*LIC की कल्पना ठाकुर पालमपुर का नाम किया रौशन*
*LIC की कल्पना ठाकुर पालमपुर का नाम किया रौशन*
पालमपुर की बेटी कल्पना ठाकुर ने भारतीय जीवन बीमा निगम शिमला डिवीज़न के वर्ष 2023 बैच के प्रोबेशनरी विकास अधिकारियों में प्रथम स्थान प्राप्त करके पालमपुर का नाम रोशन किया है। विगत वर्ष 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करकमलों से वर्चुअल रोज़गार मेले में 47 अन्य प्रोबेशनरी विकास अधिकारियों के साथ नियुक्ति पत्र प्राप्त करने उपरांत प्रशिक्षण उपरांत भारतीय जीवन बीमा निगम की धर्मशाला शाखा में कल्पना ठाकुर की तैनाती हुई और उसके बाद एक वर्ष में ही 100 अभिकर्ताओं की नियुक्ति करके कल्पना ठाकुर ने 476 पालिसी सहित 1.34 करोड़ करके शिमला मंडल में वर्ष 2023 बैच में नियुक्त प्रोबेशनरी विकास अधिकारियों में न सिर्फ प्रथम स्थान प्राप्त किया बल्कि निर्धारित एक वर्ष से पहले ही 20 मई 2024 को ही न्यूनतम टारगेट कम्पलीट करके रिकॉर्ड बनाया और उनकी इस उपलब्धि पर भारतीय जीवन बीमा निगम के प्रबंध निदेशक सतपाल भानू ने धर्मशाला में आयोजित विकास अधिकारी सम्मेलन में शिमला के मंडल प्रबन्धक निधय गुप्ता व विपणन प्रबन्धक आरडी डाड की उपस्थिति में उन्हें सम्मानित भी किया। कल्पना ठाकुर ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा एबीएम वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ठाकुरद्वारा से की वही विज्ञान स्नातक की डिग्री सीएसके हिमाचल कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर से की। कल्पना ठाकुर के पिता देसराज ठाकुर भी भारतीय जीवन बीमा निगम पालमपुर शाखा में सहायक के पद पर कार्यरत है वही उनका भाई रोहित ठाकुर भी कांगड़ा शाखा में विकास अधिकारी है। कल्पना ठाकुर की इस उपलब्धि पर शिमला के मंडल प्रबन्धक निधय गुप्ता ,विपणन प्रबन्धक आरडी डाड,प्रबन्धक विक्रय अजय गुप्ता,विनोद चौहान व मंडल प्रशिक्षण केंद्र के प्रचार्य राजेश धीमान ने बधाई दी है वही धर्मशाला शाखा के शाखा प्रबन्धक पदम् सिंह,सहायक शाखा प्रबंधक पिंकल कुमार व सुंदर सिंह, पालमपुर शाखा के चीफ मैनेजर पीके चौहान,मैनेजर एडमिन वरिंदर जरेट व वरिष्ठ व्यवसायिक सहयोगी एवम विकास अधिकारी मनोज कुँवर सहित समस्त अधिकारियों व कर्मचारियो ने बधाई दी है