*Tricity times evening news bulletin 07 April 2022*
Tricity times evening news bulletin 07 April 2022
ट्राई सिटी टाइम्स संध्या समाचार
संकलन : नवल किशोर शर्मा
*फिरोजपुर( सूत्र) ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुसी कार, एक परिवार के 10 लोग घायल:सभी लोग सालासर बालाजी में धोक लगाकर लौट रहे थे घर, तीन लोगों की हालत नाजुक
अबोहर निवासी एक ही परिवार के 10 लोग सालासर बालाजी में धोक लगाकर लौट रहे थे.
हनुमानगढ़ जिले में धन्नासर के पास सड़क हादसे में एक ही परिवार के 10 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए रावतसर सीएचसी में भर्ती कराया गया है। लेकिन 3 लोगों की हालत गंभीर होने पर हनुमानगढ़ के जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
पुलिस ने बताया कि कार में सवार होकर पंजाब के अबोहर निवासी एक ही परिवार के 10 लोग सालासर बालाजी में धोक लगाकर लौट रहे थे। इस दौरान धन्नासर के पास मेगा हाइवे पर कार ने सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार सभी लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए रावतसर सीएचसी में भर्ती कराया गया। 2 महिलाओं समेत 3 लोगों की हालत गंभीर होने पर हनुमानगढ़ के जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने बताया कि हादसे में अनिल कुमार (37), लक्ष्मी देवी (32), किरण (36), कृति (7), खुशी (11), राजकुमार (40), गीता (14), साहिल (4), कोमल (11), रूहानी (4 माह) घायल हो गए। सभी लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरु कर दी है।
* यूक्रेन और रूस के संघर्ष के पूरी तरह खिलाफ है भारत, हमने शांति का पक्ष चुना- जयशंकर
नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को यूक्रेन की स्थिति पर लोकसभा में कहा कि भारत संघर्ष के पूरी तरह से खिलाफ है और तत्काल हिंसा समाप्त करने के पक्ष में हैं तथा इस मुद्दे पर उसने कोई पक्ष चुना है तो वह शांति का पक्ष है.
नियम 193 के तहत निचने सदन में यूक्रेन की स्थिति पर चर्चा में हस्तक्षेप करते हुए जयशंकर ने कहा कि भारत का रुख राष्ट्रीय विश्वास एवं मूल्यों, राष्ट्रीय हितों और राष्ट्रीय रणनीति के तहत निर्देशित है. हम संघर्ष के पूरी तरह से खिलाफ हैं. हम मानते हैं कि हिंसा एवं निर्दोष लोगों के जीवन की कीमत पर कोई समाधान नहीं निकल सकता. संवाद और कूटनीति ही एकमात्र उपाय है.
हम तत्काल हिंसा समाप्त करने के पक्ष में:
उन्होंने कहा कि आज की वैश्विक परिस्थितियों में हमारा मानना है कि सभी देशों को संयुक्त राष्ट्र चार्टर और सभी अंतरराष्ट्रीय कानूनों तथा सभी की क्षेत्रीय अखंडता एवं सम्प्रभुता का सम्मान करना चाहिए. यूक्रेन की स्थिति के संदर्भ में विदेश मंत्री ने कहा कि भारत ने अगर कोई पक्ष चुना है, तो वह शांति का पक्ष है. हम तत्काल हिंसा समाप्त करने के पक्ष में हैं. यह रुख संयुक्त राष्ट्र सहित सभी मंचों पर हमने रेखांकित किया है.
