Morning newsताजा खबरेंदेश

*Tricity times morning news bulletin 23 October 2024*

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय को शीघ्र मिलेगा वॉइस चांसलर

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 23 October 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 23 अक्टूबर, 2024 बुधवार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष सप्तमी तिथि है |कार्तिक कृष्ण पक्ष सप्तमी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, आश्विन

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times news

1) समूचे हिमाचल प्रदेश में सर्दियों के मौसम में भी तपने लगी दोपहरें ! समूचा प्रदेश मौसम चक्र की गड़बड़ की लपेट में

2) अब हिमाचल पथ परिवहन निगम के परिचालकों की कमाई का होगा सिस्टमैटिक ऑडिट

निगम के ऐसे परिचालक जिनके रूट पर लगातार आमदनी कम चल रही है उनकी अब खैर नहीं है। ऐसे परिचालकों को एचआरटीसी ट्रांसफर करेगा और उन रूटों पर ऐसे कंडक्टरों को चलाया जाएगा जिनकी परफॉर्मेंस अच्छी रही है। निगम अपनी आमदनी को बढ़ाने के लिए कई तरह के सुधार के कदम उठा रहा है !

3) जयसिंहपुर : आलमपुर
सगे भाई ने ही कर दिया अपनी बहन को गर्भवती !
दोनों भाई बहन शादीशुदा हैं ! बहन अपने बच्चों सहित किन्हीं मजबूरियों के चलते कुछ वर्षों से अपने मायके में ही रह रही थी जबकि भाई की पत्नी उसे छोड़कर ज्यादातर अपने मायके में रहती थी ! मामला पुलिस के पास पहुंचने पर सामने आया कि उक्त कलियुगी भाई जबरन अपनी बहन के साथ समबन्ध बनाया करता था ! और बेअआसरा बेसहारा होने के कारण वह विवश होकर चुप रही !

4) सरकार यह कैसा व्यवस्था परिवर्तन ?
हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड लिमिटेड ने दिवाली का तोहफा देते हुए 81 आउट सोर्सिंग चालकों की सेवाओं को समाप्त कर दिया है !

5) हिमाचल प्रदेश सरकार के बड़े बड़े दावों की पोल अगले एक वर्ष में पूरी तरह खुल जाएगी ! भाजपा

Tricity times news

1) दिल्ली.. damage control के नाम पर विशुद्ध लीपापोती

दिल्ली में पड़ोसी राज्य नहीं भेज सकेंगे डीजल बसें
दिल्ली में वायु प्रदूषण में बढ़ोतरी,
दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान के दूसरे चरण ग्रैप-2 से जुड़े प्रतिबंध लागू,
दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने लिखा पत्र,
राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्रियों को लिखा पत्र,
‘इन राज्यों से बड़ी संख्या में दिल्ली पहुंचने वाली डीजल बसें भी जिम्मेदार’ !

2) हिमाचल प्रदेश कैबिनेट निर्णय : 2,061 पदों पर वन मित्र भर्ती प्रक्रिया,विभिन्न अन्य विभागों में भरे जाएंगे 184 पद

3) शिमला.. अपने अधिकारों को लेकर
सचिवालय के पास दृष्टिबाधितों ने फिर किया चक्का जाम, हिमाचल प्रदेश पुलिस के दस्ते ने ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें वहां से हटाया

4) उपचुनाव की तैयारी, UP का फीडबैक… संघ प्रमुख और CM योगी के ‘मथुरा मंथन’ में क्या हुई बात?

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मथुरा में संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की है. संघ प्रमुख और यूपी की बंद कमरे में हुई ये मुलाकात करीब 45 मिनट चली.!

5) डिनर टेबल पर पुतिन, मोदी और जिनपिंग… रूस में आज वो मीटिंग, जिस पर सब देशों की पैनी निगाहें

6) प्रचंड रूप लेगा Cyclone, 100 KM से अधिक स्पीड, ओडिशा-बंगाल में हाई अलर्ट

7) लॉरेंस बिश्नोई को मुंबई के नदीम खान ने दी खुली धमकी.! मेरा चैलेंज है अगर हिम्मत है तो मुझे ठोंक.! सलमान खान डर से नहीं अपितु अपनी सामाजिक सीमाओं के चलते लॉरेंस बिश्नोई को कुछ नहीं कह रहा ! उसने आगे कहा है कि जिस समंदर की तू छोटी मछली है हम उसकी शार्क मछली हैं और हमारा गैंग तेरे गैंग से ज्यादा बड़ा है !

8) राहुल गांधी और अखिलेश के बीच गुफ्तगू और बन गई बात… फूलपुर सीट देने को अंततः राजी हुई स्पा ?

9) अजीबोगरीब… ‘मेरे घर रोते हुए पहलवान आईं…’, बजरंग हुए भावुक, बोले- 2 आंदोलन ने बदला जीवन

10) हिज्बुल्लाह को लगा एक और झटका, हसन नसरल्लाह के बाद एक और बड़े नेता का खात्मा

11) ग्रेटर नोएडा: प्रॉपर्टी डीलर को फॉर्च्यूनर में जिंदा जलाकर मार डाला, 2 हिरासत में

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

 

Prime Minister Narendra Modi is set to hold a bilateral meeting with Chinese President Xi Jinping — their first since the 2020 Galwan clash — on the sidelines of the BRICS Summit in Russia’s Kazan on Wednesday.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button