Tricity times morning news bulletin 03 January 2025
Tricity times morning news bulletin 03 January 2025 https://tricitytimes.com/2025/01/03/tricity-times-morning-news/


Tricity times morning news bulletin 03 January 2025
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 03 जनवरी, 2025 शुक्रवार पौष माह के शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि है |पौष शुक्ल पक्ष चतुर्थी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, पौष |आज है वरद चतुर्थी
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times हिमाचल प्रदेश news
1) शिमला… रोहड़ू के बकराह्लू देवता के मन्दिर में एतिहासिक महत्व का भूण्डा महायज्ञ बीते कल बृहस्पतिवार को धूमधाम से हुआ शुरू ! आज यानि शुक्रवार को शिखा पूजन तथा फेरा आदि जैसी अहम रस्में निभाई जाएंगी उसके बाद शनिवार को मुख्य रस्में पूरी की जाएंगी !
उल्लेखनीय है कि द्वापर युग से विराजमान उक्त मंदिर में इस महायज्ञ का आयोजन दैवीय आपदाओं, मानवीय आपदाओं तथा प्राकृतिक आपदाओं से बचाव हेतु किया जाता रहा है !
यह महायज्ञ दशकों में कभी एकाध बार आपदा की अति की स्थिति में आयोजित किया जाता है !
2) बीते वर्ष शिमला में टैंकर के माध्यम से सप्लाई किए जाने वाले पेयजल आपूर्ति में पाई गईं खामियां… घोटाले की आशंका आई सामने… आरटीआई के माध्यम से जुटाई गई सूचना में टैंकरों के नम्बर फ़र्जी पाए गए हैं और यह नम्बर स्कूटी, कार आदि के निकले हैं !
3) बंजार ( कुल्लू)
तांन्दी गांव में कुल मिलाकर 36 के करीब मकान जलकर हो चुके हैं स्वाहा !
136 लोग खुले आसमान तले रात गुजारने को हैं विवश
आग बुधवार को लगी थी जिसके चलते यह अनर्थ हुआ… आज भी सुलगती आग से निकल रहा है धुआं
4) आज भी होगी हिमाचल प्रदेश के ऊंचे भूभागों में भीषण बर्फबारी
5) बड़सर हमीरपुर
भूलवश वन विभाग की भूमि से काट डाले 7 पेड़… पंचायत प्रधान को लगा 25000 जुर्माना
मामला विभाग की सठवीं बीट का
Tricity times news
1) ‘लालू यादव के ऑफर पर नीतीश कुमार खामोश क्यों?’ प्रशांत किशोर ने उठाया सवाल
2) Lucknow
साजिश रचकर किया था मां-बहनों का कत्ल? अरशद के फोन में मिले कई वीडियो
3) गाजियाबाद: BJP युवा मोर्चा का मंडल अध्यक्ष गैंगस्टर एक्ट में गिरफ्तार, समर्थकों ने काटा बवाल
4) घंटा लटकाने की जंजीर, 50 फूल के निशान… संभल की जामा मस्जिद सर्वे रिपोर्ट में आया सामने
5) बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश… नशा तस्करों पर नकेल कसने वाले पुलिस कर्मियों को मिला ईमानदारी से ड्यूटी निभाने पर सरकार की ओर से इनाम ! तीनों निरीह ईमानदार कर्मियों का बटालियन में कर दिया तबादला ॥
6) 6 साल, 11 महीने और 23 दिन बाद … आज मिलेगा चंदन गुप्ता को इंसाफ
7) गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई इंटरव्यू केस में बड़ा एक्शन, DSP रैंक के ऑफिसर बर्खास्त
8) ब्रांडेड घी की नकली फैक्ट्री, आगरा में यूरिया से बनने वाले घी की हर शहर में सप्लाई, छापा पड़ा तो सच्चाइयों पर से उठा पर्दा
