*Tricity times morning news bulletin 03 August 2024*
PM Narendra Modi inaugurates 32nd International Conference of Agricultural Economists
Tricity times morning news bulletin 03 August 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 03 अगस्त, 2024 शनिवार श्रावण माह के कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि है |श्रावण कृष्ण पक्ष चतुर्दशी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, आषाढ़
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh news
1) हिमाचल प्रदेश में लगातार तीसरे दिन भी बरसात की तबाही की खबरें सुर्खियों में छाईं !
2) धर्मशाला :… मैक्लोडगंज में बिना वीजा रह रहे दो विदेशी नागरिकों के खिलाफ भारत में अवैध रूप से रहने का मुकद्दमा दर्ज
मैक्लोडगंज : वैध वीजा अवधि समाप्त होने के बावजूद धर्मशाला में रह रहे दो रूसी नागरिकों के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाते हुए धर्मशाला पुलिस द्वारा मैक्लोडगंज से उन्हें हिरासत में लिया गया है। मैक्लोडगंज पुलिस ने बनता मामला दर्ज करके अपनी आगामी छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रूसी मूल की महिला यूलिया जुलानोवा और पुरुष डेनिस लारेन जो पिछले दो माह से जंगल के समीप हरी बावड़ी में रह रहे थे ! दोनों के पासपोर्ट तक एक्सपायर हो चुके हैं।
महिला यूलिया जुलानोवा की वीजा अवधि तो तीन सितंबर 2015 को ही एक्सपायर हो चुकी थी , जबकि डेनिस लारिन का वीजा 11 जनवरी 2024 को एक्सपायर् हो चुका है। एक्सपायर्ड वीजा के साथ रह रहे दोनों रूसी नागरिकों को मैक्लोडगंज पुलिस ने पकड़कर उनके खिलाफ फार्नर्स एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया है।
दोनों रूसी टूटी फूटी भारतीय राष्ट्रभाषा हिंदी भी बोल लेते हैं! यूलिया जुलानोवा नामक महिला पिछले नौ साल से बिना वीजा के भारत में रह रही थी। मैक्लोडगंज आने से पहले यूलिया गोवा में भी रह चुकी है। अब पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है !!!
हालांकि पुलिस द्वारा प्रथम दृष्टया इन्हें किसी भी भारत विरोधी गतिविधि में लिप्त नहीं पाया गया है !
कार्यवाही पूरी होते ही अनुरोध पर रूसी दूतावास की ओर से इन्हें अस्थाई पारपत्र दिलाया जाएगा, जिसके ऊपर इन्हें भारत से डिपोर्ट कर के वापस इनके देश भेजा जाएगा !
3) हिमाचल प्रदेश में आपदा से लापता लोगों की संख्या पहुंची 52
4) आपदा पीड़ितों की सहायतार्थ केन्द्र सरकार भी आई सामने !
दिया 60.10 करोड़ का सहायता पैकेज
5) आपदा काल में आई एक्शन में सुखू सरकार, प्रभावित परिवारों को मिलेगी 50,000 रुपये की सहायता राशि ! किराये पर मकान लेने के लिए भी दी जाएगी सहायता
6) मंडी जिला : राजवन में बारिश के बीच रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी , बादल फटने की आपदा से 7 लोग हैं लापता, रात्री बारह बजे तक नहीं मिला था कोई शव
7) मुख्यमंत्री सुखु ने दी जेपी नड्डा को नसीहत, कहा झूठ बोलकर प्रदेश की भोली भाली जनता को गुमराह ना करें
8) मंडी जिला बना दूसरा बिहार !
कटींडी पंचायत के बुजुर्ग दुर्गादास आयु 82 वर्ष की दुकान में घुसकर तीन लुटेरों ने जबरन लगभग दस हजार रुपये नकद लूट लिए ! यह वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे अपनी मारुति 800 कार में बैठकर फ़रार हो गए ! दो बदमाशों ने वृद्ध को दबोच लिया तथा बुरी तरह पीटा जबकि तीसरे बदमाश ने उसकी दुकान के गल्ले को खोलकर चार सौ रुपये निकाल लिए ! फिर पूछने लगे क्या यही माल है तेरे पास ? फिर जेबों की तलाशी ले कर उसकी जेब से जबरन 9700 रुपये की राशि निकाल ली और प्रतिरोध करने पर पीट दिया !
