पालमपुर नगर निगम का कमाल सारा सिस्टम बेहाल
By:-Neelam Sood independent journalist and writer
https://www.facebook.com/100008303832996/posts/3193549930931770/
पालमपुर को दिल्ली बना दिया नालायक अफसरों ने , भ्रष्ट और नकारा नेताओं ने …. 😭 जिस खूबसूरत शहर को निगम का दर्जा दिलवाने के लिए दिन रात संघर्ष किया आज उसी निगम के कर्णधारों ने शहर की हवा में जहर घोल दिया निरंतर कूड़े को जला जला कर … इतना ही नहीं शहर की जीवन रेखा न्यूगल नदी को भी प्रदूषित कर दिया है इन महानुभावों ने ! माना कि जनता भी कसूर वार है जिसने वोट देकर ऐसे लोगों को शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने का जिम्मा सौंपा है जो बड़े नेता के मात्र राजनीतिक मोहरे ही हैं और जिन्हें कुछ आता जाता नहीं , उन्हें पालमपुर की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं परन्तु उनके ऊपर बैठे अफ़सरों को पालमपुर में नियुक्त करवाने वाले वो प्रवासी नेता कहां हैं जो पालमपुर पर नजरें गड़ाए बैठे हैं कि आगामी विधानसभा का टिकट उन्हें ही मिलेगा ????
कचरा जलाने वाले सभी उत्तरदाई लोगों के ऊपर अपराधिक मामले दर्ज होने चाहिए एवं तत्काल प्रभाव से आईमा का कूड़ा संयंत्र बंद होना चाहिए, पीसीबी को उस पर ताला लगा देना चाहिए ! #dckangra #SPKangra #SDM Palampur #DSP Palampur Ashish Butail , Trilok Kapoor Indu Goswami Hemanshu Misra #pollutioncontrol #pollution #PollutionFreeEnvironment #pollutionfree #CMOHimachal #cmhimachal Shanta Kumar
https://www.facebook.com/100008303832996/posts/3193549930931770/