* जुएबाजी के कुख्यात अड्डे पर युवक को बंधक बनाकर पीटा
बीकानेर: शहर में जुएबाजी जगत से जुड़ी एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। कोतवाली इलाके के रांगड़ी चौक में जुएबाजी के कुख्यात अड्डे पर युवक को बंधक बनाकर बेरहमी से मारपीट से जुड़ी इस खबर से जुएबाजी जगत में सनसनी सी मची हुई है । करीब दस लाख रूपये के लेन देन को लेकर हुई इस घटना में जुएबाजी के अड्डे पर युवक से मारपीट का वीडियों भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह बात सामने आई है कि बाबू पारीक के इस अड्डे पर बीते सप्ताह नागौर से आये एक जुआरी के साथ भी इसी तरह की घटना हुई थी । पुख्ता खबर है कि बाबू पारीक के इस अड्डे पर बीकानेर समेत आस पास के शहरों कस्बों से नामी जुआरी दाव लगाने आते है। हैरान कर देने वाली बात तो यह है इलाके मे लंबे समय से चल रहे जुएबाजी के इस अड्डे की पुलिस को भनक तक नहीं है।
* राजस्थान के यह आकंड़े हैरान करने वाले हैं
जयपुर
प्रदेश में झूठे केस दर्ज कराने का बढ़ रहा ट्रेंड।
दुष्कर्म से जुड़े प्रकरण सबसे अधिक गलत हो रहे दर्ज।
2021 में प्रदेशभर में दर्ज हुए हैं दुष्कर्म के 5,417 मामले।
इनमें से 2280 मामलों में लग चुकी है एफआर।
डीजीपी के निर्देशों के बाद झूठा मामला दर्ज करवा करवाने वालों पर भी हो रही है कार्यवाई।182/211 आईपीसी के तहत बर्ष 2021 में 199 लोगों पर हुई कार्रवाई।
* दौड़ेंगी गाड़ियां-बनेगी बिजली, आनंद महिंद्रा ने पूछा- गडकरी जी… क्या ये भारत में हो सकता है ?
नई दिल्ली,
अपने ट्वीट्स के लिए प्रसिद्ध उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने 6 अप्रैल 2022 को एक ट्वीट किया. ट्वीट में महिंद्रा ने लिखा कि इस्तांबुल टेक्निकल यूनिवर्सिटी द्वारा सड़कों पर विंड टरबाइन लगाए गए हैं. ये गाड़ियों के आने-जाने से बहने वाली हवा से घूमगते हैं. भारत की यातायात को देखते हुए हम भी पवन ऊर्जा में वैश्विक ताकत बन सकते हैं. गडकरी जी…क्या हम इसे अपनी सड़कों और हाईवे पर लगा सकते हैं?
आनंद महिंद्रा ने एरिक सोलहीम के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए यह सवाल केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से यह सवाल पूछा. एरिक सोलहीम ग्रीन बेल्ट एंड रोड इंस्टीट्यूट के प्रेसीडेंट हैं. उनके ट्वीट के बाद ही महिंद्रा ने ट्वीट किया. असल में यह तकनीक ऐसी है कि इस टरबाइन के अगल-बगल से जितनी भी गाड़ियां गुजरती हैं, उनके गुजरने से हवा का बहाव बनता है, जो इसे तेजी से घुमाता है. इससे बिजली पैदा होती है. इस्तांबुल में यह प्रयोग काफी ज्यादा सफल रहा है. दुनिया में इसकी तारीफ भी हो रही है.
अब आपको बताते हैं इस तकनीक के बारे में. इस विंड टरबाइन का नाम है ENLIL. ये हवा के बहाव से घूमते हैं. ये बहाव गाड़ियों के चलने से पैदा होता है. इसके अलावा इसके ऊपर सोलर पैनल्स भी लगे हैं, जो सौर ऊर्जा से बिजली पैदा करते हैं. यानी एक ही यंत्र की मदद से दो तरीके से बिजली पैदा की जा रही है. इस काम को किया है इस्तांबुल टेक्निकल यूनिवर्सिटी और टेक फर्म डेवेसीटेक (Devecitech) ने.
आपने यह तो महसूस किया ही होगा कि जब आपके बगल से तेजी से कोई गाड़ी जाती है, तो हवा का तेज बहाव आता है. ENLIL के लंबे पंख नुमा टरबाइन इसी हवा का फायदा उठाते हैं. इसके ब्लेड्स के अगल-बगल गाड़ियां चलती रहें तो ये हर घंटे एक किलोवॉट ऊर्जा पैदा करते हैं. अगर सोलर पैनल से पैदा होने वाली बिजली भी जोड़ दी जाए तो एक ENLIL तुर्की के दो मकानों के दिनभर की बिजली खपत पूरी कर सकता है.
