Breaking newsHimachalMorning newsताजा खबरेंदेश

Lahul spiti *Tricity times morning news bulletin 29 April 2024*

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि भाजपा ने जिनको टिकट दिया है, उन्होंने 15 करोड़ से अधिक रुपये लिए हैं। अब यही पैसा चुनाव में लगाकर वोट खरीदने का प्रयास करेंगे

    1 Tct

Tricity times morning news bulletin 29 April 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 28 अप्रैल, 2024 रविवार बैशाख माह के कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि है |बैशाख कृष्ण पक्ष चतुर्थी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, चैत्र

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh news

1) बिलासपुर : गांव जुखाला में तेज रफ्तार टिप्पर ने निगम की बस को मारी जोरदार टक्कर ! 3 लोग गम्भीर घायल ! बाकी 13 सवारियों को भी आईं काफी चोटें !

शिमला से जंगलबैरी जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस अपने गन्तव्य की ओर रोजाना की भांति जा रही थी कि जुखाला में घयाह्ला पुल पर एक कार को सामने से आता देख कर बस चालक ने बस को एक तरफ रोक लिया ! इसी बीच एक तेज रफ्तार टिप्पर ने पीछे से आ कर बस को बेहद जोरदार टक्कर मार दी, जिसके चलते निगम की बस रेलिंग तोड़ती हुई पुल से नीचे जा गिरी.! इसके बाद उक्त टिप्पर चालक देखते ही देखते मौके से फरार हो गया ! जिसे पुलिस ने थोड़ी देर बाद धर दबोचा ! बस में सवार यात्रियों में से एक युवक ने बताया कि उक्त टिप्पर चालक पहले भी बस के साथ रेस लगाने जैसे तरीके से अपने वाहन को अनावश्यक भगा रहा था और बार बार मानों लंबे रूट की इस बस को रफ़्तार में पछाड़ने के मनोरंजन का मजा ले रहा था, जिस पर बस में बैठे लोग भी उसकी हरकतों पर हँस रहे थे ! इसी चक्कर में उसने अपने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और बस को टक्कर मारकर पुल से नीचे गिरा दिया !

घायलों की सूची इस प्रकार है

घायलों की सूची
बस चालक रविंद्र सिंह (42) पुत्र त्रिलोक चंद, निवासी गांव और डाकघर भटेड़ तहसील टौणी देवी, हमीरपुर, परिचालक क्रांति पुत्र रामकृष्ण (45) निवासी गांव और डाकघर तनबोल तहसील श्री नयना देवी, बिलासपुर, कश्मीर सिंह (44) पुत्र देवी राम निवासी गांव छत्र डाकघर नरोला तहसील बलद्वाड़ा, मंडी, महेंद्र ठाकुर (49) पुत्र पदम दास निवासी गांव और डाकघर ननखड़ी तहसील रामपुर, शिमला, ऋषभ ठाकुर (18) पुत्र महेंद्र ठाकुर, गांव और डाकघर ननखड़ी, शिमला, रमेश चंद (63) पुत्र रामदित्ता निवासी गांव और डाकघर संपेड़ा डाकघर टिहरा, मंडी, सुमन (46) पत्नी भुबनेग कुमार निवासी गांव डाकघर कज्यांना, भोरंज, हमीरपुर, यशवीर (20) पुत्र बुद्धि राम निवासी गांव सतरेड़ डाकघर धर्मपुर , मंडी, माया (54) पत्नी रतन सिंह, कंवर निवासी गांव सेरी झेली डाकघर कसलोग सोलन, लक्ष्मी देवी (57) पत्नी चतर सिंह, निवासी गांव सेरी झेली डाकघर कसलोग तहसील अर्की ।

उल्लेखनीय है कि जब सरकारें ऐसे लापरवाह वाहन चालकों को सख्त नियमों और जुर्माने की डोर से बांधने का प्रयास करती हैं तो इनकी विभिन्न यूनियन धरने प्रदर्शन पर आमादा हो कर, सड़क मार्गों को बाधित कर के सरकार पर दबाव बनाने लगती हैं ! अभी कुछ माह पहले ही जिला कांगड़ा के देहरा गोपीपुर में एक पियक्कड़ ट्रक चालक ने राह चलती एक कार को ही कुचल डाला था जिसमें एक युवा दंपत्ति की दर्दनाक मौत हो गई थी और उनकी भांजी की दोनों टांगे और पसलियाँ टूट गईं थीं !
दूसरे एक मामले में जिला कांगड़ा के गांव ठंडोल में नशे में बुरी तरह धुत एक ट्रक ड्राइवर ने चार किलोमीटर के दायरे में सड़क किनारे गुजर रही एक महिला को कुचल के मार डाला, उसके बाद थोड़ा आगे जा कर एक स्कूटी पर जा रहीं दो लड़कियों को रौंद दिया, फिर कुछ आगे चलकर एक बाइक सवार को कुचल कर ट्रक को पलटा देने के बाद नशे की शिद्दत से मौके पर ही अचेत हो गया था !
Tricity times अपने सभी पाठकों से इस मसले पर कठोर दण्ड विधान बनाने हेतु मन्थन करने की अपील करता है !

