*Tricity times evening news bulletin 05 अप्रैल 2022 ट्राई सिटी टाइम्स संध्या समाचार*
Tricity times evening news bulletin

05 अप्रैल 2022
ट्राई सिटी टाइम्स संध्या समाचार
संकलन :नवल किशोर शर्मा
प्रधान संवाददाता tct
* टोक्यो में होगी भारत और जापान के बीच ‘2+2’ वार्ता, राजनाथ सिंह-जयशंकर करेंगे शिरकत
* पाकिस्तान में राजनीतिक संकट के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोईद यूसुफ ने दिया इस्तीफा
* अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार जम्मू- कश्मीर का दौरा करेंगे PM नरेन्द्र मोदी
* आपराधिक प्रक्रिया (पहचान) विधेयक लोकसभा से पास, शाह बोले- आंतरिक सुरक्षा मजबूत करना हमारा मकसद
* आतंकियों ने शोपियां में कश्मीरी पंडित को मारी गोली, अस्पताल में कराया गया भर्ती
* संसद में महंगाई के मुद्दे पर विपक्ष का हंगामा: नहीं चली राज्यसभा, लोकसभा से किया वॉकआउट
* भारत भाव देने को राजी नहीं…अमेरिका भी चिढ़ा, IMF से नहीं मिलेगी फूटी कौड़ी, इमरान ने कैसे पाकिस्तान को फंसा दिया?
* गोरखनाथ मंदिर अटैक: ‘सनसनीखेज दस्तावेज, गंभीर साजिश, आतंकी हमला’
* रूस-यूक्रेन युद्ध का असर… एक दशक में 73% तक बढ़ जाएगा न्यूक्लियर मिसाइल और बम का बाजार
* कोटा में देवा गुर्जर डॉन की हत्या, पुरानी रंजिश में बदमाशों ने उतारा मौत के घाट
* पाकिस्तान : पूर्व चीफ जस्टिस गुलजार अहमद होंगे कार्यवाहक प्रधान मंत्री, इमरान खान ने किया नॉमिनेट
*HDFC BANK में एचडीएफसी का विलय: भारत के कॉर्पोरेट इतिहास के सबसे बड़े सौदों में एक
* एलन मस्क ने खरीदे ट्विटर के 73.5 मिलियन शेयर्स, पहले फ्रीडम ऑफ स्पीच को लेकर की थी आलोचना अब बने स्टेकहोल्डर
* आज संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को संबोधित करेंगे यूक्रेन राष्ट्रपति जेलेंस्की
* 78 साल की महिला ने राहुल गांधी के नाम की जायदाद:कहा, वे सीधे, सच्चे इंसान, उनकी पत्नी के लिए गहने रखे थे, पर उन्होंने तो शादी ही नहीं की
* पहली बार रिजल्ट से पहले MLC चुनाव के संभावित परिणाम:NDA को 15 से 17 और RJD+ को 5-6 सीट मिलने का अनुमान, निर्दलीय भी पीछे नहीं
* हरियाणा मे शादी का फोटोशूट दे गया दर्द:कपल नदी किनारे खींचा रहा था फोटो, दूल्हे का पैर फिसला, मौत, दुल्हन की हालत नाजुक
* वीभत्स मंजर: कीव के करीबी क्षेत्रों से रूसी सैनिकों की वापसी के बाद सड़कों पर मिले सैकड़ों शव,अधिकतर के हाथ बांधकर सिर में मारी गई है गोली
* हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला: निजी स्कूलों में नर्सरी और पहली कक्षा तक की 25 फीसदी सीटें गरीब बच्चों के लिए होंगी आरक्षित
* बड़ी कामयाबी: काला जठेड़ी-लारेंस बिश्नोई गिरोह के पांच शूटर गिरफ्तार, रंगदारी न देने पर व्यवसायी के दोनों पैरों में मारी थीं गोलियां
* हाई कोर्ट ने मांगी रिपोर्ट, तो CBI ने पहुंचाए 65 ट्रंक दस्तावेज, लालू प्रसाद यादव की जमानत पर लटक गई तलवार
* रूस को जी-20 से बाहर करने को भारत पर भी बढ़ेगा दबाव; अगले साल भारत में होनी है बैठक, कई देश कर चुके मांग
