*ED Raids AAP’s Rajya Sabha MP Sanjeev Arora’s House In Punjab: Tricity times morning news bulletin 07 October 2024*
Tricity times morning news bulletin 07 October 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 07 अक्टूबर, 2024 सोमवार आश्विन माह के शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि है |आश्विन शुक्ल पक्ष चतुर्थी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, आश्विन, आज है ललित पंचमी तथा आज है सोमवार व्रत
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर ( घुमारवीं) में एक प्रवासी श्रमिक द्वारा 10 वर्षीय स्थानीय मासूम बच्ची के साथ अश्लील हरकतें करने तथा किसी कोने बताने पर मारकर गोविंद सागर झील में फैंक देने की धमकी देने का मामला आया सामने.! आरोपी मोहम्मद अंसारी को किया गया पुलिस के हवाले !
2) जयराम ठाकुर : पूर्व मुख्यमंत्री तथा नेता प्रतिपक्ष बोले- टॉयलेट टैक्स के बाद अब सरकार लाई है ‘खेल-खिलाड़ी टैक्स योजना’ !
3) देश के विभिन्न हिस्सों में रेलगाडियों पर हो रहे हमलों की कड़ी में एक नाम अब जिला ऊना का भी जुड़ गया है ! ऊना में वंदे भारत ट्रेन पर असामाजिक तत्वों द्वारा किया गया पथराव, बसाल गांव के पास फेंके गए बड़े बड़े पत्थर, दो कोचों के टूटे कांच ! अंदर बैठे यात्री एकाएक हुए इस हमले से बुरी तरह सहमे
4) सामने आया सुखविंदर सुखू सरकार द्वारा लगाए गए टॉयलेट टैक्स का सच ! हिमाचल प्रदेश के एक मीडिया चैनल ने किया सरकार को बेनकाब ! सुबह सुबह लागू किए गए निर्णय को उसी दिन शाम को मुकेश अग्निहोत्री के आदेश के बाद आनन फानन में वापस ले लिया गया ! किन्तु तब तक बहुत देर हो चुकी थी क्योंकि उक्त समाचार पूरे प्रदेश में आग की भांति फैल चुका था, विपक्षी चटखारे ले रहे थे और सरकार की खूब छिछालेदारी हो चुकी थी !
6) इंसानियत आजकल भी है जिन्दा, शाबाश गुड़िया !
ऊना..शहर के बीचोबीच अपने रिक्शा पर फल सब्जियां लादकर ले जा रहे एक वृद्ध चालक को अत्यधिक भार होने के कारण रिक्शा को खींचने में बहुत कठिनाई हो रही थी ! पसीने से लथपथ उक्त वृद्ध की सहायता करने के बजाय हर कोई उसके पास से गुजर जा रहा था कि उसी समय सम्भवतः कालेज की एक छात्रा आगे बढ़कर उक्त रिक्शा को पीछे से धक्का लगाने लगी ! जिसे देखकर मौका पर मौजूद प्रत्येक शख्स द्रवित हो गया ! जब चढ़ाई पार हो चुकी तो उक्त गुमनाम लड़की अपने रास्ते चली गई !
Tricity times
1) पेजर की बैटरी ब्लास्ट से दो हजार पाउंड के बम तक… वो हथियार जो Israel war में हो रहे इस्तेमाल
One Year of War: पिछले साल हमास ने इजरायल पर हमला किया. इसके बाद इजरायल ने अगले तीन हफ्ते तक हर हफ्ते 6000 बम गाजा पर गिराए. इस साल पेजर ब्लास्ट कराकर दुनिया को हैरान कर दिया. इसके अलावा इजरायल ने जो भी हमला कर रहा है वही हमला अरब वर्ल्ड कुछ एक नया जख्म दे दे रहा है
2) न्यायपालिका द्वारा आश्चर्यजनक फैसला…
लालू फैमिली को लैंड फॉर जॉब केस में बड़ी राहत, तेजस्वी, तेजप्रताप और लालू को कोर्ट से मिली जमानत
3) ’15 लाख पुलिसकर्मी तैनात करते क्या?’, चेन्नई एयर शो हादसे पर बोले तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री
4) क्या अमेरिका से नफरत रूस और ईरान को करीब लेकर आई ? ईरान परमाणु बम बनाने के मामले में केवल एक महीना दूर
5) 41000 मौतें, भीषण तबाही… फिर भी नहीं टूटी हमास की डिफेंस लाइन!
6) ‘इजरायल को 70 साल पीछे धकेल दिया…’, 7 अक्टूबर हमले की बरसी पर बोले खामेनेई
7) हिज्बुल्लाह की हथियार सप्लाई काट रहा इजरायल, सीरिया-लेबनान बॉर्डर पर एयरस्ट्राइक
8) आप सांसद संजीव अरोड़ा के घर ईडी की छापेमारी, बीजेपी पर भड़के मनीष सिसोदिया
9) लेबनान की बॉर्डर पर तैनात इजरायली सैनिकों पर मोर्टार से हमला, एक सैनिक की मौत
10) जंग से प्रभावित लेबनान की आबादी के लिए 157 मिलियन डॉलर की आर्थिक मदद देगा अमेरिका
11) UP: रायबरेली में टला रेल हादसा, ट्रैक पर बालू देखकर लोको पायलट ने रोकी ट्रेन