HimachalMandi /Chamba /KangraMandi/ Palampur/ Dharamshalaताजा खबरें

*”कैप्टन विक्रम बत्रा कॉलेज की जियोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. नीना शर्मा सेवानिवृत्त हुईं”*

1 Tct

कैप्टन विक्रम बत्रा कॉलेज की जियोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. नीना शर्मा सेवानिवृत्त हुईं”

Tct chief editor

शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में आज 31 अगस्त को संस्थान के जियोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ नीना शर्मा लगभग 35 वर्ष तक सेवाएं देने के उपरांत आज सेवानिवृत हो गई। इस अवसर पर संस्थान के सभागार में आयोजित एक समारोह के तहत सेवानिवृत प्रोफेसर को भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम का संचालन करते हुए स्टाफ सचिव डॉ अजय ठाकुर ने सर्वप्रथम डॉ नीना शर्मा का जीवन वृत्त प्रस्तुत करते हुए उनकी शैक्षणिक और अन्य उपलब्धियों को विस्तार दिया। इसके उपरांत डॉ संजय गुप्ता, डॉ सुरेश शर्मा, डॉ अनीता सरोच, डॉ अनुराधा ,डॉ बोविद्र , कार्यालय अधीक्षक मंगल सेन ने संक्षिप्त वक्तव्यों से डॉ नीना शर्मा से संबंधित अपने अनुभवों को बांटा। प्राचार्य डॉ महेंद्रपाल ने भी डॉ नीना की योग्यताओं की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि आपके प्रयासों से एमएससी जियोलॉजी की कक्षाएं प्रारम्भ करवाना कालेज के लिए गौरवान्वित उपलब्धि है।संगीत विभाग के डॉ अमरजीत शर्मा ने सुमधुर गीत गायन किया जबकि डॉ आशु फुल्ल ने स्वरचित कविता पाठ किया और गीत गायन किया। समस्त स्टाफ सदस्यों द्वारा डॉ नीना को सेवानिवृत्ति के उपरांत नई पारी की सफलतम शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दी गई।इसके उपरांत डॉ नीना ने अपने शैक्षणिक जीवन के पलों को स्मरण किया और पारिवारिक सदस्यों तथा समस्त सहयोगियों का सफलतम पारी के लिए तहेदिल से धन्यवाद किया ।

शैक्षणिक जीवन यात्रा को यादगार बनाने हेतु डॉ नीना शर्मा को संस्थान की ओर से शाल और स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर कॉलेज के समस्त कर्मचारी वर्ग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button