शिक्षा पर व्यय हो रहे 8412 करोड़ : विपिन सिंह परमार* *संहूँ विद्यालय में बनेगा नया भवन* *परमार ने नवाजे संहूँ के होनहार*
पालमपुर अनिल सूद
*शिक्षा पर व्यय हो रहे 8412 करोड़ : विपिन सिंह परमार*
*संहूँ विद्यालय में बनेगा नया भवन**परमार ने नवाजे संहूँ के होनहार*
पालमपुर, 22 मई :- प्रदेश में शिक्षा सुविधाओं का व्यापक विस्तार किया है और चालू वित्त वर्ष में शिक्षा क्षेत्र में 8412 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
यह जानकारी विधान सभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संहूँ के वार्षिकोत्सव अवसर पर दी। उन्होंने इस अवसर पर विद्यालय के मेधावियों को पुरस्कृत भी किया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए 6 सूत्रीय कार्य योजना पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 का क्रियान्वयन, आई टी के माध्यम से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, मेधा प्रोत्साहन, समाज एवं अभिभावकों की भागीदारी, पर्यावरण एवं प्रकृति से परिचय तथा रोजगार एवं परामर्श है। उन्होंने कहा कि छात्रों को शिक्षित करने के साथ-साथ कुशल बनाने के लिये भी सरकार प्रयासरत है।
उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में अतिरिक्त भवन निर्माण के लिए प्राक्कलन के अनुसार निर्धारित राशि उपलब्ध करवाने, विद्यालय के मैदान के लिए 10 लाख रुपए देने, विद्यालय में परीक्षा भवन, विद्यालय में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 10 हजार तथा वॉलीबॉल प्रतियोगिता करवाने वाले यूथ क्लब को 20 हजार रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने इलाके की सभी मांगों को चरणबद्ध तरीके से पूरा करने का भी आश्वासन दिया।
इस अवसर पर युथ क्लब द्वारा संहूँ में आयोजित दो दिवसीय वॉली बॉल प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में पहले स्थान पर खैरा तथा दूसरे स्थान पर संहूँ की टीमें रही।
इससे पहले विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव कुमार ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष देश राज शर्मा, ज़िला परिषद सदस्य राजेश धीमान,ग्राम पंचायत संहूं की प्रधान शशि बाला, उपप्रधान संतोष, प्रधान जिंदो देवी, इच्छा देवी, पूर्व प्रधान जगन नाथ, एसएमसी प्रधान तरलोचन कुमार, बूथ अध्यक्ष देश राज, मीरा देवी, प्रकाश मिश्रा, राजिंदर कटोच, अमर सिंह राणा, राजेश कटोच, सुमन, यशपाल, विजय गुलेरिया, विजय शर्मा, रमेश चौधरी, प्रधान जोवन गुलेरिया, तहसीलदार थुरल सहित विद्यालय के अध्यापक, छात्र, अभिभावक और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।