Breaking newsChandigarhHaryanaHimachalJ & KMohaliPanchkulaPunjabधार्मिक

माता वैष्णो देवी में दुखद हादसा भगदड़ में 12 लोगों की मृत्यु

Renu sharma

Bksood chief editor

जम्मू-कश्मीर के माता वैष्णो देवी मंदिर में देर रात भगदड़ मचने से 12 लोगों की मौत हो गई। 14 लोख जख्मी हुए हैं, जिन्हें स्थानीय नारायना अस्पताल में भर्ती किया गया है। तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा रात 1 से 2 बजे के बीच हुआ।

जान गंवाने वाले दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और जम्मू-कश्मीर से हैं। इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए थे। एक श्रद्धालु ने बताया कि बहुत भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए थे। निकलने के लिए कोई रास्ता ही नहीं था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। मोदी ने ट्वीट करके कहा, ‘माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में लोगों की मौत से अत्यंत दुखी हूं। शोक में डूबे परिवारों के प्रति संवेदना। घायलों को जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’

प्रधानमंत्री ने राज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय से हादसे को लेकर बातचीत की है और हालात पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं, केंद्र सरकार ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button