पालमपुर नगर निगम व नगर नियोजन कार्यालयों के अन्तर्गत जनसाधारण को पेश आ रही समस्याओं को लेकर पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने सम्बधित विभागों के मन्त्री श्री सुरेश भारद्वाज जी को दिया ज्ञापन
बीके सूद चीफ एडिटर


पालमपुर नगर निगम व नगर नियोजन कार्यालयों के अन्तर्गत जनसाधारण को पेश आ रही समस्याओं को लेकर पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने सम्बधित विभागों के मन्त्री श्री सुरेश भारद्वाज जी को दिया ज्ञापन ….……………………….
आपका ध्यान इस ओर आकर्षित करते हुए मुझे आपके ध्यानार्थ लाना है अक्सर पालमपुर के लोगों की शिकायत है। कि पालमपुर में नगर निगम कार्यालय व नगर नियोजन कार्यालय लोगों के लिए लगातार मुसीबत बनते जा रहे है । आम आदमी को इन दोनों कार्यालयों से अपने निजी भवनों के नक़्शे पास करवाने में काफ़ी दिक्कतों का सामना कतना पड रहा है l अगर बात नगर निगम की करें तो भवनों के नक़्शे तो निगम कार्यालय में ऑनलाइन जमा होते हैं लेकिन इसमें नगर नियोजन कार्यालय के अधिकारी को भी कुछ काम का ज़िम्मा दिया हुया है और वहाँ से लगातार लोगों को गुमराह किया जाता है । लोगों से दोनों कार्यालयों के चक्कर कटवाए जा रहे हैं और काम भी नहीं हो रहे हैं l लोगों को हर वार नयी 2आपत्तियों को हटाने की नसीहत दी जाती हैं । इस तरह आम आदमी इस प्रकार की प्रक्रिया से बहुत परेशान है l भारद्वाज जी , बात अगर नियोजन विभाग पालमपुर की की जाए तो वहाँ के हालात बदतर हो रहे हैं वहाँ पर कई ऐसे लोग हैं जिनके भवनों के निर्माण के नक़्शे पिछले दो दो सालों से इस कार्यालय में लम्बित पड़े हैं और हर बार नयी आपत्तियाँ भेज कर लोगों के दफतरों के चक्कर कटवाए जा रहे हैं l अत: आपसे सादर अनुरोध है कि इन दोनों कार्यालयों में कामों की पूरी समीक्षा की जाए और यहाँ के अधिकारियों को उचित आदेश जारी करके एक निर्धारित समय सीमा में सभी कामों का आकलन किया जाये जिससे कि पालमपुर का आम जनमानस इन समस्याओं से बाहर आ सके l ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करने से पालमपुर वासी आपके आभारी होंगे ।