कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक चेयरमैन ने निक्षय वाहन को दिखाई हरी झंडी
टीबी सक्रिय मामले खोजने के लिए 100 दिवसीय अभियान शुरू
कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक चेयरमैन ने निक्षय वाहन को दिखाई हरी झंडी
सीनियर पत्रकार
संसार शर्मा पालमपुर से
आज दिनांक 21-12-2024 को कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के माननीय चेयरमैन श्री संजय चौहान जी द्वारा नागरिक अस्पताल भवारना से टीबी सक्रिय मामले खोजने के 100 दिवसीय अभियान के लिए निक्षय वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर बीएमओ भवारना डॉ. नवीन राणा, चिकित्सा अधिकारी भवारना मनीष कुमार एसटीएस मोनिका पुरी ब्लॉक खाता सुमन कुमारी और बीएमओ कार्यालय और नागरिक अस्पताल भवारना के सभी कर्मचारी और ब्लॉक भवारना के अंतर्गत सभी आशा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इस दौरान डॉ. नवीन राणा बीएमओ और मनीष कुमार एसटीएस ने 100 दिनों के अभियान के बारे में जानकारी दी और कार्यक्रम के उद्देश्य और अपेक्षाएं और इस कार्यक्रम के दौरान कमजोर आबादी के लक्षित समूहों के बारे में बताया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने फील्ड वर्कर और सभी स्टाफ को शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम का उद्देश्य और जानकारी
डॉ. नवीन राणा और मनीष कुमार ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह अभियान कमजोर आबादी के लक्षित समूहों में टीबी के सक्रिय मामलों की पहचान और उन्हें उपचार प्रदान करने के लिए चलाया जा रहा है।