*Tricity times morning news bulletin 04 April 2022 ट्राई सिटी प्रातःकालीन समाचार आज 04 अप्रैल, 2022 सोमवार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि है |*
Tricity times morning news bulletin 04 April 2022
ट्राई सिटी प्रातःकालीन समाचार
आज 04 अप्रैल, 2022 सोमवार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि है |
सबसे पहले हिमाचल प्रदेश के मुख्य समाचार
1) हिमाचल प्रदेश के देहरा विधानसभा के मौजूदा विधायक को लेकर अटकलों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं में से एक पवन कुमार का कहना है कि विधायक महोदय ने दोनों दलों को लाइन मार के देख लिया लेकिन किसी ने भी उन्हें भाव नहीं दिया है। निर्दलीय प्रत्याशी होने के बावजूद देहरा की जनता ने उन्हें जनादेश थमा दिया और विधानसभा भेजा लेकिन जिस तरह के बड़े बड़े वायदे और दावे होशियार सिंह जी ने किए थे उन पर वे जरा भी खरे नहीं उतर पाए। जनसमस्याओं की अगर बात की जाए तो वे जस की तस हैं, और अब चुनावी वर्ष की आमद पर विधायक महोदय मुख्यमंत्री महोदय की तारीफों के पुल बांध कर टिकट प्राप्त करने की जुगत भिड़ाने लगे हुए हैं जिसमें उन्हें सफ़लता मिलती दिख नहीं रही है।
2)रैहन सूत्र : पुलिस चौकी रैहन के अंतर्गत गांव डक में शनिवार रात को चोरों ने 3 मंदिरों में दानपात्रों को तोड़ डाला और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। शिव मंदिर ठंगर के संचालक सूबेदार शरण दास ने बताया कि रविवार सुबह जब वह मंदिर खोलने पहुंचे तो छोटे गेट का ताला जमीन पर टूटा पड़ा हुआ देखा। मंदिर में दानपात्रों के ताले जमीन पर पड़े थे। उन्होंने बताया कि शिवरात्रि भंडारे पर दानपात्र से राशि निकाल ली गई थी, जबकि दानपात्र में लगभग 25 दिन की दान राशि रखी पड़ी थी जिसे शातिर ले उड़े।
3)नयनादेवी शक्तिपीठ मे उमड़ी भारी भीड़ : चैत्र नवरात्रों के दूसरे दिन विख्यात शक्तिपीठ श्री नयनादेवी जी में लगभग 50 हजार श्रद्धालुओं ने माता की पवित्र पिंडी के दर्शन किए और माताजी का आशीर्वाद लिया । चैत्र नवरात्रों के दौरान प्रथम नवरात्रि के दिन श्रद्धालुओं द्वारा 15 लाख 9 हजार 837 नकदी के रूप में, 19 ग्राम सोना और 3 किलो 180 ग्राम चांदी तथा 9 कनाडा के डॉलर भी श्रद्धालुओं ने मंदिर में चढ़ाए हैं ।
राष्ट्रीय समाचार
*जयपुर में पकड़ा गया श्रीडूंगरगढ़ का नामी गोल्ड तस्कर
गुवाहटी से गुप्तांग मेंं छुपा कर लाया था एक किलो सोने के बिस्कूट
बीकानेर। गुवाहटी से एक किलों सोने के बिस्कुट अपने गुप्तांग में छूपा कर बीकानेर आ रहे श्रीडूंगरगढ़ के नामी गोल्ड तस्कर सुशील पुत्र मोहनराम सांसी को शुक्रवार की अपरान्ह राजस्व खुुफिया विभाग की टीम ने जयपुर रेलवे स्टेशन पर धर दबोचा। जानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ के कालूवास इलाके का रहने वाला सुशील सांसी बीते कई सालों से गोल्ड तस्करी में लिप्त है,जो कोरोना आपदा की पाबंदिया हटने के बाद लगातार गुवाहाटी आ जा रहा था। इसकी भनक लगने के बाद राजस्व खुफिया विभाग की टीम सुशील को अपनी रडार पर ले लिया। बताया जाता है कि गुरूवार की रात गुवाहाटी से एक किलों सोने के बिस्कुट की खेप लेकर आया सुशील संसी नीजि बस के जरिये दिल्ली पहुंचा और फिर ट्रेन के जरिये जयपुर आ पहुंचा जहां रेलवे स्टेशन पर खुफिया राजस्व विभाग की टीम ने उसे दबोच लिया और तलाशी के दौरान उसके गुप्तांग में छुपा रखे सोने के छह बिस्कुट बरामद होने पर गिरफ्त में ले लिया। राजस्व खुफिया विभाग से जुड़े सूत्रों के अनुसार तस्कर सुशील सांसी के पास बरामद हुए सोने के बिस्कुटों की किमत 56 लाख रूपये आंकी गई है। आरोपी तस्कर को खुफिया राजस्व विभाग की टीम ने न्यायालय में पेश कर जयपुर सैंट्रल जेल भिजवा दिया है। बताया जाता है कि श्रीडूंगरगढ़ में छोटे मोट अपराध करने वाला सुशील सांसी कुछ साल पहले ही श्रीडूंगरगढ़ के गोल्ड तस्करों के संपक में आया था। फिलहाल राजस्व खुफिया विभाग की टीम बीकानेर में सुशील सांसी के नेटवर्क से जुड़े लोगों की कुण्डली पता लगाने में जुटी है।
