HimachalMorning newsदेश

#HPTDC :Tricity times morning news bulletin 01 may 2025

#HPTDC has achieved an annual turnover of Rs 107 crore under the present state govt, up from Rs 78 crore during the previous BJP govt,

Tct

Tricity times morning news bulletin 01 may 2025

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 01 मई, 2025 गुरुवार बैशाख माह के शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि है |बैशाख शुक्ल पक्ष चतुर्थी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, बैशाख |आज है वरद चतुर्थी |

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) धरने में शामिल होने वाले प्राइमरी टीचर्स की बनने लगी लिस्ट… बिना छुट्टी लिए धरने पर जाने वाले शिक्षकों का कटेगा वेतन और होगी विभागीय कार्यवाही

2) हिमकेयर योजना : एम्स, पीजीआई और मेडिकल कॉलेजों में सप्लायरों कीं लगभग 169 करोड़ रुपये फंसे , प्रदेश सरकार द्वारा भुगतान नहीं कर पाने के कारण स्टॉकिस्ट तथा supply करने वाले मझोले व्यापारी अब और सामान देने के लिए कर रहे हैं अब आनाकानी ! सूत्रों से जुटाई गई जानकारी के अनुसार
हिमाचल प्रदेश सरकार ने रोगियों के इलाज के मद में पीजीआई को 11 करोड़, एम्स बिलासपुर को 22 करोड़, आईजीएमसी शिमला को 74 करोड़ से थोड़ा सा कम और rpgmc टांडा मेडिकल कॉलेज को 45 करोड़ रुपये देने हैं।

3) जिला कांगड़ा के 5 नगरों के तेरह परीक्षा केंद्रों पर होगी नीट की प्रतियोगी परीक्षा, कुल मिला कर 4176 प्रतियोगी अपना भाग्य नीट २०२५ परीक्षा में आजमाएंगे.!
क्रमशः धर्मशाला, नगरोटा बगवां, देहरा, शाहपुर और पालमपुर में परीक्षा इसके लिए केंद्र बनाए गए हैं। इनमें राजकीय काॅलेज धर्मशाला के आर्ट्स ब्लॉक में 480, धर्मशाला काॅलेज के ओल्ड ब्लॉक में 480, राजकीय काॅलेज नगरोटा बगवां सेंटर-1 432 और सेंटर-2 में 432, पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय नालटी 288 (देहरा), पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय भनाला (शाहपुर) 240, राजीव गांधी राजकीय इंजीनियरिंग काॅलेज नगरोटा बगवां 288, पीएमश्री राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल धर्मशाला 288, राजकीय बॉय स्कूल धर्मशाला 240, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल शाहपुर 240, पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय पालमपुर 288, हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्याल पालमपुर 288 और राजकीय काॅलेज ऑफ टीचर एजुकेशन धर्मशाला 192 विद्यार्थी परीक्षा देंगे.! Tricity times सभी प्रतियोगियों को शुभकामनाएं देता है !

4) पहलगाम हमला… अनुराग ठाकुर बोले दुश्मन की भाषा बोल रही है कॉंग्रेस

5) ऊना के टाहलिवाल में हथियारबन्द युवकों द्वारा एक निहत्थे युवक पर जानलेवा हमला… तेज धार तलवार से काट डाली एक उँगली और बुरी तरह घायल कर डाला एक हाथ तथा कन्धा !
ऊना शहर के साथ लगते औद्योगिक गांव टाहलीवाल में सोमवार रात गम्भीर वारदात का प्रकरण सामने आया है। मात्र 32 सेकेंड का खौफनाक वीडियो मानों रौंगटे खड़े कर देने वाला है ! जिसमें एक युवक के हाथ की एक अंगुली कट गई है और युवक लहूलुहान हालत में सडक़ के बीच पड़ा तड़प रहा है। हमले को अंजाम देने वाले चार से पांच युवक फरार हो गए हैं। जिला ऊना पुलिस ने अन्वेषण करते हुए हमलावर युवकों की पहचान कर ली है, जिनकी तलाश के लिए विभिन्न स्थानों पर छापामारी अंजाम दी गई है। घायल युवक को गंभीर हालत में चंडीगढ़ पीजीआई रैफर कर दिया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।

घायल युवक की पहचान लखविंदर निवासी गांव पंजुआणा के रूप में हुई है। हमले का कारण सभी युवकों के बीच की पुरानी रंजिश बताया जा रहा है। सूत्रो से प्राप्त जानकारी मुताबिक जब लखविंदर शादी समारोह से लौट रहा था तो टाहलीवाल में घात लगाए बैठे चार से पांच लड़कों ने उस पर अचानक तेजधार हथियारों से हमला कर दिया मात्र 40 सेकेण्ड में उसे लहुलुहान कर डाला । आरक्षी अधीक्षक ऊना पुलिस राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की गहन छानबीन में जुटी हुई है तथा कानून हाथ में लेने वाले ये असामाजिक तत्व शीघ्र सलाखों के पीछे जाएंगे !

