Breaking newsHimachalMorning newsताजा खबरेंदेश

*Tricity times morning news bulletin 02 August 2024*

 

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 02 August 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 02 अगस्त, 2024 शुक्रवार श्रावण माह के कृष्ण पक्ष त्रयोदशी तिथि है |श्रावण कृष्ण पक्ष त्रयोदशी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, आषाढ़ !
लगभग समस्त राशियों के लिए आज राहु काल का समय 10:55 AM – 12:33 PM है | आज 05:41 AM तक चन्द्रमा मिथुन उसके पश्चात कर्क राशि पर संचार करेगा |

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh news

1) हिमाचल प्रदेश को बरसात ने फिर दिए जख्म ! मचाया कुल्लू, मंडी तथा चंबा जिलों में तांडव
कुल्लू की सब्जियों की मंडी की चार मंजिला इमारत किसी खिलौने की भांति हुई धराशाई !
भुंतर में व्यास तथा पार्वती नदियों के संगम स्थल पर बाढ़ के पानी का नज़ारा जिसने भी देखा उसका दिल दहल गया ! आठ आठ फ़िट ऊंची उठती लहरों को देख हर किसी ने दूर भागने में ही अपनी भलाई समझी

2) रामपुर (शिमला) बादल फटने से भारी तबाही का समाचार है । रामपुर उपमंडल के अंतर्गत सरपारा पंचायत और निरमंड खंड सीमा पर स्थित समेज गांव में 36 लोगों के खड्ड में बह जाने की खबर है । भयंकर बाढ़ ने बचने का मौका भी नहीं दिया। श्रीखंड की चोटी पर बादल फटने से एक छोटी सी खड्ड बड़े दरिया में बदल गई और प्रभावित गांव को मानों सिरे से ही मिटा दिया ! जानी नुकसान के आकलन के अनुसार 22 स्थानीय गांव वासी, चार प्रवासी अन्य राज्यों के भारतीय, सात बिजली प्रोजेक्ट के कर्मचारी लापता बताए गए हैं !

3) जिला कांगड़ा में 39 सड़कें, 200 पेयजल योजनाएं और 1,382 ट्रांसफार्मरों को नुकसान होने का आकलन, अकेले नगरोटा बगवां में ही सिंचाई एंव जन स्वास्थ्य विभाग तथा बिजली बोर्ड लिमिटेड को साढ़े तीन करोड़ रुपये से अधिक के नुकसान का आकलन है !

4) जयसिंहपुर, लम्बागांव विकास खण्ड की मूंगल पंचायत के गांव रोपा में इंडेन गैस सिलेंडरों से लदे एक ट्रक के 200 फीट गहरी खाई में जा गिरने का समाचार मिला है ! प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक जिस जगह से गुजर रहा था वहां ट्रक के भार को झेल नहीं पाने के कारण पहियों के नीचे की नर्म जगह बैठ गई और ट्रक गहरी खाई में जा गिरा ! ऊना निवासी ट्रक चालक के गंभीर रूप से घायल हो जाने का समाचार है !

5) हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में प्रवर्तन निदेशालय ED की दबिश.! चालीस वाहनों के काफिले के साथ ED ने नगरोटा बगवां के काँग्रेस विधायक रघुवीर बाली की कोठी मजदूर कुटिया पर दस्तक दी किन्तु उस समय रघुवीर बाली अपनी परिवार सहित कहीं बाहर थे ! साथ ही साथ ED द्वारा एक अन्य अस्पताल मालिक की संदिग्ध गतिविधियों के कारण वहां भी छापा मारने के समाचार हैं ! जिला कांगड़ा की राजनीति में इस छापेमारी से एकाएक उबाल आ गया है !

6) धर्मशाला : बिजली से चलने वाली बसें बनने लगीं निगम के लिए सिरदर्द ! एक डेढ़ साल चलने के बाद अब आए दिन इन वाहनों में कोई ना कोई फाल्ट आने शुरू हो गए हैं ! निगम के कर्मचारियों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया है कि इनकी चार्जिंग पर तथा रख रखाव पर आने वाला बिजली खर्च डीज़ल बसों के खर्च से थोड़ा अधिक ही बैठ रहा है और कभी कभार तो रास्ते में खड़ी हो जाने पर इन बसों को अन्य वाहन के पीछे बांध कर डिपो में पहुंचाना पड़ रहा है, जिससे निगम के पैसे और समय दोनों का नुकसान हो रहा है !

