*पंजाब की 4 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे आम आदमी पार्टी के हक में*
पंजाब की 4 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे आम आदमी पार्टी के हक में 75% रहे हैं। इनमें से चब्बेवाल, डेरा बाबा नानक, गिद्दड़बाहा सीट पर आप और बरनाला से कांग्रेस ने जीत हासिल की है।
गिद्दड़बाहा से हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लो (आप) ने 71,198 वोट हासिल किए और 21,000 वोटों से जीत हासिल की। कांग्रेस सांसद राजा वडिंग की पत्नी अमृता वडिंग को 49,397 वोट मिले, जबकि बीजेपी से मनप्रीत बादल हार गए। मनप्रीत बादल को महज 12,174 वोट मिले, जिससे उनकी जमानत जब्त हो गई।
चब्बेवाल से डॉ. इशांक कुमार चब्बेवाल (आप) ने 28,000 वोटों से जीत हासिल की। कांग्रेस के रजणीत कुमार और भाजपा के सोहन सिंह ठंडल हार गए।
डेरा बाबा नानक से गुरदीप सिंह रंधावा (आप) ने 59,104 वोट हासिल किए और 5,699 वोटों से जीत हासिल की। कांग्रेस से जतिंदर कौर रंधावा को 53,405 वोट मिले, जबकि बीजेपी के रविकरण सिंह काहलों हार गए।
बरनाला में कुलदीप सिंह काला ढिल्लों (कांग्रेस) ने 28,254 वोट हासिल किए और जीत हासिल की। आप से हरिंदर सिंह धालीवाल हार गए। बीजेपी से केवल सिंह ढिल्लो भी हार गए।