ENLIL के विंड टरबाइन्स 20 साल तक कार्य करने के योग्य बनाए गए हैं. इसकी साधारण डिजाइन ही इसकी खासियत है. यह कम क्षेत्रफल में लगने वाला यंत्र है, जो सड़कों के बीच डिवाइडर पर लगाया जा सकता है. या फिर किसी भी तेज हवा वाले इलाके या इमारत के ऊपर. यह कम जगह घेर कर पर्याप्त मात्रा में बिजली पैदा करता है.
ENLIL सिर्फ बिजली ही नहीं पैदा करता. इसके ब्लेड्स घूमते समय आसपास के तापमान, आद्रता, कार्बन फुटप्रिंट और भूकंपीय गतिविधियों का भी रिकॉर्ड रखते हैं. इससे मिलने वाली हर जानकारी स्थानीय प्रशासन और पर्यावरणीय वैज्ञानिकों के लिए काम की है. असल में इसका आइडिया बिजनेसमैन और आंत्रप्रन्योर करेम डेवेसी (Kerem Deveci) के दिमाग में आया था.
कुछ साल पहले जब करेम डेवेसी सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर रहे थे, तभी उन्होंने इसका डिजाइन बनाया था. डेवेसी इस्तांबुल की मेट्रोबस सेवा में आते-जाते थे. उन्होंने देखा कि ये बस सेवा काफी ज्यादा हवा पैदा करती है. हर इमरजेंसी इवेक्यूएशन के फ्लैप्स इन हवाओं की वजह से लगातार लहराते रहते थे. बस उनका लहराना ही ENLIL के पैदा होने की वजह बनी.
करेम डेवेसी ने इस तकनीक का प्रोटोटाइप अपने बेडरूम में बैठकर बनाया. इसके बाद इसे विकसित करने के लिए उन्होंने इस्तांबुल टेक्निकल यूनिवर्सिटी के इंजीनियरों और वैज्ञानिकों की मदद ली. स्थानीय प्रशासन, यूनिवर्सिटी के इंजीनियरों की मदद से टरबाइन बनकर तैयार हुआ. अब यह इस्तांबुल की सड़कों पर बिजली पैदा कर रहा है. इसी की बात आनंद महिंद्रा कर रहे हैं.
ENLIL अभी बेहद शुरु स्टेज का प्रोजेक्ट है. लेकिन इसे क्लाइमेटलॉन्चपैड अर्बन ट्रांजिशन अवॉर्ड और मर्सिडीज-बेंज टर्किश स्टार्टअप अवॉर्ड भी मिल चुका है. वह भी तब जब यह अपने प्रायोगिक स्तर पर था. ऐसा कहा जा रहा है कि कुछ दिनों में यह तकनीक कुछ यूरोपीय देशों में भी उपयोग की जा सकती है.