7) Chamba News: गहरी खाई में गिरी जीप, महिला की मौत, चार घायल

देश

चम्बा

ऊना

कांगड़ा

कुल्लू

धर्मशाला

सब्सक्राइब
Air India
Weather Alert
Delhi Coaching Center Tragedy
GST
Piyush Mishra
MS Dhoni
US
Uttarakhand Disaster
Puja Khedkar
Swapnil Kusale
Hindi News › Himachal Pradesh › Chamba News › Jeep Falls Into Deep Ditch, Woman Dies, Four Injured
Chamba News: गहरी खाई में गिरी जीप, महिला की मौत, चार घायल
Shimla Bureauशिमला ब्यूरो
Updated Thu, 01 Aug 2024 11:59 PM IST
विज्ञापन

Jeep falls into deep ditch, woman dies, four injured
Reactions

Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
ढलोग-कैहल मार्ग पर बासा के पास हुआ सड़क हादसा
विज्ञापन

बनीखेत (चंबा)। ढलोग-कैहल मार्ग पर बासा के निकट एक महिन्द्रा बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर 250 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान रंजना देवी पुत्री कीकर सिंह गांव व डाकघर नंदरूं तहसील व जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। हादसे में सन्नी पुत्र गोरो राम गांव भकोघ डाकघर सिल्लाघराट जिला चंबा, सुनील कुमार पुत्र नरोत्तम गांव लिहाड़ी डाकघर पातका, यशपाल पुत्र नेक चंद गांव कल्हेल डाकघर कल्हेल जिला चंबा और जीवन राम पुत्र कल्याण गांव मनेड़ डाकघर चैतडू जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। इनका इलाज नागरिक अस्पताल डलहौजी में चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बनीखेत के सुंदली में निजी कंपनी की ओर से बीएसएनएल के टावर लगाने का कार्य चला हुआ है। टावर लगाने वाले कर्मचारी अपना काम करके बनीखेत की ओर आ रहे थे। सुंदली मेह्ल के पास पहुंचने पर अचानक उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।
जोरदार धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर लपके तथा एम्बुलेंस पुलिस को सूचित किया !

8) जिला कांगड़ा के धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा का आज जन्मदिन है ! उनके निवास पर तथा फोन पर सुबह से ही बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है ! उल्लेखनीय है कि सुधीर शर्मा ने बीते दिनों अपने आलोचकों तथा विरोधियों को दोबारा नए सिरे से विधानसभा उपचुनाव जीतकर अपने राजनीतिक कद का परिचय दिया था…! Tricity times उन्हें जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता है और उनके सदा स्वस्थ तथा यशस्वी होने की कामना करता है !

 

Tricity times national news

1) केरल : वायनाड लैंडस्लाइड में अब तक 308 मौतें, तबाह हुए गांवों और जंगलों में लाशों का मिलना जारी

वायनाड में लैंडस्लाइड के बाद जारी रेस्क्यू ऑपरेशन का आज चौथा दिन है. 308 लोगों के शव या फिर शव का कोई ना कोई हिस्सा बरामद कर लिया गया है. महज 195 लोगों के ही शव मिले हैं, बाकी 105 लोगों के शरीर का कुछ टुकड़ा आदि ही बरामदगी हो पाई है

2) कल हिल गया था अमेरिकी बाजार, आज भारतीय बाजार में बड़ी गिरावट… बिखरे पांच बड़े शेयर.. निवेशकों के बीच खलबली ! अधिकांश कमाऊ शेयरों पर लगा अप्पर सर्किट

3) बारिश-बाढ़-लैंडस्लाइड… केदारनाथ यात्रा के रास्ते में फंसे श्रद्धालु, 4000 को किया गया रेस्क्यू

4) सेना का अग्निवीर निकला अलवर गैंगरेप कांड का मुख्य आरोपी, उत्तराखंड में पकड़ा गया… सेना की मदद लेकर पुलिस ने धर दबोचा आरोपी
राजस्थान के अलवर में दिया था बलात्कार की घटना को अंजाम

5) जाको राखे साईयां मार सके ना कोइ
छत्तीसगढ़ से बहकर ओडिशा पहुंची महिला, पैरों में बंधी थी जंजीरें, मछुआरों के हाथ से बची जान ! मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को उसके परिजन ज़ंजीर से बांधकर रखते थे क्योंकि वह बिना बताए घर छोड़कर भाग जाती थी.! रात में जब बाढ़ आई तो वह बरामदे से ही बहकर चली गई और दूसरे राज्य पहुंच गई.! उसे अब उसके घर भेजा जाएगा

6) उत्तर प्रदेश में मेडिकल सीट छोड़ने पर नहीं लगेगा 5 लाख का जुर्माना, योगी सरकार ने खत्म किया नियम

7) केदारनाथ.. बड़े-बड़े पत्थर गिरे, सैलाब आया और बह गए 4 दोस्त…पांचवें को खच्चर वाले ने बचाया

8) कोई बात नहीं बच्चे डरो नहीं क्योंकि अब परिणाम भी भुगतना होगा !!!
‘चक्रव्यूह वाले भाषण के बाद ED रेड की हो रही तैयारी’, राहुल गांधी का बड़ा आरोप

9) I know Donald Trump’s type… नस्लीय टिप्पणी पर कमला हैरिस का पलटवार

10) दबंगों ने जिंदा दफनाया, फिर कुत्तों ने मिट्टी खोदकर बचा ली जान… पीड़ित ने बताई अपनी पूरी कहानी खुद की ही जुबानी

आगरा : उत्तर प्रदेश सूत्र
जब पीड़ित को दफना कर दबंग चले गए तो आवारा कुत्तों के एक झुंड ने उस जगह को दोबारा खोद डाला और पीड़ित की बाजू पर काट लिया जिससे पीड़ित को होश आ गई और जोर से चिल्लाने पर उसकी सहायता हेतु बहुत देर बाद कुछ लोग आए और उसे बाहर निकाला

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button