HimachalMandi /Chamba /Kangraताजा खबरें

आंगनबाड़ी केंद्र में जागृति महिला मण्डल मंधेड के द्वारा लगाया गया केम्प* 

1 Tct
GGDSD COLLEGE RAJPUR PALAMPUR

*आंगनबाड़ी केंद्र में जागृति महिला मण्डल मंधेड के द्वारा लगाया गया केम्प*

Tct chief editor

जागरूकता शिविर
आज जागृति महिला मण्डल मंधेड के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र में लगाया गया। जागृति महिला मंडल का ये शिविर गाँव की महिलाओं को स्वच्छता जल जनित रोग के बारे मे अबगत करवाया गया। महिला मण्डल प्रधान निवेदिता परमार ने वातावरण को स्वच्छ बनाने के लिए गीले कचरे ,सूखे कचरे को अलग रखना ,उससे खाद बनाना आदि के बारे मे बताया। बबीता परमार ने जल से उत्पन्न होने बाले रोगों से बरसात मे कैसे रोकथाम करनी है,इसके बारे मे बताया बावड़ी, पुराने जल स्त्रोतों को बचाकर रखना हैं। इनकी सफ़ाई का प्रबंध समय समय पर गाँववासियो के सहयोग से किया जाएगा उपप्रधान रंजना ,सचिव आँजना परमार,वरिष्ठ महिलायें श्रेष्ठा परमार,रक्षापरमार,मीनूपरमार,तरना देवी,सरला ,व अन्य महिलायें उपस्थित रही ।धन्यवाद प्रस्ताव आग़नवाड़ी कार्यकर्ता नेहा और बबीता द्वारा किया गया ।आगे भी ऐसे शिविर द्वारा लोगो को जागरूक किया जाएगा

Nanda jewellers Grand Plaza Palampur

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button