* सहारा इंडिया के निवेशकों को बड़ी राहत, सरकार ने तीन कंपनियों पर लगाया ये प्रतिबंध
नई दिल्ली 7 अप्रैल।
सहारा इंडिया में जिन निवेशकों ने अपना पैसा निवेश किया है उनके लिए अच्छी खबर है। लंबे समय से इंतजार कर रहे सहारा इंडिया के निवेशकों को हाई कोर्ट ने खुशखबरी दी है। कोर्ट के निर्देश के बाद अब निवेशकों को यह पैसा वापस मिल सकता है। कोर्ट ने सहारा इंडिया की अलग-अलग स्कीमों में जिन लोगों ने निवेश किया है उन्हें जल्द पैसा लौटाने की प्रक्रिया को शुरू करने का निर्देश दिया है। हाई कोर्ट में दायर तमाम याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने यह निर्देश दिया है और इस मामले की अगली सुनवाई 20 अप्रैल को होगी।
कोर्ट के फैसले के बाद सहकारिता मंत्रालय ने निर्देश जारी करके कहा है कि सहारा इंडिया को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, लखनऊ सहारयन यूनिवर्सल मल्टिपर्पस सोसाइटी लिमिटेड, भोपाल और हमारा इंडिया क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, कोलकाता पर लोगों से किसी भी तरह का पैसा जमा कराने पर रोक लगा दी है। सहकारिता मंत्रालय ने 22 मार्च के दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए इन सभी सोसाइटी से जनता से किसी भी तरह का पैसा इकट्ठा कराने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
बता दें कि सहारा समूह ने अक्टूबर 2020 में कहा था कि वह 75 दिनों के भीतर उसकी चार कंपनियों से जुड़े लोगों के पैसे को वापस कर देगी। गौर करने वाली बात है कि 10 लाख से अधिक लोगों ने इन स्कीमों में 3226 करोड़ रुपए जमा किए थे। सहारा ने उस वक्त कहा था कि भुगतान में देरी पिछले आठ साल से कंपनियों पर लगे प्रतिबंध के चलते हुई है।
* दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के दफ्तर में लगी आग
दमकल की मदद से पाया गया आग पर काबू, दमकल अधिकारी ने बताया-“आग बुझा दी गई है, ज़्यादा नुकसान नहीं हुआ”
* नैशनल हाउसिंग बैंक की लॉगिन आईडी डिसेबल, हजारों उपभोक्ताओं के क्लेम दावों पर उठे सवाल*
जयपुर। राष्ट्रीय आवास बैंक की लॉगिन आईडी बुधवार दोपहर बाद डिसेबल कर दी गयी है। इसके उपरांत बैंक अपने उपभोक्ताओं के दावों और सत्यापन का कार्य नहीं कर पा रहे हैं। राष्ट्रीय आवास बैंक ने 31 मार्च तक दावे और शुद्धिकरण के लिए तारीख निर्धारित की थी। इसके उपरांत बैंक ने 7 दिवस की मियाद अवधि को बढ़ा दिया था और 7 अप्रेल तक नये क्लेम पेश करने के लिए तारीख को बढ़ा दिया था। बुधवार को 6 अप्रेल थी और दोपहर बाद अचानक ही सरकार-राष्ट्रीय आवास बैंक ने बैंक की वेबसाइट की लॉगिन आईडी को अक्षम कर दिया। इस कारण बैंकर्स दावों और शुद्धिकरण के लिए बैंक की वेबसाइट पर डाटा अपलोड करने में असक्षम हो गये हैं। इससे सीधे उपभोक्ताओं और बैंक के बीच आपसी विवाद सामने आने की संभावना से वित्तीय जानकार इन्कार नहीं कर रहे हैं।
एक वित्तीय जानकार ने बताया कि 7 अप्रेल अन्तिम तारीख थी तो उपभोक्ताओं के क्लेम और शुद्धिकरण के दावों को पहले ही निपटा लिया जाना चाहिये था। यह भी ध्यान देने योग्य बात होती है कि जब-जब आखरी तारीख होती है उस समय अनेक बार आयकर विभाग का सर्वर भी डाउन हो जाता है क्योंकि उपभोक्ता एकाएक बढ़ जाते हैं।
वहीं एक बैंकर्स ने बताया कि जिनके दावे पूर्व में प्रस्तुत किये जा चुके हैं, उनके लिए आखरी तारीख नहीं है। नये क्लेम के लिए तारीख 7 अप्रेल निर्धारित थी। दूसरी ओर नैशनल हाउसिंग बैंक की लॉगिन आईडी अक्षम हो जाने के उपरांत यह सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या सरकार अब शुद्धिकरण के लिए उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने के लिए नयी तारीख का एलान करेगी?