2) हिमाचल प्रदेश स्कुल शिक्षा बोर्ड की कक्षा 12वीं का परिक्षा परिणाम आज जारी होगा

3) भाजपा ने जिन जिन विधायकों को टिकट दिया, उन्होंने हासिल किए 15 – 15 करोड़ रुपये… सुखविंदर सुक्खू

4) शिमला (ठियोग)
ठियोग तहसील के क्यारटू गांव में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो कर सड़क से 150 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो अन्य युवक घायल हुए हैं। घायलों का आईजीएमसी शिमला में इलाज चल रहा है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार गांव क्यारटू से ठियोग के धर्मपुर की तरफ जा रही थी। इस दौरान क्यारटू के पास चालक ने तेज रफ्तार के चलते कार से अपना नियंत्रण खो दिया और कार सीधी खाई में जा गिरी., इस दुखद हादसे में मरने वाले युवकों की पहचान अंकुश 25 पुत्र योगिंद्र सिंह निवासी क्यारटू और अभिषेक 23 पुत्र राजू निवासी धर्मपुर के रूप में हुई है। हादसे में युवक ललित और दिलीप बुरी तरह घायल हो गए हैं।

4) कुल्लू : (ढालपुर) देव गौहरी के शुभ आगमन से पीप्पल जातर मेला हुआ विधिवत रूप से ढालपुर मैदान में शुरू, देव खेल की निभाई गई परंपरा

5) जिला पालमपुर भाजपा का पन्ना प्रमुख सम्मेलन पालमपुर के गांधी ग्राउण्ड में सम्पन्न ! सांसद प्रत्याशी राजीव भारद्वाज, केरल आरएसएस से आए मुख्यातिथी सिद्घार्थन तथा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने किया कार्यकर्ताओं तथा जनमानस को संबोधित ! इस अवसर पर जिला पालमपुर भाजपा के दिग्गज नेता तो गरजे ही साथ ही साथ प्रबुद्ध कार्यकर्ताओं ने भी इस सम्मेलन में बढ़ चढ़कर भाग लिया इस अवसर पर अन्य भाजपा नेता प्रवीन शर्मा (पूर्व विधायक), राजकमल शर्मा, हरिदत शर्मा, सुरिंदर ठाकुर, रागिनी रकवाल, आदि भी उपस्थित रहे ! महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं फूलमाला शर्मा, रचना, कमलेश आदि ने समूहगान भी प्रस्तुत किया ! इस अवसर पर राजीव भारद्वाज ने कहा कि मुझे आप सांसद प्रत्याशी ना मानकर एक साधारण कार्यकर्ता के रूप में स्वीकार करें, मैंने लगभग सात चुनाव लड़वाए हैं और परिश्रम की एक एक सीधी चढ़कर आज आपके सामने पहुंचा हूं !

Tricity times national news

1) पंजाब…. ‘बिचौलिए काम नहीं करते…’, लवली के इस्तीफे पर बोले उदित राज, दीपक बाबरिया का आरोप- अयोग्य लोगों को कर रहे थे प्रमोट

कांग्रेस नेता अरविंदर सिंह लवली ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भेजे गए अपने इस्तीफा पत्र में यह भी कहा, वो खुद को अपाहिज महसूस कर रहे थे क्योंकि दिल्ली के वरिष्ठ नेताओं द्वारा लिए गए सभी निर्णय असंगत और निरर्थकता से भरे हुए थे

2) भारत आने का प्लान टालकर चीन पहुंचे Elon Musk, Tesla को लेकर है बड़ा प्लान

3) ‘धार्मिक आरक्षण पर कांग्रेस की पोल खोल ध्रुवीकरण नहीं…’, PM मोदी की दो टूक

4) ICU में भर्ती BJP MP वी श्रीनिवास प्रसाद का निधन, कर्नाटक से थे सांसद

5) ‘धनंजय सिंह उत्तर भारत का सबसे बड़ा डॉन’, जमानत मिलने पर भड़के सपा विधायक अभय सिंह

6)
LPU के छात्र को IT की दिग्गज कंपनी में 3 करोड़ रुपये का पैकेज मिला

7) ED की सभी ऑफिस पर होगी CISF की तैनाती, आईबी की थ्रेट रिपोर्ट के बाद MHA का बड़ा फैसला

8) केजरीवाल से आज तिहाड़ में मुलाकात करेंगी आतिशी, पत्नी सुनीता की एप्लीकेशन खारिज

9) बिहार-झारखंड में भीषण लू का अलर्ट, पंजाब-हरियाणा में होगी तूफानी बारिश

10) अमेठी: स्मृति ईरानी के साथ रोड शो करेंगे MP के सीएम मोहन यादव

11) लखनऊ लोकसभा सीट से आज नामांकन करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

12) दिल्ली: प्रगति मैदान में हुआ टनल हादसा, पुलिस सब- इंस्पेक्टर की मौत, स्कूटी टकराई डिवाइडर से

13) झारखंड: पूर्व CM हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन आज उपचुनाव के लिए दाखिल करेंगी नामांकन

14) वॉशिंगटन: फिलिस्तीन समर्थक प्रोटेस्ट के बीच 200 से ज्यादा लोग गिरफ्तार

15) PM मोदी आज कर्नाटक के रायचूर में रैली को संबोधित करेंगे

16) PM मोदी को चुनाव लड़ने से अयोग्य ठहराने की याचिका पर दिल्ली HC आज करेगा सुनवाई

17) SC आज ED की गिरफ्तारी के खिलाफ केजरीवाल और हेमंत सोरेन की याचिका पर सुनवाई करेगा

18) अमित शाह के एडिटेड वीडियो मामले में एक्शन, दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR

19) छत्तीसगढ़: यात्रियों से भरी पिकअप-कार की भिड़ंत, कई लोगों की मौत

20) संदेशखाली पर बवाल, ममता-BJP के बीच आरोप-प्रत्यारोप, देखें।

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि भाजपा ने जिनको टिकट दिया है, उन्होंने 15 करोड़ से अधिक रुपये लिए हैं। अब यही पैसा चुनाव में लगाकर वोट खरीदने का प्रयास करेंगे

ठाकुर सुखविंदर सिंह sukkhu मुख्यमंत्री हिमाचल प

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button