6) सभी टैक्सी बसों आदि में लगाए जाएंगे डस्टबीन… RTO करेंगे चेक और करेंगे जुर्माना

7) शिमला से धर्मशाला स्थानांतरित किया जाएगा वाइल्ड लाइफ विंग तथा hptdc (पर्यटन) मुख्यालय… हिमाचल प्रदेश सरकार सूत्र

8) धर्मशाला… बड़ोई मेला में मुसलमानों को दुकानें देने के लिए मेला कमेटी का स्पष्ट इन्कार… कहा हम नहीं देंगे दुकान

Tricity times news

Breaking… मोदी सरकार का बड़ा फैसला !जाति जनगणना कराएगी मोदी सरकार, मोदी सरकार ने बड़ा एलान किया है, जाति जनगणना कराएगी मोदी सरकार, जनगणना के साथ ही जाति जनगणना होगी।

1) पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच पीएम मोदी का रूस दौरा रद्द, 9 मई को विक्ट्री डे परेड में मॉस्को नहीं जाएंगे

2) घातक पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर सुरक्षा पर कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक बुलाई। इसके बाद राजनीतिक मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीपीए), आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीईए) की बैठक हुई। एक पूर्ण कैबिनेट की बैठक भी होगी, जिसकी विस्तृत जानकारी दोपहर 4 बजे के बाद दी जाएगी।

3) प्रधानमंत्री मोदी के आवास पर एक अहम बैठक हुई। इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई लोग शामिल

4) पाकिस्तान से तनाव के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड का पुनर्गठन, रॉ के पूर्व चीफ आलोक जोशी को कमान

5) आज का एक्सप्लेनर, जंग में सिर्फ 7 दिन टिकेगा पाकिस्तान, टैंकों में डीजल तक नहीं; भारतीय सेना 3 गुना ताकतवर, 88% गोला-बारूद घर का बना

*6* पाकिस्तान ने इंटरनेशनल बॉर्डर पर चौकियां खाली कीं, पाकिस्तानी झंडे हटाए; केंद्र ने पूर्व रॉ चीफ को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड का चेयरमैन बनाया

*7* लोकसभा चुनाव बाद पहली बार अमेठी पहुंचे राहुल, भाजपा का प्रदर्शन, पुलिस से धक्का-मुक्की; पोस्टर लगे-आतंक का साथी

*8* ‘PM गायब’ पोस्टर विवाद- कांग्रेस ने नेताओं को गाइडलाइन दी, कहा- पहलगाम हमले पर केवल अधिकृत नेता ही बयान दें; अनुशासनहीनता पर कार्रवाई होगी

*9* मुंबई पुलिस की कमान संभालेंगे बिहार के देवेन भारती, पुलिस कमिश्नर बने, कसाब को फांसी दिलवाने में अहम रोल; CM फडणवीस के करीबी

*10* मणिपुर में शांति लाने के लिए ‘लोकप्रिय सरकार’ बनाने की अपील, 21 विधायकों ने अमित शाह को लिखा पत्र

*11* कोलकाता के होटल में आग लगी, 15 की मौत, 22 लोगों को बचाया, छत-खिड़की से कूदते नजर आए लोग; SIT जांच करेगी

*12* विशाखापट्टनम में बारिश से नरसिंह स्वामी मंदिर की दीवार गिरी, 20 फीट लंबी दीवार गिरने से 7 श्रद्धालुओं की मौत, 4 घायल; जांच के आदेश

*13* बांग्लादेश में हिंदू संत चिन्मय दास को बड़ी राहत, राजद्रोह के मामले में मिली जमानत

*14* चेन्नई-पंजाब भिड़ंत, चेपॉक में PBKS का पलड़ा भारी, पंजाब ने इस सीजन पहली भिड़ंत में दी थी मात, हेड टु हेड में CSK आगे

*15* 5 राज्यों में हीटवेव, जैसलमेर में पारा 46.5 डिग्री, पहलगाम में गर्मी का 46 साल का रिकॉर्ड टूटा, 5 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

*16* भारत के अमीरों की दौलत में बंपर बढ़ोतरी, 100 बिलियन डॉलर क्लब में मुकेश अंबानी का धमाकेदार कमबैक, अडानी की नेट वर्थ में बड़ा उछाल

*17* सेंसेक्स 46 अंक गिरकर 80,242 पर बंद, निफ्टी में भी 2 अंक की गिरावट रही, फाइनेंशियल ठग के नाम से मश्हूर बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस के शेयर 5% टूटे

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button