अगर नयी तारीख का एलान का एलान नहीं होता है तो उपभोक्ताओं के पास अवसर होगा कि वह उपभोक्ता मंच में संबंधित बैंक के खिलाफ दावा कर सकते हैं।
आईसीआईसीआई बैंक के एक उपभोक्ता ने बताया कि उनको बुधवार देर शाम को एक ईमेल के जरिये बैंकर्स की ओर से सूचना दी गयी है कि राष्ट्रीय आवास योजना की आईडी असक्षम हो गयी है। इस कारण वे उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए एनएचबी पर लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं। आगामी स्तर पर निर्णय सरकार ने करना है।
* जयपुर एयरपोर्ट से बड़ी खबर
सेना के हेलीकॉप्टर की एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, सूरतगढ़ से जयपुर कैंट आ रहा था हेलीकॉप्टर, हेलीकॉप्टर के इंजन में तकनीकी खराबी के चलते कराई गई लैंडिंग…जयपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षित तरीके से हुई हेलीकॉप्टर की लैंडिंग , फिलहाल हेलीकॉप्टर से सुरक्षित उतरे सेना के अधिकारी व जवान
* पंजाब कांग्रेस में कलह जारी, प्रदर्शन के दौरान आपस में भिड़े कांग्रेसी
चंडीगढ़ : पंजाब कांग्रेस में आपसी कलह खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा। ऐसा ही एक ताज़ा मामला चंडीगढ़ में देखने को मिला जहां नवजोत सिंह सिद्धू और पंजाब यूथ कांग्रेस के प्रेजीडेंट बरिंदर ढिल्लों के बीच तकरार हो गई। चंडीगढ़ में बढ़ती हुई महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है। इस प्रदर्शन में दौरान नवजोत सिद्धू और बरिंदर ढिल्लों दोनों ही शामिल हैं। इस दौरान ही दोनों में बहस हो गई।
ईमानदारी को लेकर इन दोनों नेताओं में तकरार हुई। जानकारी के अनुसार नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि मैं ईमानदार हूं पर कुछ लोग बेईमान हैं। इस बात पर बरिंदर ढिल्लों भड़क गए और सिद्धू से सवाल किया कि जो भी बेईमान है उसका नाम लिया जाए अगर नाम नहीं ले सकते तो इस मुद्दे पर बात न की जाए। इसके बाद नवजोत सिद्धू अपना भाषण बीच में ही रोक कर चले गए। गौरतलब है कि कांग्रेस में कलह काफी समय से जारी है इसी कलह के चलते पार्टी को विधानसभा चुनाव में भी करारी हार का सामना करना पड़ा था।
* CM भगवंत मान ने 10वीं व 12वीं कक्षा के Students को दी राहत
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा विद्यार्थियों को 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा देने के लिए वसूल की जा रही फीस को बिना परीक्षा लिए ही वसूल कर लिया। 2020-21 के सर्टीफिकेट जारी करने के लिए बोर्ड ने पहले 300 रुपए प्रति विद्यार्थी वसूल किया गया, लेकिन अचानक यह फीस बढ़ा कर 800 रुपए कर दी।
। बच्चों के माता-पिता द्वारा बोर्ड की ओर से बढ़ाई गई फीस का डट कर विरोध किया गया परंतु उस दौरान अधिकतर विद्यार्थियों ने सर्टीफिकेट लेने के लिए 800 रुपए के हिसाब से फीस जमा करवा दी।
सैंकड़ों विद्यार्थी ऐसे थे जिनके माता-पिता आर्थिक पक्ष से कमजोर होने के कारण यह फीस भरने से असमर्थ थे। इस मामले को लेकर जब विरोधी पार्टियों द्वारा शोर मचाना शुरू कर किया तो यह मामला मुख्यमंत्री भगवंत मान के ध्यान में लाया गया, जिन्होंने तुरंत शिक्षा मंत्री मीत हेयर से बातचीत करके विद्यार्थियों के पक्ष में फैसला सुनाते हुए बोर्ड द्वारा की जा रही लूट प्रति कड़ा रुख अपनाते कांग्रेस सरकार समय शुरू हुई 800 रुपए की जगह केवल 100 रुपए फीस जमा करवाने का ऐलान कर दिया। इसको तुरंत प्रभाव से मानते पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने पत्र जारी कर दिया जिससे समूह विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिली है। गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी की सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने की ओर विशेष ध्यान दे रही हैं। इन दो विभागों में हर संभव सुविधा प्रदान की जाए और सुधारों प्रति बड़े कदम उठाने की तैयारियां भी जारी हैं।
