Tricity times brief news bulletin 23 November 2025

Tricity times brief news bulletin 23 November 2025
ट्राई सिटी टाइम्स संक्षिप्त समाचार
आज 23 नवम्बर, 2025 रविवार मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि है |मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष तृतीया, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, मार्गशीर्ष
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) जोहान्सबर्ग में हो रहे जी-20 देशों के शिखर सम्मेलन के मंच से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक बार फिर आतंकवाद के खिलाफ भारत की सशक्त और स्पष्ट आवाज को दुनिया के सामने रखा। इस बार उन्होंने ड्रग तस्करी और आतंकवाद के बीच बढ़ते खतरनाक नेक्सस को निशाना बनाते हुए “जी-20 इनिशिएटिव ऑन काउंटरिंग द ड्रग-टेरर नेक्सस” नाम से एक नया वैश्विक अभियान शुरू करने का प्रस्ताव रखा।
*2* पीएम मोदी ने कहा, “मादक द्रव्यों की तस्करी एक बहुत ही बड़ा मुद्दा है। फेंटेनिल जैसे अत्यंत घातक ड्रग्स आज तेजी से फैल रहे हैं। ये सिर्फ सार्वजनिक स्वास्थ्य की नहीं, बल्कि सामाजिक स्थिरता और वैश्विक सुरक्षा के लिए भी गंभीर चुनौती बन गए हैं। सबसे खतरनाक बात यह है कि ड्रग्स की काली कमाई अब आतंकवाद को फाइनांस करने का सबसे बड़ा जरिया बन चुकी है।”
*3* अमेरिका के बायकॉट के बावजूद G20 घोषणापत्र मंजूर, साउथ अफ्रीकी राष्ट्रपति ने ट्रम्प की मांग नहीं मानी, आज खाली कुर्सी को सौपेंगे मेजबानी
*4* ‘कोई भी मुल्क क्षेत्रीय विस्तार के लिए धमकी या बल का इस्तेमाल ना करे’, G20 की मंच से उठी आवाज
*5* संसद में सरकार लाएगी 10 नए बिल, परमाणु क्षेत्र में निजी कंपनियों के प्रवेश का खुलेगा रास्ता
*6* आर्मी चीफ बोले- ऑपरेशन सिंदूर एक भरोसेमंद ऑर्केस्ट्रा था, हर म्यूजिशियन ने भूमिका निभाई, 22 मिनट में सेना ने 9 आतंकी ठिकाने तबाह किए
*7* भारत के चीफ जस्टिस बीआर गवई आज रिटायर हो रहे हैं। 24 नवंबर को राष्ट्रपति भवन में जस्टिस सूर्यकांत भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे। गवई ने भावुक विदाई के साथ अपने 40 साल के न्यायिक सफर को याद किया।
*8* कर्नाटक सत्ता संघर्ष: ‘हाईकमान जो कहेगा, हम सभी मानेंगे..’, नेतृत्व परिवर्तन पर CM सिद्धारमैया की दो टूक
*9* ‘अगर नाम हटाए जाते, तो लोग सड़कों पर होते…:’ RLM चीफ कुशवाहा ने कांग्रेस के SIR मुद्दे पर उठाए सवाल
*10* अजित पवार बोले- आपके पास वोट हैं, मेरे पास फंड, आप इनकार करेंगे तो मैं भी इनकार करूंगा, शिवसेना (UBT) बोली- ये वोटर्स को धमकी
*11* अजित पवार ने पुणे जिले के बारामती तहसील के मालेगांव में चुनाव प्रचार के दौरान ऐसा बयान दिया, जिस पर तुरंत राजनीति गरमा गई। अजित पवार ने नागरिकों से कहा कि अगर वे उनके दल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी), के सभी 18 उम्मीदवारों को चुनते हैं, तो वे मालेगांव में फंड की कोई कमी नहीं होने देंगे। लेकिन अगर मतदाता उनके उम्मीदवारों को नकारते हैं, तो वे भी नकार देंगे।
*12* ‘मियां एकजुट होकर वोट करते हैं, जबकि हमारे वोट बिखरे हुए हैं’, असम में चुनाव से बोले CM हिमंत बिस्वा सरमा
*13* उदयपुर में रणवीर सिंह के साथ नाचे ट्रम्प के बेटे, उनकी गर्लफ्रेंड ने भी डांस किया; रॉयल वेडिंग में बारातियों ने बांधे राजस्थानी साफे
*14* गुवाहाटी टेस्ट का दूसरा दिन आज, साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट गंवाए, मुथुसामी और वेरिने पारी आगे बढ़ाएंगे; कुलदीप को 3 विकेट
*15* कोलकाता टेस्ट में चोटिल होकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज से बाहर हुए भारतीय कप्तान शुभमन गिल का वनडे सीरीज में खेलना भी मुश्किल है। दोनों टीमों के बीच फिलहाल दूसरा टेस्ट मैच गुवाहाटी में खेला जा रहा है, जिसका गिल हिस्सा नहीं हैं।