बीकानेर के गोल्ड तस्करी जगत में मची खलबली
एक किलो तस्करी के सोने की खेप के साथ राजस्व खुफिया पुलिस के हत्थे चढ़े श्रीडूंगरगढ़ के सुशील सांसी की खबर से बीकानेर के गोल्ड तस्करी जगत के खलबली सी मची हुई है। जानकारी में रहे कि बीते कई सालों से गोल्ड तस्करी जगत में बीकानेर का नाम चमकदार अंदाज में उभर कर सामने आया है। बीकानेर में ऐसे अनेक कुख्यात गोल्ड तस्कर है जिनके तार गुहावाटी,म्यांमार और दिल्ली के अंतर्राष्ट्रीय गोल्ड तस्कर गिरोह से जुड़े हुए है। खुफिया राजस्व विभाग से जुड़े सूत्रों के गोल्ड तस्करी का हॅब बने गुवाहाटी में बीते पांच साल के अंतराल में बीकानेर के आधा दर्जन से ज्यादा गोल्ड तस्कर पकड़े जा चुके है। सूत्रों की माने तो बीकानेर में हर माह करीब दस करोड़ से ज्यादा का सोना तस्करी के जरिये आता है।
* गौतम अडानी की संपत्ति 100 अरब डॉलर के पार पहुंची
दुनिया के टॉप 10 रईसों में गौतम अडानी हुए शामिल, जानें कितनी है उनकी संपत्ति
गौतम अडानी की कुल संपत्ति 100 अरब डॉलर के पार पहुंच गई है. इसी के साथ वह जोफ बोजेस और एलन मस्क के साथ दुनिया के टॉप 10 सबसे रईस आदमी की सूची में शामिल हो गए हैं.
* करेंसी नोटों पर लिखना अब पड़ेगा भारी, राजनीतिक(मोदी, योगी, अखिलेश, राहुल जिंदाबाद) और धार्मिक(जय श्री राम और अल्लाहू अकबर) नारे लगाने वाले नोटों को न तो अब बैंक लेगा न ही ये मार्केट में मान्य होंगे, आरबीआई की नई पॉलिसी आई
* हरियाणा बिग ब्रेकिंग
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर टीएमसी छोड़कर आज दोपहर 2 बजे आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल होंगे! Arvind Kejriwal के साथ Aam Aadmi Party कार्यालय में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेस!
* घर से पकड़ी साढ़े छह लाख की ड्रग मनी व नशा
फाजिल्का: थाना अरनीवाला पुलिस ने गांव डबवाला कलां में एक घर में रेड कर अफीम, पोस्त व साढ़े छह लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की है, जबकि पुलिस के आने से पहले ही आरोपित फरार हो गया।
एसआइ मनतीत सिंह ने बताया कि शनिवार को गश्त के दौरान जब वह अरनीवाला के आसपास पहुंचे तो उन्हें मुखिबर ने सूचना दी कि गांव डबवाला कलां निवासी रजिद्र कुमार चूरा पोस्त व अफीम बेचता है। पुलिस ने आरोपित के घर रेड की तो वहां से 3.25 ग्राम अफीम, तीन किलो चूरा पोस्त व छह लाख 40 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद हुई, जबकि आरोपित फरार होने में कामयाब हो गया। उन्होंने बताया कि आरोपित पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।
*राजस्थान के करौली में उपद्रव, इंटरनेट बंद:हिंदू संगठनों के जुलूस पर पथराव के बाद दुकानों में आग लगाई, कर्फ्यू; 4 पुलिसकर्मियों समेत 42 घायल
* करौली राजस्थान के करौली शहर में चैत्र नवरात्र के पहले दिन शनिवार को हिंदू संगठनों की ओर से निकाली जा रही बाइक रैली पर पथराव हो गया। पथराव कर रहे लोगों ने छह से ज्यादा दुकानों में आग लगा दी, साथ ही दो बाइक को भी जला दिया। तनाव की स्थिति को देखते हुए शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने 3 अप्रैल रात 12 बजे तक जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद करने के आदेश जारी कर दिए। कलेक्टर ने कहा- SP ने तनाव के बाद सोशल मीडिया पर अफवाह फैलने से माहौल बिगड़ने की आशंका जताई थी।
