Breaking newsHimachalMorning newsदेश

‘Stock market to hit record high on June 4’, claims PM Modi *Tricity times morning news bulletin 24 may 2024*

1 Tct

 

Tricity times morning news bulletin 24 may 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 24 मई, 2024 शुक्रवार ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष प्रतिपदा तिथि है |ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष प्रतिपदा, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, बैशाख |आज है नारद जयंती

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh news

1) गृहमंत्री अमित शाह कल एक बजे धर्मशाला में भरेंगे चुनावी हुंकार ! करेंगे जनसभा को संबोधित ! धर्मशाला पुलिस ग्राउण्ड होगा सभास्थल

2) नाहन (जिला सिरमौर) तथा मंडी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे जनसभाओं को संबोधित !

3) ITBP की 5 बटालियन पहुंचीं हिमाचल प्रदेश.! 18000 पुलिस कर्मचारियों कि भी लगाई गई है ड्यूटी

4) रक्कड़ (कांगड़ा) नाबालिग लड़की संग डरा धमका के दुष्कर्म करने का आरोपी गगरेट में किया गिरफ्तार
लड़की को अचानक पेटदर्द होने पर अस्पताल पहुंचाने पर पाई गई थी तीन माह की गर्भवती !
लड़की से पूछताछ करने पर हुआ मामले का खुलासा ! लड़की के चाचा का दोस्त होने के कारण आता रहता था घर में ! न्यायालय ने तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया आरोपी

5) ऊना : क्षेत्रीय अस्पताल में एक हफ्ते में काम करना शुरू कर देगी लिफ्ट सुविधा

6) कायम कर दी मिसाल, वाह वाह लाजवाब हैं आप अधिकारी जी !
हिमाचल प्रदेश पुलिस के 2012 बैच के पुलिस अधिकारी DSP अमित ठाकुर ने अपनी नन्ही बेटी उर्वी ठाकुर का दाखिला सरकारी स्कूल में करवा कर पेश कर दी एक मिसाल ! यह मिसाल उन सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों तथा सरकारी अध्यापकों के लिए एक करारा तमाचा भी है जो खुद तो करते हैं सरकारी नौकरी किन्तु अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल में पढ़ने भेजते हैं !
अमित ठाकुर ने बताया कि वे स्वयं भी एक सरकारी स्कूल से पढ़कर निकले हैं और अपने बुलन्द हौसले तथा गुरूजनों के आशीर्वाद से इस मुकाम तक पहुंचे हैं ! ट्राईसिटी टाइम्स आपको सैल्यूट करता है !

Tricity times national news

1) गर्मी आउट ऑफ कंट्रोल… पाकिस्तान के मोहनजोदड़ो में 50 पार पारा, उत्तर भारत में भी 48 डिग्री तक तप गया

2) अजीब दास्तान है ये : कानपुर में गोलगप्पे को लेकर चलीं दनादन गोलियां, लाठी-डंडे और पत्थरबाजी भी… सोशल मीडिया में वीडियो भी हुआ वायरल

3) बांग्लादेशी सांसद की हत्या में हनीट्रैप का एंगल, लाश के टुकड़े करने वाले कसाई को CID ने पकड़ा

4) ‘पुणे पोर्श कांड के आरोपी को पुलिस कस्टडी में सर्व किया गया पिज्जा-बर्गर’, सुले ने लगाया आरोप

5) राजस्थान में @48 डिग्री पारा और हीटवेव का जानलेवा सितम, बीते 24 घंटे में 5 लोगों की मौत

6) वैष्णो देवी जा रहे श्रद्धालुओं की मिनी बस के ट्रक उड़ा दिए परखच्चे , एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत

7) उत्तर प्रदेश : बहराइच की E-Rickshaw ड्राइवर ने जीता ब्रिटिश रॉयल अवॉर्ड, बकिंघम पैलेस में किंग चार्ल्स-3 से की मुलाकात

8) महाराष्ट्र : साइबर ठगों ने अफसर बनकर ऐंठे 40 लाख, पीड़ित ने 1930 पर किया कॉल, पुलिस ने अकाउंट फ्रीज कर वापस दिलाए पैसे ! घटना मुम्बई की है

9) बिहार: राबड़ी देवी के बॉडीगार्ड जितेंद्र सिंह को रोहिणी आचार्य के साथ भेजे जाने पर किया गया सस्पेंड

10) अभिनेत्री लैला खान और उनके परिवार की हत्या मामले में मुंबई की कोर्ट आज सुना सकती है फैसला

11) हरियाणा: अंबाला में देर रात ट्रक और बस में टक्कर, 7 लोगों की मौत, 25 घायल

12) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार के आरा में आज संबोधित करेंगे चुनावी जनसभा

13) गुजरात. :
अहमदाबाद की साबरमती जेल में हत्या, कैदी ने ही कैदी को मौत के घाट उतारा

14) पीएम मोदी की आज पंजाब के गुरदासपुर और जालंधर में भी चुनावी रैलीयां

15) ‘चुनाव का बहिष्कार करो’, दिल्ली विश्वविद्यालय क्षेत्र में दीवारों पर अज्ञात ने लिखा, जांच शुरू

16) ज्ञानवापी पर आज वाराणसी कोर्ट में होगी सुनवाई

17) बीआरएस नेता के कविता की जमानत याचिका पर आज सुनवाई

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

‘Stock market to hit record high on June 4’, claims PM Modi

Referring to the day when the votes will be counted for Lok Sabha elections, PM Modi stated, “On June 4, as BJP hits record numbers…the stock market will also hit new record highs.” He further added that the market always reposed confidence in his initiatives, bringing in more domestic investors, leading to the “financialization of savings” over the past decade.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button