Uncategorized

Saint Paul School Palampur :*सेंट पॉल स्कूल पालमपुर में जूनियर स्र्पोटस में बच्चों ने अदभूत कलात्मक रूप में खेलों को बड़ी धूमधाम से मनाया*

1 Tct

– सेंट पॉल स्कूल पालमपुर में जूनियर स्र्पोटस में बच्चों ने अदभूत कलात्मक रूप में खेलों को बड़ी धूमधाम से मनाया।

Bksood chief editor

– आज 16 नवम्बर 2024 को पालमपुर के ऐतिहासिक विधालय सेंट पॉल में – जूनियर स्पोटर्स को बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया। इस – कार्यक्रम की शुरूआत युवा बच्चों द्वारा मार्च पास करके की गई। इस – अवसर पर युवा बच्चों ने तरह-तरह के नृत्य को करके अभिभावकों व सभा – में आए सभी अतिथियों के मन को मोह लिया। जूनियर स्पोटर्स में मुख्य – अतिथि के रूप में (सब डिविजनल मजिस्ट्रेट) पालमपुर कुमारी नेत्रा मेती ने – शिरकत की। साथ ही उन्होने अपने वक्तव्य में बच्चों को खेल की गतिविधियों के बारे में उसके महत्व को वताया और साथ खखेलों की महता – पर प्रकाश डाला। साथ ही इस अवसर पर सेना के भी प्रमुख अधिकारियों – में ब्रिगेडियर मनीदर सिंह वेन्स और श्रीमति अमिन वेन्स व अन्य – अधिकारियों ने भी इस अवसर पर शिरकत की। इन खेलों में छोटे बच्चों ने – विभिन्न प्रकार की खेलों में अपनी प्रतिभागी कों जताया। इस अवसर पर – कार्यक्रम के समापन समारोह में पालमपुर के तहसीलदार श्रीमान साजन – बग्गा जी ने भी शिरकत की, इस कार्यक्रम को उनकी तरह से भी काफी – सराहा गया। उन्होनें भी खेलों के महत्व को समझाते हुए कहा कि खेल – हमारे जीवन में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। अंत में विधालय के प्रधानाचार्य महोदय् विरेन्द्र पॉल सिंह जी ने अपने वक्तव्य में सभी अतिथियों का व अभिभावकों का धन्यवाद प्रकट किया। साथ उन्होने इस कार्यक्रम व – खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए खेल के महत्व के विषय में वताया। – व भावी उज्जवल भविष्य की कामना की।

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button