Breaking newsHimachal

हिमाचल मंत्रिमंडल में फैसला 9वीं से 12 वीं कक्षाओं के लिए 3 फरवरी से खुलेंगे स्कूल 5 day week व्यवस्था भी खत्म

Bksood chief edotor

tct
tct
Bksood chief editor

हिमाचल मंत्रिमंडल में फैसला नवीं से 12 वीं कक्षाओं के लिए 3 फरवरी से खुलेंगे स्कूल 5 day week व्यवस्था भी खत्म

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में सोमवार को राज्य सचिवालय में हुई कैबिनेट बैठक में अहम फैसले लिए । प्रदेश में 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए 3 फरवरी से स्कूल खोल दिए जाएंगे।

ग्रीष्मकालीन स्कूलों में 1 फरवरी मंगलवार से शिक्षकों का स्कूलों में आना अनिवार्य कर दिया गया है। विद्यार्थियों के लिए नियमित कक्षाएं 3 फरवरी से लगेंगी।

कक्षाओं की क्षमता के 50 फीसदी हिसाब से विद्यार्थी बिठाये जाएंगे। शिक्षा उपनिदेशकों के माध्यम से स्कूलों के प्रिंसिपल को आदेश दिए गए हैं कि विद्यार्थियों के स्कूल आने के लिए माइक्रो प्लान तैयार किया जाए। फाइव डे वीक की व्यवस्था भी खत्म हो गई है। अब सप्ताह में 6 दिन सरकारी कार्यालयों में कामकाज होगा। हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू होगा।

 मंत्रिमंडल के चार बड़े फैसले

तीन फरवरी से नौवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थी स्‍कूल आएंगे, इनकी नियमित कक्षाएं लगेंगी। स्टाफ को पहली फरवरी से ही स्‍कूल आना होगा। सरकारी कार्यालयाें में पूरे स्‍टाफ को आना होगा। श‍त प्रतिशत क्षमता के साथ कार्यालय खुलेंगे व पहले की तरह कामकाज चलेगा। शादी व अन्‍य समारोह में 500 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी गई है। इनडोर में ढाई सौ लोग शामिल हो सकेंगे। बजट सत्र फरवरी के आखिरी सप्‍ताह में शुरू होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button