घटनास्थल ग्राम रुंध, डाकघर कटींडी… पुलिस चौकी पधर
9) हिमाचल प्रदेश मौसम : रोहतांग, शिंकुला में भारी ओलावृष्टि व वर्षा की चेतावनी , तेज रफ्तार से चल रही है आंधी, क्षेत्र समूचे में ऑरेंज अलर्ट जारी
10) दलाई लामा जन्मदिन : 88 साल के हुए तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा , मैक्लोडगंज के बौद्ध मंदिर में होगी विधिवत लामा विधि द्वारा पूजा-अर्चना; सिक्किम के मुख्यमंत्री भी होंगे पूजा में शामिल
Tricity times दलाई लामा को बधाई देता है और दीर्घायु तथा स्वस्थ रहने की कामना करता है !
11) दूर रहो इस शैतान से…चीन ने कहा
, धर्म की आड़ में अपना काम निकालने वाले इस फर्जी धर्मगुरु से दूर रहे तो बेहतर… धर्मशाला में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल की दलाई लामा से मुलाकात पर भड़का चीन
Tricity times national news
1) इजरायल-ईरान के बीच बढ़ रहा तनाव, मिडिल-ईस्ट में युद्धपोत और लड़ाकू विमान तैनात करेगा अमेरिका
रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन के आदेश के बाद अमेरिका ने यूरोपीय और मध्य पूर्व क्षेत्रों में अतिरिक्त बैलिस्टिक मिसाइल से लैस क्रूजर और विध्वंसक भेज दिए हैं. अमेरिका ने यह कदम ईरान और उसके सहयोगियों के बढ़ते प्रभाव के कारण उठाया है !
2) पद से हटाए गए BSF चीफ, स्पेशल DG पर भी गिरी गाज, गृह मंत्रालय का बहुत बड़ा एक्शन!
3) निर्लज्जता की पराकाष्ठा को लाडली बेटी ने लांघा… ठाणे (महाराष्ट्र) उल्हासनगर की विठ्ठलबाड़ी की घटना !
बेटी ने हिंदू धर्म छोड़ अपनाया इस्लाम, पिता के खाते से निकाले पैसे… पुलिस के पास पहुंची रोती बिलखती मां
4) उत्तर प्रदेश में बनेगा धर्म परिवर्तन सम्बन्धित कानून
लव जिहाद पर उम्रकैद, धर्म परिवर्तन-फंडिंग पर दोगुनी सजा… एंटी-लव जिहाद कानून के सख्त प्रावधान
5) सहारनपुर : अबरार उर्फ अबहार बना अमन दीक्षित
एक डॉक्टर ने नाम बदलकर रचाई शादी, फिर महिला का जबरन कराया धर्म परिवर्तन … विरोध करने पर जबरन बंधक बना के रखा और दोस्तों से कराया कई दिन तक गैंग रेप..
महिला बंगाल निवासी है और सदमे में होने के कारण बेहद बुरी मानसिक हालत में पहुंच गई है !
6) Google को डोनाल्ड ट्रंप ने दी चेतावनी, बोले- फेसबुक CEO जुकरबर्ग ने भी मांग ली है माफी
7) जानलेवा लापरवाही… South Delhi : MCD ने कार्डबोर्ड से ढक कर छोड़ा मैनहोल, पैर रखते ही समा गया 7 वर्षीय बच्चा… एकाएक माता पिता तथा आसपास मौजूद लोगों के हरकत में आने से बाल बाल बचा लिया गया नन्हा मासूम !
8) रांची ( झारखंड)
स्पेशल ब्रांच में तैनात सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या… इलाके में मचा हड़कंप
9) हिमाचल प्रदेश : लाहौल स्पीति में बादल फटने से आया सैलाब, बाढ़ में बही महिला, 53 लोग लापता
Prime Minister Narendra Modi is set to inaugurate the 32nd International Conference of Agricultural Economists (ICAE) at the National Agricultural Science Centre (NASC) Complex in New Delhi today.