Shimla/Solan/Sirmour
*जगत सिंह नेगी 25 मई को सोलन में*



जगत सिंह नेगी 25 मई को सोलन में
राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी 25 मई, 2023 को सोलन के प्रवास पर आ रहे हैं।
जगत सिंह नेगी 25 मई, 2023 को प्रातः 11.30 बजे सोलन के कोठों स्थित सभागार में स्वर्णिम हिमाचल जन जागरण समिति द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम ‘स्नेह मिलन कार्यक्रम-2023’ में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। वह तदोपरांत जन समस्याएं भी करेंगे।

.0.