*Tricity times morning news bulletin 29 October 2024*
Tricity times morning news bulletin 29 October 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 29 अक्टूबर, 2024 मंगलवार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष द्वादशी तिथि है |कार्तिक कृष्ण पक्ष द्वादशी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, आश्विन |आज है धनतेरस, भौम प्रदोष व्रत तथा प्रदोष व्रत
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh news
1) सलूणी (चंबा)
ट्रेनी शिक्षक को पिछले कल भी स्कूल में घुसने नहीं दिया अभिभावकों ने ! रेग्युलर शिक्षकों की नियुक्ति पर सरकार के ढुलमुल रवैये से नाराज हैं अभिभावक !
2) जोगिंदरनगर (मंडी)
भाजपा की महिला नेत्री के घर में चोरों ने लगाई सेंध ! दस लाख के नुकसान का आकलन
Tricity times news
1) श्रीलंका में पथरीले तत्व और धात्विक सम्मिश्रण की बनी हुई एक बहुत बड़ी तलवार मिली ! तलवार इतनी ज्यादा पुरानी है कि इसमें मौजूद धातुएं पथरीली स्थिति में पहुंच गई हैं.! देखने वाले इसे कुंभकर्ण की तलवार कह रहे हैं ! फ़िलहाल तलवार को कार्बन डेटिंग के लिए भेजे जाने के समाचार आ रहे हैं ! श्रीलंका सरकार ने आनन फानन सोशल मीडिया तथा अन्य मीडिया से उक्त आदमकद तलवार के वीडियो तथा चित्र हटवा दिए हैं !
2) जनगणना में संप्रदाय के कॉलम का क्या मतलब है, जाति और धर्म से कैसे अलग होगा ये? उदाहरण समेत समझिए
अब तक जनगणना में धर्म और वर्ग पूछा जाता रहा है. साथ ही सामान्य, अनुसूचित जाति और जनजाति की गणना होती है, लेकिन इस बार लोगों से यह भी पूछा जा सकता है कि वे किस संप्रदाय के अनुयायी हैं !
3) अभिनव अरोड़ा को मंच से नीचे क्यों उतारा? रामभद्राचार्य ने बताई वजह
4) 1500 नहीं 10 हजार उत्तर कोरियाई सैनिक रूस में, नाटो का नया दावा
5) हास्यास्पद… निकाह में ‘छुहारे वाली जंग’ आखिर शुरू कैसे हुई? संभल में वायरल वीडियो की असली कहानी
6) सलमान खान की जान को खतरा, डरी सोहेल की एक्स-वाइफ, सताई बच्चों की चिंता
7) 5 साल में तिगुनी हो गई एकनाथ शिंदे की नेटवर्थ, संपत्ति का पूरी तरह हुआ खुलासा हुआ…
8) फैंस ने कहा… पाकिस्तान क्रिकेट है या सर्कस… 12 महीने में इतने कप्तान बदले, कोच-सेलेक्टर्स भी हटे
9) M4 Chip के साथ आया पहला Apple iMac, शानदार फीचर से होगा लबालब
10) फेक पुलिस, वारंट और 10 लाख की श्योरिटी… आजतक ने डिजिटल अरेस्ट रैकेट का किया भंडाफोड़
11) ‘कांग्रेस का भगवान ही मालिक’, जीतू की नई टीम पर कांग्रेस के सीनियर नेता का तंज
आप सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएँ। माँ लक्ष्मी और भगवान धन्वंतरि की असीम कृपा से आपके घर-आँगन में सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की बहार आए। आपका घर-परिवार सदा खुशहाल और संपन्न रहे, यही कामना है। ~ मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू
ट्राइसिटी टाइम्स की तरफ से आप सभी को धनतेरस की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं🌹💐🌻♥️🌻