*सौरभ वन विहार पालमपुर के पास नयुगल खड्ड में अचानक बाढ़ मॉक ड्रिल*
पालमपुर :
▪️ सौरभ वन विहार पालमपुर के पास नयुगल खड्ड में अचानक बाढ़ की स्थिति
▪️मॉक ड्रिल कंडी रोड मॉक ड्रिल के पास भूस्खलन
▪️ कंडी पालमपुर भूस्खलन की स्थिति
*पालमपुर में आयोजित मॉक ड्रिल में बचाये 70 लोग*
पालमपुर, 14 जून :- पालमपुर उपमंडल में प्राकृतिक आपदा से निपटने और प्रभावित लोगों के राहत एवं पुनर्वास के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
पालमपुर के निकट सौरभ वन विहार क्षेत्र में न्यूगल नदी में आई बाढ़ के चलते फंसे सैलानियों और स्थानीय लोगों को निकालने तथा ग्राम पंचायत कंडी में भारी वर्षा के कारण हुए भूस्खलन की चपेट में आये लोगों को निकालने की स्थिति को आधार मानकर मॉक ड्रिल किया गया।
स्टेजिंग एरिया शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा मैदान से इंसिडेंट कमांडर तहसीलदार पालमपुर साजन बग्गा अगुवाई में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस, होमगार्ड, एसडीआरएफ, राजस्व, अग्निशमन, वन, लोक निर्माण, जलशक्ति, खाद्य आपूर्ति, स्वास्थ्य और सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने भाग लिया।
सौरव वन विहार में करीब 60 सैलानियों और स्थानीय लोगों के बाढ़ में फंसे होने तथा कंडी पंचायत में भूस्खलन के कारण 10 लोगों के फंसे होने की सूचना पर सारी टीमें मशीनरी सहित प्रभावित क्षेत्र के लिए रवाना हुई और सफलता पूर्वक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
▪️ रिपोर्टर Naval Kishore