*29 अगस्त को पेंशनर्स पालमपुर मार्च में भाग लेंगे*
29 अगस्त को पेंशनर्स पालमपुर मार्च में भाग लेंगे
पालमपुर 24 अगस्त हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पेंशनर्स सभा की कार्यकारिणी की बैठक आज राजपुर में अध्यक्ष डॉ सुशील कुमार फुल्ल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। समस्त पालमपुर निवासी पेंशनर्स से कहा गया कि वे 29 अगस्त 2024 को प्रगति मैदान से शुरू होने वाले प्रोसेशन में भाग लेने हेतु दोपहर 1:00 बजे पालमपुर में एकत्रित हो जाए। यह रैली हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय टीचर्स यूनियन पालमपुर द्वारा आयोजित किया जा रही है जो विश्वविद्यालय की सिकुड़ती हुई जमीन को बचाने के लिए टूरिज्म विलेज के विरोध में होगी। पहले भी सरकार ने विश्वविद्यालय की भूमि को शामलात जैसा समझ कर कुछ सरकारी संस्थाओं को आवंटित कर दिया है जो अन्यायपूर्ण और निंदनीय पग है ।पेंशनर्स ने स्टेट सचिवालय द्वारा बकाया राशि वसूल करने के लिए समर्थन का भी निर्णय लिया है। सन 2016 से लागू आयोग के परिणाम स्वरुप मिलने वाली राशि कृषि विश्वविद्यालय के पेंशनर्स को नहीं मिल रही है। बैठक में अध्यक्ष डॉक्टर फुल्ल के अतिरिक्त डा सुदर्शना भटेडिया ,ठाकुर चतुर सिंह और श्री मंसाराम उपस्थित रहे।