HimachalMandi /Chamba /KangraMorning newsदेश

*Tricity times morning news bulletin*

मंडी से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि RSS सरसंचालक मोहन भागवत को हस्तक्षेप कर हिमाचल में सनातन धर्म को बचाने की जरूरत है. कंगना को निशाने पर लेते हुए कहा कि जो खान-पान हिंदू की सोच से भी दूर है, BJP ने ऐसी सोच को बढ़ावा देने वाली प्रत्याशी को मंडी से उतारा है.

1 Tct

Tricity times morning news bulletin
21 April 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 21 अप्रैल, 2024 रविवार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष त्रयोदशी तिथि है |चैत्र शुक्ल पक्ष त्रयोदशी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, चैत्र

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh news

1) पालमपुर Tct
प्यार में नाकाम एक सिरफिरे आशिक की करतूत, पूर्व प्रेमिका को तेज धार हथियार से हमला कर बुरी तरह काट डाला! किए एक के बाद एक कुल बारह वार ! आसपास मौजूद लोगों में से एक बहादुर व्यक्ति ने आगे बढ़कर किया काबु ! उसके बाद बाकी लोगों ने मिलकर की आशिक की धुनाई ! लड़की को पहुंचाया अस्पताल जहां से उसे किया गया टांडा रेफर किन्तु हालत नाजुक देखते हुए आगे PGI चंडीगढ़ किया गया रेफर ! नगरोटा बगवां के गांव मस्सल निवासी युवक पुलिस हिरासत में !

2) शाहपुर ( कांगड़ा) तेज रफ्तार लापरवाह वाहन ने स्कूटर को मारी टक्कर! सवार की हुई मौत

पुलिस थाना शाहपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग के पुहाड़ा मोड़ पर एक अज्ञात टेम्पो की टक्कर से स्कूटर सवार की मृत्यु हो गई है जबकि स्कूटर चालक को मामूली चोटें आई हैं। मृतक की पहचान विजय कुमार (44) निवासी नरेड़, डाकघर रिहलु, शाहपुर के रूप में हुई है। बुरी तरह से घायल व्यक्ति की पहचान ऋषि निवासी नरेड़ के रूप में हुई है। इस संदर्भ में पुलिस की ओर से मामला दर्ज कर पुलिस जांच आरम्भ कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देररात पुहाड़ा मोड़ पर ऋषि और विजय गांव के रास्ते से स्कूटर पर आ रहे थे जबकि सड़क पर पहुंचने के बाद रैत की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार टेंपो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना के बाद दोनों को घायल अवस्था में सिविल अस्पताल शाहपुर लाया गया। यहां डॉक्टरों ने विजय कुमार को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि हादसे का शिकार विजय मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-भोषण कर रहा था। थाना प्रभारी शाहपुर सुरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद सौंप दिया है

Tct राष्ट्रीय
🔸अमेरिका ने पाकिस्तान को मिसाइल उपकरण देने पर चीन की तीन और बेलारूस की एक कंपनी पर लगाईं रोक

🔸हुबली हत्याकांडः आरोपी फयाज की मां ने नेहा के परिजनों से मांगी माफी, बेटे के लिए कड़ी सजा की मांग की

🔸इजरायल ने रफा पर फिर किया हवाई हमला, 6 बच्चों समेत 9 लोगों की मौत

🔸”INDIA गठबंधन की सरकार बनते ही खत्म कर देंगे अग्निवीर योजना”, भागलपुर रैली में बोले राहुल गांधी

🔸एलन मस्क का भारत दौरा टला, 21 अप्रैल को भारत आने वाले थे, PM मोदी से होनी थी मुलाकातः सूत्र

🔸दुबई की बाढ़ के बाद दुनिया के सामने खड़ा हुआ नया संकट, मौसम विज्ञानियों ने दी ‘मौसम युद्ध’ छिड़ने की चेतावनी

🔸रूस को अंधेरे में डूबाने की साजिश नाकाम, पुतिन की सेना ने 50 यूक्रेनी ड्रोन को हवा में मार गिराया

🔸मुरादाबाद से बीजेपी कैंडिडेट कुंवर सर्वेश सिंह का निधन, सीट पर कल हुआ था मतदान

🔸समान नागरिक संहिता भाजपा के ‘कोर ईशूज’ में, अमित शाह की कोशिश अपने काडर को एक करने की

🔸वोट दो, पानी लो : डीके शिवकुमार के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज

🔸भारत के आपराधिक न्याय संबंधी कानूनी ढांचे ने नए युग में प्रवेश किया : CJI जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़

🔸दिल्ली में नाबालिग भाई-बहन के शव घर से मिले:मां बेहोश पड़ी थी; पिता की डेड बॉडी रेलवे ट्रैक से बरामद

🔸चुनाव के बाद जम्मू-कश्मीर में 3 बड़े बदलाव की तैयारी:AFSPA हटने के बाद पुलिस संभालेगी राज्य; 30 सितंबर के पहले विधानसभा चुनाव संभव

🔸मणिपुर में 11 बूथों पर दुबारा वोटिंग के आदेश:22 अप्रैल को चुनाव; 19 अप्रैल को राज्य की दोनों सीटों पर 72% मतदान हुआ था

🔸पतंजलि योगपीठ को योग शिविरों में प्रवेश शुल्क लेने पर ‘सेवा कर’ भुगतान करना होगा: सुप्रीम कोर्ट

🔸धनबाद में सड़क हादसा, बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी के बहनोई की मौत, बहन घायल

🔸Arvind Kejriwal: गिरफ्तारी से पहले ही इंसुलिन लेना बंद कर चुके थे केजरीवाल, तिहाड़ जेल प्रशासन ने LG को सौंपी रिपोर्ट

🔹SRH vs DC, IPL 2024: हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 67 रनों से रौंदा, ट्रैविस हेड की शानदार पारी।

Tct chief editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button