UncategorizedBreaking newsHimachal

Pensioners Association:=*भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ ज़िला कांगड़ा की बैठक हुई संपन्न*

भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व कर्मचारी नेता घनश्याम शर्मा पेंशनरों के हक के लिए हमेशा आगे आते रहे हैं

1 Tct

कांगड़ा (नगरोटा)

भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ ज़िला कांगड़ा की बैठक हुई संपन्न

Tct chief editor

आज दिनांक 29 अप्रैल 2024 को भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ जिला कांगडा ईकाई की बैठक नगरोटा बगवां में सन्पन्न हुई जिसमे नगरोटा बगवां के पूर्व विधायक अरुण मेहरा मुख्यातिथि के रूप में और महासंघ के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्याम शर्मा और प्रदेशाध्यक्ष ब्रह्मानंद विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में पेंशनरों की मांगो को लेकर विस्तृत चर्चा हुई जिसमें सरकार के पास कर्मचारियों एव पूर्व कर्मचारियों के देय भत्ते और अन्य भुगतान जो कि समस्त कर्मचारियों को नहीं मिल पाये हैं, भारी रोष व्यक्त किया गया । DA 12% जो प्रदेश में सभी कर्मचारियों को कम मिल रहा है, 2016 से दिसंबर 2021 के मध्य सेवानिवृत्त कर्मचारियों को ग्रेबच्युचटि, कम्युटेशन, तथा संशोधित वेतन भूगतान, चिकित्सा सम्वन्धी रिइम्वरसमेन्ट भुगतान इत्यादि सभी मांगो के लेकर भारी रोष व्यक्त किया गया और निर्णय लिया गया कि आगामी चुनावों में राष्ट्रहित में काम करने वाली सरकार का समर्थन किया जाएगा। बैठक में 80 वर्ष पूर्ण कर चुके सेवानिवृत्त वरिष्ट कर्मचारियों को भी मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमें रसीला राम HRTC, सुरेन्द्र चौधरी शिक्षा विभाग, रघुनाथ शर्मा शिक्षा विभाग RM(HRTC), मेहर चन्द्र HRTC, देव राज HRTC, ओम प्रकाश खोसला शिक्षा विभाग, पी एल मल्होत्रा SDO बिजली बोर्ड, बैठक में सुभाष पठानिया राज्य अतिरिक्त महासचिव, किशोरी लाल कोषाध्यक्ष राज्य, बलराम पुरी मुख्य सलाहकार (हि.प्र.), हिमाद्री सोनी जिला महिला विंग अध्यक्षा, मदन लाल जिला अध्यक्ष, सुधीर पठानिया और तृप्त राज शर्मा महा सचिव, अमर सिंह, स्वर्णा वालिया, शशि वस्सी आर के धीमान, वेद व्यास, एन. डी. चौधरी इत्यादि विभिन्न विभागों के लगभग 300 सेवानिवृत कर्मचारियों ने भाग लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button