*Editorial:कल की पालमपुर की घटना*
#bksood Editorial:
कल की पालमपुर की घटना जिसमें एक युवक ने एक युवती पर तेज धार दराट से 10 -11 बार करके उसे इतनी बुरी तरह से काटा जैसे कोई अदरक या टमाटर को को भी नही काटता है। पागलपन से भरे आक्रोश में आकर युवक ने बहुत ही घृणत कार्य किया ।
एक मासूम बच्ची को इतनी बुरी तरह से दराट से काटा की कोई आम इंसान क्या अपराधी भी उसकी फोटो को नहीं देख पाएगा। यह युवक शायद सिर्फ सिरफिरा ही नहीं बल्कि पागलपन की हद से बढ़ा हुआ व्यक्ति लग रहा है। उसने उस लड़की को इतनी बुरी तरह से काटा जैसे कोई निर्जीव जानवर को भी नहीं कटता ।
लोगों द्वारा आरोप लगाए जा रहे हैं कि वहां पर खड़े लोग वीडियो बनाते रहे अगर उन्होंने थोड़ी सी कोशिश की होती तो, उसे लड़की को कुछ हद तक बचाया जा सकता था वह इतनी बुरी तरह से घायल ना होती कोई इंसान पीछे से आकर उसे लड़के की पीठ पर या टांग पर वार करता उसके हाथ पर वार करता तो वह लड़की बच सकती थी।
परंतु हम लोगों में आजकल यही होड़ होती है कि कौन सबसे पहले वीडियो डालेगा और किसे सबसे पहले अधिक से अधिक लाइक मिलेंगे😢 टीआरपी मिलेगी 😢
जिस लड़की ने उसे घायल लड़की को अस्पताल पहुंचा उसने भी यही कहा है कि लोग वीडियो बनाने में तो मस्त थे उसे लड़की का तमाशा देख रहे थे उसको घेर कर खड़े थे लेकिन उनसे यह नही हुआ कि कि उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया जाए।
पालमपुर बस स्टैंड इतना बड़ा बस स्टैंड है कि वहां कितनी ही टैक्सियां और प्राइवेट कारें खड़ी रहती है लेकिन एक अन्य लड़की ने किसी एक व्यक्ति की सहायता से घायल लड़की को स्कूटी पर अस्पताल पहुंचाया।
बताइए कितनी दर्दनाक और साथ ही शर्म की बात है कि हम उसे सुरक्षित ढंग से अस्पताल भी ना पहुंच सके ।
यह तो शुक्र है कि वह स्कूटी पर सही ढंग से अस्पताल पहुंच गई अगर रास्ते में कुछ अनहोनी हो जाती है तो उस स्कूटी वाले पर आरोप लगता कि उसने इतना रिस्क क्यों लिया कि उसे स्कूटी पर अस्पताल ले जाने की कोशिश की ।
जहां तक पुलिस प्रशासन की बात है तो पुलिस प्रशासन हर जगह मौजूद नहीं रह सकता यह बात हमें माननी ही पड़ेगी। किसको कब पागलपन का दौरा पड़ जाएगा यह न पुलिस बता सकती है और ना प्रशासन कोई भविष्यवाणी कर सकता है। वैसे भी पालमपुर शांत शहर है यहां पर इस तरह की घटनाओं का अचानक से हो जाना किसी के भी वश में नहीं है।
ना तो पुलिस इस बात की भनक लगा सकती है ना प्रशासन कोई भविष्यवाणी कर सकता है।
सुना है पुलिस नेRM Hrtc का फोन आते ही तुरंत संज्ञान लिया पुलिस वालों को वहां पर भेजा और अपनी कार्यवाही शुरू कर दी।
पागलपन की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन पर थोंपना मेरे हिसाब से सही नहीं है। यह एक सिरफिरे नौजवान की पागलपन वाली हरकत थी इसके बारे में पुलिस या प्रशासन कुछ नहीं कर सकता था। हां यह बात अलग है कि घायल लड़की को अस्पताल पहुंचाने वाली लड़की ने कहा है कि जिन्होंने उसे लड़के को पीट कर काबू किया पुलिस उन्हें ही उल्टा डरा धमका रही थी जो गलत है। अगर लोगों ने उसे पीटा नहीं होता तो है वार करके भाग गया होता और पुलिस के हाथ अभी कुछ भी ना होता।
यह घटना सचमुच दिल दहला देने वाली घटना है जिसकी पुनरावृत्ति हरगिज नहीं होनी चाहिए ।
परंतु प्रदर्शन कर रही कुछ महिलाओं ने ऑन कैमरा बताया है कि वह अपराधी लड़का कह रहा है कि अगर वह लड़की बच गई तो फिर भी वह उसे जान से मार देगा। पुलिस को इस बात का संज्ञान लेना चाहिए और अधिक संगीन धाराओं में मुकदमा बनाना चाहिए।
हां यहां पालमपुर के प्रशासन की बागडोर एक महिला एसडीम नेत्रा मैती के हाथ में है तो उन्हें इस केस की ट्रायल फास्ट्रेक कोर्ट में करने की सिफारिश स्ट्रांगली करनी चाहिए।
अभी पता चला है कि पालमपुर घटना में गंभीर रूप से घायल युवती अब खतरे से बाहर, देर रात पीजीआई में शुरू हुआ इलाज, लोगों की दुआएं आई काम ।
#himachalpradesh #himachal #palampur #CMOHimachal #college #SPKangra #kangra #everyone #followers
@followers
https://www.facebook.com/share/p/KESeqPJK4RPRYTcn/?mibextid=qi2Omg
[21/04, 15:07] B K Sood Chief Editor TCT: https://www.facebook.com/share/p/x2xp8QGZ9hcDFSDc/?mibextid=qi2Omg
[21/04, 15:15] B K Sood Chief Editor TCT: https://www.facebook.com/share/v/ez9biHziLfnZUmbP/?mibextid=oFDknk
[21/04, 15:16] B K Sood Chief Editor TCT: https://www.facebook.com/share/p/zMqSMDsYfEGMgJeL/?mibextid=oFDknk
[21/04, 15:17] B K Sood Chief Editor TCT: https://www.facebook.com/share/v/hBzkjqJL3n5rA6sQ/?mibextid=oFDknk
[21/04, 15:18] B K Sood Chief Editor TCT: https://www.facebook.com/share/v/seUtXPizbHABbonJ/?mibextid=oFDknk
[21/04, 15:19] B K Sood Chief Editor TCT: https://www.facebook.com/share/p/MLxhJ99Z2gM69gMQ/?mibextid=oFDknk
[21/04, 15:19] B K Sood Chief Editor TCT: https://www.facebook.com/share/p/gopfXLaB6cQ2DzeD/?mibextid=oFDknk.
[21/04, 17:31] B K Sood Chief Editor TCT: https://www.facebook.com/share/v/8bymyysJLaTDNnUU/?mibextid=oFDknk
[21/04, 17:31] B K Sood Chief Editor TCT: https://www.facebook.com/share/v/3N8vfdWFYMYwptvK/?mibextid=oFDknk
[21/04, 17:41] B K Sood Chief Editor TCT: https://www.facebook.com/share/v/CeURcRzJm2fboExa/?mibextid=oFDknk
[21/04, 21:41] B K Sood Chief Editor TCT: https://www.facebook.com/share/v/bA5nh69SGzc7XG76/?mibextid=oFDknk