनर्स की समस्याओं पर विचार मंथन किया गया। पेंशनर्स इस बात से खफा हैं कि सम्बंधित अधिकारी संस्थान के लिए आवश्यक धनराशि जुटाने में असमर्थ रहे हैं। परिणाम स्वरूप पेंशनर्स को उनके हक समय पर नहीं मिल पाते।सन 2016 के संशोधित वेतनमान के अनुसार 2016 से 2022 की अवधि के मध्य सेवानिवृत हुए प्रोफेसरों और अन्य कर्मचारियों को रिवाइज ग्रेच्यूटी और लीव इन कैशमेंट पर 20% बकाया अभी तक नहीं मिल पाया है जबकि 2022 के पश्चात रिटायर हुए सभी पेंशनर्स को पूरे लाभ दे दिये गये है। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अगर विश्वविद्यालय प्रशासन जल्दी ही इस मामले का निपटारा नहीं करता है तो हिमाचल उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जाएगा। जरूरत पड़ने पर धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा।यह भी आम सहमति बनी कि नये सदस्य बनाकर पेंशनर्स की अपडेटिड सूची तैयार की जाए ताकि लोकसभा चुनाव के पश्चात वार्षिक अधिवेशन आहूत किया जाए।
बैठक में अध्यक्ष, कार्यकारिणी सदस्य डॉ सुदर्शना भटेडिया, ठाकुर चतुर सिंह,श्री आर एस गुलेरिया,श्री मनसा राम के अतिरिक्त जे पी सैनी, डॉ बीरसिंह पठानिया,एस पी शर्मा, डॉ सुभाष शर्मा, डॉ अशोक शर्मा, डॉ दिनेश कुमार और पूर्व कोषाध्यक्ष श्री भीम सिंह राणा भी उपस्थित रहे।