*Tricity times morning news bulletin 11 December 2023*


Tricity times morning news bulletin
11 December 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 11 दिसम्बर, 2023 सोमवार मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष त्रयोदशी तिथि है |मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष त्रयोदशी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, कार्तिक
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tct प्रादेशिक
1) हमारे पास पड़ा है अभी चार साल का समय, कर देंगे पूरी सभी गारंटियों को : सुखविंदर सुखु
2) हिमाचल पथ परिवहन निगम कंडक्टर परिक्षा : 35,200 अभ्यर्थियों ने दी प्रदेश के 148 केंद्रों में बस परिचालक भर्ती की लिखित परीक्षा
3) सोलन (परवाणु) नशा मुक्ति केन्द्र में उपचाराधीन लड़कियां जंगल में भागीं, कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ में आईं
नशा मुक्ति केंद्र की खिड़कियों के कांच तोड़ कर भागीं 14 युवतियों को पुलिस ने साथ लगते जंगल से पकड़ा और वापस पहुंचाया !
4) कुल्लू : पार्वती घाटी के तोष गांव में स्थित एक होमस्टे गेस्ट हाउस की चौथी मंजिल से गिर जाने पर एक पर्यटक की मृत्यु !
मृत का नाम वैभव आयु 21 साल निवासी गुड़गांव हरियाणा
5) मंडी : भयानक प्राकृतिक आपदा में 500 से अधिक लोगों की मौत के बीच धर्मशाला में आखिर ये किस बात का जश्न मनाया जा रहा है ?
: जयराम ठाकुर
Tct राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय
1) जयपुर : बहुचर्चित सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड
दोनों शूटर चंडीगढ़ के सैक्टर 22 से दबोचे
शूटरों को पनाह देने वाला भी गिरफ़्तार
पुलिस शूटर्स को लेकर हुई जयपुर रवाना, सीआईडी क्राइम ब्रांच, जयपुर पुलिस, दिल्ली सीआईडी टीम की कार्रवाई !
2) राजस्थान में आज से मौसम में बड़ा बदलाव, कई जिलों में होगी बारिश, विभाग ने जारी किया अलर्ट!
3) अनुच्छेद 370 पर आज फैसला सुनाएगा सुप्रीम कोर्ट
5 जजों की संवैधानिक बेंच सुनाएगी फैसला, फैसले से पहले घाटी में सुरक्षा हाई अलर्ट पर, जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट
4) Israel War: युद्ध विराम के अंतरराष्ट्रीय आह्वान को नेतन्याहू ने किया खारिज, हमास ने इस्राइल को दी अंजाम भुगतने की चेतावनी
5) World Update: ईरान में तेल रिफाइनरी में आग लगने के बाद दो धमाके
6) इटली में दो ट्रेनें टकराईं, 17 घायल
7) Binomo शुरू कर रहा है साल का सबसे बड़ा ट्रेडिंग एडवेंचर ‘मल्टीवर्स का रहस्य’, जीतने वाले को मिलेगा टेस्ला ‘एस’
8) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुक्खू बोले- हमने बदली 40 साल पुरानी व्यवस्था, आने वाले समय में दिखेंगे सकारात्मक परिणाम
9) France: इस्राइल-हमास की जंग के बीच लाल सागर बना युद्ध का अड्डा;अमेरिका के बाद अब फ्रांस के युद्धपोत पर हमला, मची खलबली
10) Lucknow News : तिहरा हत्याकांड अंजाम देने वाले अभियुक्तों की समयपूर्व रिहाई याचिका नामंजूर