* वन नेशन वन राशन कार्ड प्लान: अब पूरे देश में चलेगा आपका राशन कार्ड, कहीं से भी ले सकेंगे राशन
नई दिल्ली। भारत सरकार ने वन नेशन वन राशन कार्ड प्लान की शुरुआत कर दी है, इससे उन लोगों को मदद मिलेगी जो अपने जीवन के लिए एक स्थान से नए स्थान पर प्रवास करते हैं। यह पहल राज्य के स्वामित्व वाली राशन सर्विस को आसान बनाती है और राशन कार्ड होल्डर्स को उनकी सुविधा के मुताबिक सिंगल राशन कार्ड का इस्तेमाल करने में मदद करती है। इस सेवा के लिए सरकारी ऐप एंड्रॉयड यूजर्स के लिए Google Play Store पर उपलब्ध है।
राशन कार्ड होल्डर्स का उपयोग पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम जिसे पीडीएस के रूप में जाना जाता है उसके जरिए अनाज और खाद्य सामग्री पाने के लिए किया जाता है। मगर जब कोई राशन कार्ड होल्डर कई राज्यों की यात्रा करते हैं तो उन्हें पीडीएस लाभ पाने के लिए कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अब मेरा राशन ऐप के जरिए समस्या का समाधान किया जाएगा, जहां लाभार्थियों को देश भर में राशन कार्ड सर्विस मिलेंगी।
राशन कार्ड डाउनलोड करने और उपयोग करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो कीजिए:
सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाएं
सर्च बटन पर क्लिक कीजिए और मेरा राशन ऐप टाइप कीजिए
सेंट्रल एपीडीएस टीम द्वारा अपलोड किए गए इंस्टॉल बटन पर टैप कीजिए
अब ऐप ओपन कीजिए और यहां आपको बताया जाएगा कि यह ऐप काम कैसे करती है।
मेरा राशन ऐप की खासियत
रजिस्ट्रेशन: यूजर्स सबमिट बटन पर क्लिक करके राशन कार्ड नंबर प्रदान करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
अपनी पात्रता को जानें: अपनी पात्रता जानने के लिए दो ऑप्शन दिए गए हैं। राशन कार्ड नंबर या आधार नंबर ऑप्शन का चयन करें।
नजदीकी राशन की दुकानें: यूजर्स फोन पर अपनी लोकेशन को इनेबल करके अपने पास स्थित राशन की दुकानों के बारे में जान सकते हैं।
ओएनओआरसी: यूजर्स एक राष्ट्र एक राशन कार्ड सर्विस वाले राज्यों को भी चेक कर सकते हैं।
मेरी ट्रांजेक्शन: राशन कार्ड नंबर दर्ज करके लाभार्थी ट्रांजेक्शन डिटेल्स भी प्राप्त कर सकते हैं।
पात्रता मानदंड: आधार नंबर या राशन कार्ड नंबर का उपयोग करके कार्ड होल्डर की पात्रता को चेक किया जा सकता है।
आधार सीडिंग: आधार नंबर या राशन कार्ड नंबर प्रदान करने की उसी तरीके से आधार सीडिंग भी की जा सकती है।
सुझाव और प्रतिक्रिया: लाभार्थी अपने मोबाइल नंबर और कार्ड नंबर शेयर करके प्रदान की जाने वाली सर्विस पर रेट और फीडबैक दे सकते हैं।
लॉगिन: लॉगिन वर्तमान राज्य के अधिकारियों द्वारा किया जाता है जहां आप यूजरनेम और पासवर्ड के साथ रह रहे हैं।
एफपीएस फीडबैक: उचित मूल्य के रूप में जानी जाने वाली लाइसेंस प्राप्त दुकान को ऐप पर एफपीएस फीडबैक के जरिए कमेंट के साथ फीडबैक भी दिया जा सकता है।
* पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट से इमरान खान को बड़ा झटका
पाक सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान को लगाई फटकार, ‘अविश्वास की कार्यवाही तक सदन स्थगित नहीं होगा’, ‘इमरान खान संसद भंग करने की सलाह नहीं दे सकते’।
