Viral video :Tricity times morning news bulletin 14 September 2025
Case Filed Over AI-Generated Video By Congress On PM Modi, His Mother


Tricity times morning news bulletin 14 September 2025
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 14 सितम्बर, 2025 रविवार आश्विन माह के कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि है |आश्विन कृष्ण पक्ष अष्टमी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, भाद्रपद |आज है रोहिणी व्रत, कालाष्टमी, श्रीमहालक्ष्मी व्रत समाप्त तथा मध्य अष्टमी
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal prdesh headlines
1) अब pgt अध्यापक नहीं पढ़ाएंगे 6 से 10 कक्षा के छात्रों को ! केवल 11 वी और 12 वीं कक्षाओं की पढ़ाने की हेकड़ी नहीं चलेगी ! सरकार द्वारा पारित आदेश कुछ शिक्षा निदेशालय करने जा रहा लागू ! आनाकानी करने वाले pgt पर होगी विभागीय कार्रवाई
2) बिलासपुर… अब जिला बिलासपुर में बादल फटने से कुदरत का कहर
हिमाचल प्रदेश में शनिवार तड़के बादल फटने से कई वाहन मलबे में दब गए और खेत क्षतिग्रस्त हो गए। अधिकारियों के अनुसार इस आपदा में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटना नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के गुटराहन गांव में हुई जहाँ मलबे के साथ बहता पानी कृषि भूमि को बहा ले गया।
3) RPGMC टांडा मेडिकल कालेज हर सप्ताह शुक्रवार और शनिवार को होगी रोबोटिक सर्जरी
TRICITY TIMES NEWS
*1* 51 KM की रेल लाइन से मिजोरम दिल्ली से जुड़ा, बैराबी-सायरंग के बीच 45 सुरंगे, कुतुबमीनार से ऊंचा भारत का दूसरा ब्रिज; PM ने उद्घाटन किया,पीएम मोदी ने 3 ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी; पहली बार आईजोल से जुड़ा रेल मार्ग
*2* पीएम मोदी शनिवार को मिजोरम पहुंचे। खराब मौसम के कारण वह सभास्थल तक नहीं पहुंच सके। उन्होंने ऑनलाइन ही मिजोरम में रेल लाइन का उद्घाटन किया
*3* मणिपुर में हिंसा के 2 साल बाद PM का दौरा, सबसे ज्यादा प्रभावित चुराचांदपुर में रैली; कहा- मणिपुर के जज्बे को सैल्यूट करता हूं
*4* पीएम मोदी ने कहा कि मणिपुर के नाम में ही ‘मणि’ है। ये वो ‘मणि’ है जो भविष्य में पूरे पूर्वोत्तर को जगमगाने वाला है। भारत सरकार मणिपुर को विकास के पथ पर आगे ले जाने के लिए प्रयासरत है
*5* ‘मैं आपके साथ हूं, शांति के रास्ते पर चल अपने सपने पूरे करें’, मणिपुर से पीएम मोदी का संदेश
*6* ‘पूर्वोत्तर की अनदेखी करने वाले आज हाशिए पर हैं’, मिजोरम को रेलवे की सौगात देने के बाद कांग्रेस पर पीएम का हमला
*7* पीएम मोदी के मणिपुर दौरे पर सियासत, कांग्रेस ने बताया दिखावा; देरी पर कहा- ये लोगों का अपमान
*8* दवा निर्माता व चिकित्सा उपकरण उद्योग जीएसटी दर में कटौती का लाभ आम लोगों तक पहुंचाएं, एनपीपीए के निर्देश
*9* पीएम मोदी को लेकर एआई वीडियो पर घिरी कांग्रेस; BJP बोली- ओछी राजनीति पर उतरी कांग्रेस-राजद
*10* दरअसल, बिहार कांग्रेस ने एक एआई से बना वीडियो जारी किया था, जिससे भाजपा भड़क गई। इस वीडियो में दिखाया गया कि पीएम मोदी सपना देख रहे हैं और उनकी मां उन्हें उनकी राजनीति को लेकर डांट रही हैं। भाजपा ने कहा कि यह प्रधानमंत्री की दिवंगत मां, महिलाओं और गरीबों का अपमान है। बता दें कि हीराबेन मोदी का दिसंबर 2022 में 99 साल की उम्र में निधन हो गया था।
*11* एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले देश में सियासी घमासान तेज हो गया है। विपक्ष लगातार सरकार से इस मैच को रद्द कराने की मांग कर रहा है तो भाजपा व सरकार का कहना है कि भारत किसी भी द्विपक्षीय टूर्नामेंट में पाकिस्तान से नहीं खेलेगा, लेकिन बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट में दोनों देशों की भिड़ंत हो सकती है
*12* भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच सैनिकों का अपमान, उद्धव ठाकरे ने किया सड़क पर उतरने का ऐलान,’मैच का बहिष्कार ही असली राष्ट्रभक्ति’, एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान खेल को लेकर उद्धव ठाकरे का ऐलान
*13* क्या कर रहे हैं क्रिकेटर? पहलगाम हमले में मारे गए व्यक्ति की विधवा ने भारत-पाक मैच का किया विरोध
*14* आयकर विभाग ने बताया अब तक 6 करोड़ से अधिक आईटी रिटर्न दाखिल हुए, 15 सितंबर है आखिरी तारीख
*15* नेपाल में 6 महीने में चुनाव कराएंगी सुशीला कार्की, भारतीय राजदूत ने पीएम बनने पर मिलकर बधाई दी; ओली की पार्टी संसद भंग के खिलाफ
*16* एशिया कप में SL vs BAN, बांग्लादेश ने अपना पहला मैच जीता, श्रीलंका के खिलाफ टी-20 रिकॉर्ड खराब
