#Trump :-Tricity times morning news bulletin 20 January 2025
India Mukesh Ambani, wife Nita meet U.S. President-elect Trump ahead of inauguration
Tricity times morning news bulletin 20 January 2025
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 20 जनवरी, 2025 सोमवार माघ माह के कृष्ण पक्ष षष्ठी तिथि है |माघ कृष्ण पक्ष षष्ठी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, पौष |
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh news
1) पर्यटन नगरी मनाली में winter carnival आज से हुआ शुरू
2) igmc में कैंसर से मरने वाले व्यक्ति की शोक संतप्त बेटी जाह्नवी शर्मा से मिले नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर , कहा – सरकार की लापरवाही की वजह से ही गई है मासूम बच्ची के पिता की जान
3) नूरपुर… कांगड़ा चंबा के सांसद राजीव भारद्वाज ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात !
4) धर्मशाला… शीला चौक पर फास्ट फूड की दुकान हुई जलकर राख ! अग्निशमन विभाग के स्टाफ ने बमुश्किल पाया आग पर काबू
5) ऊना… अंब अंदौरा से महाकुंभ के लिए चलने वाली सभी ट्रेनों में बुकिंग हुई फुल !
यहां तक कि 23 फरवरी को चलने वाली रेलगाड़ी में भी बुकिंग पूरी तरह फुल
Tricity times news
1) ट्रंप की शपथ में बस कुछ ही घंटे… 100 फाइलें तैयार, पहले ही दिन हलचल मचाने के मूड में
2) ‘तीसरा विश्व युद्ध नहीं होने दूंगा’, ताजपोशी से पहले ट्रंप ने भरी हुंकार
3) Panna पन्ना ( मध्यप्रदेश)
सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 की मौत, 15 दिनों में होनी थी एक की शादी
4) ‘बाहर से किसी ने आग फेंकी’, महाकुंभ अग्निकांड को लेकर गीता प्रेस के एक ट्रस्टी ने किया दावा
5) प्रयागराज : कुंभ में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा पहुंचा 8.26 करोड़
6) मिल्कीपुर उपचुनाव: INDIA ब्लॉक को जिताने में लगा रहे पूरी ताकत- कांग्रेस UP चीफ अजय राय
7) J&K : सोपोर में आतंकियों-सुरक्षाबलों के बीच फायरिंग फिर शुरू, सेना ने आतंकियों को घेरा
8) उन्नाव रेप-मर्डर केस: दोषी कुलदीप सेंगर को आज करना है सरेंडर, दिल्ली HC ने दिया था आदेश
9) बेंगलुरु के अतुल सुभाष सुसाइड केस में आज SC में होगी सुनवाई
10) राहुल गांधी आज नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में करेंगे रोड शो