Himachal

*Tricity times evening news ट्राईसिटी टाइम्स रात्री समाचार 18-02-2022*

Tricity times evening news
ट्राईसिटी टाइम्स रात्री समाचार
18-02-2022

Naval kishore Sharma tct

*हिमाचल प्रदेश का समाचार : सीने में दर्द के चलते मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एम्स दिल्ली में हुए भर्ती
* हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर एम्स में दाखिल किए गए हैं। प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया है कि डॉक्टरों की सलाह पर उनका रूटीन चेकअप किया जा रहा है।

दरअसल तिरुपति से लौटते ही दूसरे दिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर फिर दिल्ली रवाना हो गए हैं। स्वास्थ्य खराब होने के चलते सीएम जयराम ठाकुर एम्स में चेकअप के लिए गए हैं। सीएम जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को पीटरहॉफ में होने जा रहे इंडो-बांग्ला देश सम्मेलन में जाना था। इसके बाद उनका हमीरपुर का दौरा प्रस्तावित था, मगर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को अचानक यह दौरा स्वस्थ्य कारणों से रद्द करना पड़ा है।

इससे पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की तबीयत खराब होने पर उन्हें उपचार के लिए गुरुवार देर रात आईजीएमसी लाया गया। बताया जा रहा है कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत के साथ सीने में दर्द की शिकायत हो गई थी। जिसके चलते उन्हें स्पेशल वार्ड के कमरा नंबर 633 में रात दो से तीन बजे तक ऑब्जर्वेशन में रखा गया। हालांकि, तबीयत में सुधार होने के बाद शुक्रवार सुबह उन्हें दोबारा ईको टेस्ट के लिए अस्पताल बुलाया गया।

जहां पर डॉक्टरों की निगरानी में ये टेस्ट किए गए। वहीं, रिपोर्ट सामान्य आने के बाद वे यहां से लौट आए। आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जनक राज ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अस्पताल में रुटीन जांच के लिए आए। उनकी टेस्ट रिपोर्ट सामान्य है।

उधर, मुख्यमंत्री के नई दिल्ली के लिए चेकअप पर जाने की सूचना मिलते ही सोशल मीडिया पर उनके स्वास्थ्य में शीघ्र सुधार होने की कामना वाले संदेश भी खूब वायरल होते रहे। एक दिन पहले गुरुवार को ही सीएम जयराम ठाकुर तिरुपति से पत्नी डॉ. साधना ठाकुर सहित शिमला लौटे। वह तीन दिन से हिमाचल प्रदेश से बाहर ही थे।

* पंजाब चुनाव 2022: जालंधर में केजरीवाल बोले- टीवी सर्वे में 65 सीट दिखा रहे हैं, सरकार तो बन रही है लेकिन हमें 80 चाहिए

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से आम आदमी पार्टी को 80 सीटें जितवाने की अपील की। सेंट्रल हलके में रोड शो के दौरान केजरीवाल ने सबसे पहले श्री गुरु रविदास जी महाराज के जन्म दिवस की सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मैं व भगवंत मान दोनों श्री गुरु रविदास जी महाराज के मंदिर में माथा टेककर उनका आशीर्वाद लेकर आ रहे हैं। दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को जालंधर सेंट्रल, नार्थ व अन्य हलकों में आप के प्रत्याशियों का प्रचार करने पहुंचे थे। केजरीवाल ने जनता से कहा कि 20 तारीख को चुनाव है, क्या सभी लोग तैयार हैं ? केजरीवाल ने कहा कि टीवी सर्वे वाले आप को 60 से 65 सीटें दिला रहे हैं। पंजाब में आप की सरकार तो बन रही है लेकिन अगर आपने भगवंत मान के हाथ मजबूत करने हैं, अगर पंजाब में मजबूत सरकार बनानी है तो कम से कम 80 सीटें जितवाएं। केजरीवाल ने कहा कि इसके लिए मेहनत करनी पड़ेगी क्योंकि मात्र तीन दिन रह गए हैं। सभी पंजाब में अपने रिश्तेदारों, दोस्तों को फोन करो कि वह झाडू पर वोट डालें, ताकि आप की एक मजबूत सरकार पंजाब में बन सके। उन्होंने लोगों से सवाल पूछा कि सभी 20 तारीख को झाडू का बटन दबाने को तैयार हैं ? पंजा तो नहीं दब जाएगा ? तकड़ी का बटन तो नहीं दब जाएगा ? इस दौरान लोग भी केजरीवाल के इन सवालों के जवाब देते रहे। इसके बाद बोले सो निहाल सत श्री अकाल के नारे के साथ केजरीवाल का कारवां आगे बढ गया।

* नोएडा ,जल्द होगा डीजल जनरेटर पर प्रतिबंध, उद्यमियों ने गैस में बदलने के लिए मांगी सब्सिडी

नोएडा, प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए औद्योगिक सेक्टरों में जनरेटर चलाने की समय-सीमा निर्धारित की हुई है। समय-सीमा निर्धारित होने की वजह से उद्यमियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते उद्यमियों ने कोरोना काल की वजह से आर्थिक स्थिति खराब होने का हवाला देते हुए सरकार से डीजल जनरेटर को सीएनजी जनरेटर में बदलने के लिए सब्सिडी की मांग कर रहे है। इसके अलावा उन्होंने सीएनजी के दामों में भी छूट की मांग की है। उद्यमियों का कहना है कि अगर 24 घंटे की बिजली मिलेगी तो हमें जनरेटर चलाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।

* 10 से 1000 किलोवाट तक के जनरेटर लगे हुए

आंकड़ों के मुताबिक पूरे शहर में 16 हजार से अधिक छोटे से लेकर बड़ी औद्योगिक इकाइयां हैं। इन सभी औद्योगिक इकाइयों में 10 से 1000 किलोवाट तक के जनरेटर लगे हुए हैं। जिनसे काफी काफी धुआं निकलता है। ठंड के मौसम में प्रदूषण की मात्रा ज्यादा बढ़ने की वजह से उद्यमियों के डीजल जनरेटर चलाने पर पाबंदियां लगाई जाती हैं। साथ ही कई बार उन्हें डीजे जनरेटर बंद भी करने पड़ते हैं। जिसके कारण आदमियों को काफी अधिक नुकसान होता है।

30 सितंबर से पहले सीएनजी जनरेटर में बदलना होगा

वहीं, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और ग्रैप के नियमों के कारण बढ़ते प्रदूषण के समय उद्यमियों को उद्योग चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस बार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने औद्योगिक इकाइयों से डीजल जनरेटर को 30 सितंबर 2022 से पहले सीएनजी में बदलने के निर्देश दिए हैं। 30 सितंबर के बाद से सभी औद्योगिक इकाइयों में डीजल जनरेटर चलाने पर प्रतिबंध होगा। जिस पर उद्यमियों का कहना है कि 100 किलोवाट के डीजे जनरेटर को सीएनजी जनरेटर में बदलने के लिए 6 से 7 लाख रुपए का खर्चा आता है, जो कि काफी अधिक है। कोरोना काल में उद्यमियों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। ऐसे में जनरेटर को सीएनजी जनरेटर में परिवर्तित करने का खर्चा उठाना संभव नहीं है। जिसके लिए उन्होंने सरकार से डीजल जनरेटर को सीएनजी जनरेटर में बदलने के लिए सब्सिडी की मांग की है।

Bksood chief editor tct

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button