SP शैलेंद्र सिंह इंदौलिया ने बताया कि नव नवसंत्सर के मौके पर हिंदू संगठनों की ओर से बाइक रैली निकाली जा रही थी। रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए जैसे ही हटवाड़ा बाजार में पहुंची, कुछ बदमाशों ने उस पर पथराव कर दिया। इसके बाद दो पक्ष आमने-सामने हो गए। पथराव में 4 पुलिसकर्मियों समेत 42 लोग घायल हो गए। घायलों में एक की हालत गंभीर होने पर जयपुर रेफर किया है। 30 उपद्रवियों को डिटेन किया गया है।
करौली में उपद्रव के बाद लगाई गई आग। पथराव में 4 पुलिसकर्मियों समेत 42 लोग घायल हो गए। घायलों में एक की हालत गंभीर होने पर जयपुर रेफर किया है।
करौली में उपद्रव के बाद लगाई गई आग। पथराव में 4 पुलिसकर्मियों समेत 42 लोग घायल हो गए। घायलों में एक की हालत गंभीर होने पर जयपुर रेफर किया है।
पथराव की वजह से बाजार में अफरा-तफरी मच गई और व्यापारियों ने दुकानें बंद कर दीं। इस दौरान कुछ लोगों ने छह से ज्यादा दुकान और दो बाइक में आग लगा दी। आग से दुकानें पूरी तरह जल गईं। उपद्रव की सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामले को शांत करना चाहा, लेकिन पुलिस की लचर व्यवस्था को देखकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। हालात अभी भी तनावपूर्ण बने हुए हैं। कलेक्टर और एसपी मौके पर मौजूद हैं।
रैली हटवाड़ा बाजार पहुंची तो कुछ लोगों ने उस पर पथराव कर दिया। इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर पथराव किया।
रैली हटवाड़ा बाजार पहुंची तो कुछ लोगों ने उस पर पथराव कर दिया। इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर पथराव किया।
शाम करीब 5:15 बजे पथराव
नव संवत्सर पर निकाली जा रही बाइक रैली को ध्रुव घटा संत हरेंद्र नाथ सरस्वती ने रामस्नेही कीर्ति राम आदर्श विद्या मंदिर से रवाना किया। रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी रही थी। रैली शाम 4 बजे शहर के रामस्नेही कीर्ति राम आदर्श विद्या मंदिर से शुरू होकर कलेक्ट्री चौराहा, हाथी घटा, गुलाब बाग, हॉस्पिटल रोड, फूटा कोट होते हुए करीब 5:15 बजे हटवाड़ा बाजार पहुंची तो कुछ लोगों ने उस पर पथराव कर दिया। इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर पथराव किया।
हॉस्पिटल में पहुंचे घायल। पथराव में 4 पुलिसकर्मियों समेत 42 लोग घायल हो गए। घायलों में एक की हालत गंभीर होने पर जयपुर रेफर किया है।
हॉस्पिटल में पहुंचे घायल। पथराव में 4 पुलिसकर्मियों समेत 42 लोग घायल हो गए। घायलों में एक की हालत गंभीर होने पर जयपुर रेफर किया है।
जयपुर से भेजी फोर्स
तनाव के बाद कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जयपुर से 50 पुलिस अधिकारियों सहित 600 से अधिक पुलिसकर्मियों को भेजा गया है। इसके साथ ही ADG संजीव नार्झरी, IG भरत मीणा, DIG राहुल प्रकाश एवं करौली के पूर्व SP मृदुल कछवाहा को भेजा गया है। IG भरतपुर प्रसन्न कुमार खमेसरा व IG कानून व्यवस्था भरत मीणा भी मौके पर पहुंच गए। ADG कानून-व्यवस्था हवा सिंह घुमरिया ने की शांति की अपील है।
बाइक रैली को ध्रुव घटा संत हरेंद्र नाथ सरस्वती ने रामस्नेही कीर्ति राम आदर्श विद्या मंदिर से रवाना किया। रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी रही थी।
बाइक रैली को ध्रुव घटा संत हरेंद्र नाथ सरस्वती ने रामस्नेही कीर्ति राम आदर्श विद्या मंदिर से रवाना किया। रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी रही थी।
उपद्रवियों से सख्ती से निपटने के निर्देश : गहलोत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि करौली में हुई घटना को लेकर DGP एमएन लाठर से बात कर स्थिति की जानकारी ली है। पुलिस को हर उपद्रवी से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए है। मैं आमजन से अपील करता हूं कि शांति बनाए रखें और कानून-व्यवस्था बनाने में सहयोग करें।