*कुलपति डा वत्स ने किया लंबागांव किसान उत्पादक संगठन का उद्घाटन*
*कुलपति डा वत्स ने किया लंबागांव किसान उत्पादक संगठन का उद्घाटन*
लंबागांव मिल्कफेड फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी, सुआ का आज उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। डा. डी के वत्स, कुलपति, कृषि विश्वविद्यालय, पालमपुर मुख्य अतिथि ने भारत सरकार के कृषक कल्याण एवं कृषि मंत्रालय द्वारा संचालत लंबागाव खंड, जिला कांगड़ा के अंतर्गत किसान उत्पादक कम्पनी का उद्घाटन करते हुए कंपनी के निर्देशकों और सदस्यों को बधाई दी। मुख्य अतिथि ने सदस्य किसानों को कंपनी के दो दो हजार रूपए के शेयर सर्टिफिकेट प्रदान किए। उन्होने कृषि विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों का किसान उत्पादक संगठन के लिए हर प्रकार से मदद देने का आश्वासन दिया। प्रो अशोक सरयाल, पूर्व कुलपति, कंपनी सलाहकार ने उत्पादक संगठन के पंजीकरण से लेकर कुल 119 सदस्यों को जोड़ने तक वर्ष भर किए प्रयासों के बारे मे जानकारी दी। उन्होंने बताया कंपनी ने मई माह में 700 किलो पीली हल्दी का बीज बिजाई के लिए किसानों मे मुफ्त बांटा है। डा. नवीन कुमार, डायरेक्टर, विस्तार शिक्षा, कृषि विश्वविद्यालय, पालमपुर ने किसानों को बरसात के मौसम में चारा की उगाई जाने वाली किस्मों की सीडलिंग मुफ्त में देने का आश्वासन दिया। डा . अशोक पांडा, डायरेक्टर स्टूडेंट वेलफेयर, कृषि विश्वविद्यालय ने किसानों को समूह मे पशु पालन और खेती बाड़ी से आय बढ़ाने पर अनुभव सांझा किए। डा. एम. सामा , डिप्टी डायरेक्टर, पशु पालन विभाग, हिमाचल प्रदेश ने किसानों को संबोधित करते हुए दूध उत्पादन और वितरण पर सरकार द्वारा संचालित परियोजना की जानकारी दी । डा. राज कुमार भारद्वाज, डायरेक्टर आत्मा, कृषि विभाग हिमाचल सरकार ने किसानों को प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने पर सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने पर जोर दिया। मैनेजिंग डायरेक्टर सूबेदार अमी चंद ने स्वागत भाषण एवं धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इस अवसर पर गांव स्तर पर कंपनी के संचालक डायरेक्टरस रंजना देवी, रमेश वालिया, अनिता राणा, वीना देवी, कर्म चंद, सुरिंदर रनौत, अशोक कुमार एवं सुभाष सरयाल उपस्थित रहे।