जनमंच:- *पालमपुर घुग्घर नगरी रोड पर कालीबाड़ी मंदिर से आगे बनाई जा रही रोड साइड ड्रेन पर लोग नाराज*
पालमपुर घुग्घर नगरी रोड पर कालीबाड़ी मंदिर से आगे बनाई जा रही रोड साइड ड्रेन पर लोग नाराज ।
इस ड्रेन पर लोगों का कहना है कि इस रोड पर इस जगह पर ट्रेन बनाना जरूरी था लेकिन ड्रेन V शेप की बनानी चाहिए थी ।इस तरह की U शेप ड्रेन बनाने से एक तो रोड तंग हो गया है तथा ऊपर से यह ड्रेन इतनी गहरी है कि सरेआम दुर्घटनाओं को न्योता दे रही है। इतनी गहरी ड्रेन बनाने की यहां पर क्या आवश्यकता थी यह तो विभाग ही सही उत्तर दे सकता है ।यहां पर जो U शेप ड्रेन बनाई गई है उसकी जगह अगर V शेप ड्रेन बनाई जाती तो ना तो दुकानदारों के रास्ते रुकते और ना ही दुर्घटनाओं की कोई संभावना रहती परंतु उसमें खर्चा आवश्यक कम होता जो शायद विभाग को मंजूर नहीं था कि कम खर्चे में सरकार का कोई कार्य हो जाए।
यहां पर यह ड्रेन बनाई जा रही है वह घनी आबादी वाला एरिया है तथा यहां पर लोग सुबह शाम शहर के लिए भी निकालते हैं। अगर किसी तेज गति से जा रहे वाहन से कोई सैर करने वाला व्यक्ति खुद को बचाने की कोशिश करेगा तो वैसे सीधा ड्रेन में गिरेगा और ड्रेन इतनी गहरी है कि उसकी टांग के एक दो टुकड़े नहीं बल्कि चार टुकड़े होना अवश्यम्भावी है। एक स्थानीय सीनियर सिटीजन ने बताया कि अगर सर करते वक्त या बरसात के मौसम में किसी वाहन से बचने के चक्कर में उनका पैर थोड़ा सा भी फिसला तो गहरी नाली में गिर कर उनकी टांग के 4 टुकड़े हो सकते हैं ब्रेन हेमरेज हो सकती है , और वह स्थाई रूप से विकलांग बन सकते हैं।
लगभग दो फीट गहरी U शेप ड्रेन
U शेप की ट्रेन से दुर्घटना की संभावना ज्यादा बनी रहती है और रोड की चौड़ाई भी कम हो जाती है।
पालमपुर बिंद्राबन फरेड रोड पर अभी PWD विभाग ने ड्रेन बनाई है जो V शेप की बनाई गई है वहां पर ना तो दुर्घटनाओं की कोई संभावना है और ना ही रोड की चौड़ाई कम हुई है ।
एक रिटायर्ड एक्सपर्ट इंजीनियर ने बताया कि V शेप ड्रेन मेंटिनेस कॉस्ट और सुविधा अनुसार ज्यादा अच्छी होती हैं बनिस्पत U शेप्ड ड्रेन के। उन्होंने बताया कि V शेप ड्रेन की कीमत लगभग 30% कम रहती है।
अगर इसी तरह की बुद्धिमत्ता इस बाजार वाले रोड में विभाग दिखता तो शायद लोगों को सुविधा होती है लेकिन कहते हैं सरकारी कार्य में अगर लोगों को सुविधा मिले तो वह कैसा सरकारी कार्य ?लोग अगर परेशान रहेंगे तभी तो सरकार को याद करेंगे?
स्थानीय लोगों ने इस विषय में कुछ और भी गॉसिप्स की है इसके विषय में छानबीन के बाद पता चलेगा और अगर कुछ ऐसा कोई घालमेल नजर आया तो आपको बताया जाएगा।
फरेड रोड पर बनाई जा रही V शेप ड्रेन