Uncategorized

*जी जी डी एस डी, महाविद्यालय में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन*

Tct

जीजीडीएसडी महाविद्यालय में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

Tct ,bksood, chief editor

– गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता का सफल आयोजन
– दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने लिया बढ़ चढ़ कर भाग
– विद्यार्थियों में दिखा खेल भावना का उत्साह

गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय राजपुर में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन धूमधाम से हुआ। कॉलेज के पूर्व छात्र व खंड विकास अधिकारी लंबागांव, श्री सिकंदर ने खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन कर समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
दो दिवसीय इस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता की जमकर सराहना करते हुए मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि खेलकूद न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी आवश्यक हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने, अनुशासनपूर्वक जीवन जीने और सुदृढ़ चरित्र निर्माण पर बल देने की प्रेरणा दी।
दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में महाविद्यालय के इतिहास विभाग के प्रमुख श्री सुमन कुमार बतौर मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। अपने वक्तव्य में उन्होंने महाविद्यालय के निदेशक व प्रधानाचार्य का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ये मेरे लिए सम्मान की बात है कि विद्यार्थियों और सहयोगियों के समक्ष मुझे मुख्यातिथि के रूप में सम्मानित किया जा रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों को खेलों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया और स्वस्थ जीवन जीने की सलाह दी।
इस दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन 
समारोह में महाविद्यालय के निदेशक व प्राचार्य डॉ . विवेक शर्मा ने मुख्य अथिति का स्वागत करते हुए कहा कि अपने पूर्व छात्र को मुख्यातिथि के रूप में देखना गर्व  की बात है। अपने संबोधन में उन्होंने महाविद्यालय से जिला और राष्ट्रीय स्तर तक शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं न केवल शारीरिक बल्कि चरित्र निर्माण में भी सहायक होती हैं।  
दो दिवसीय खेल समारोह में महाविद्यालय की एससीए प्रधान सिमरन जसरोटिया और उप प्रधान पल्लवी ने बैच लगाकर मुख्यातिथि का स्वागत किया। शारीरिक शिक्षा अध्यापक व रेफरी श्री सुरेश शर्मा के नेतृत्व में खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों ने मुख्याथिति को मार्चपास्ट की सलामी दी।
तदुपरांत महाविद्यालय के विद्यार्थी नयन आर खावला ने सभी प्रतिभागियों को खेल शपथ दिलाई।
महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक श्री अरविंद कुमार ने
मुख्याथिति व महाविद्यालय के निदेशक व प्राचार्य से कैरम स्ट्राइक करवा खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज़ करवाया।
इस दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में महाविद्यालय के वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डॉ. ध्रुव देव शर्मा ने महाविद्यालय के निदेशक व प्रधानाचार्य की ओर से अपने व्यक्तव्य में समारोह के सफल आयोजन के लिए आयोजक टीम के सभी शिक्षकों की सराहना करते हुए इसकी सफलता के लिए बधाई दी और धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
मुख्यातिथि श्री सुमन कुमार ने सभी विजेताओं को बधाई दी और खेलकूद प्रतियोगिताओं में रेफरी की भूमिका निभाने वाले श्री सुरेश कुमार, श्री विजय धीमन, अरविंद राणा ,श्री सुधीर कुमार और श्री रवि मसंद को महाविद्यालय के ओर से नगद राशि व स्नेह स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया


कार्यक्रम के समापन पर खेल संयोजक अरविंद कुमार ने खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेताओं के नाम घोषित किए। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग के सभी सदस्य और छात्र मौजूद रहे।

महाविद्यालय में हुई इस खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडियों में
लॉन्ग जंप पुरुष वर्ग में बी. कॉम  से वंश, बीसीए से रोहित और बीए से रिजवान रहे। लॉन्ग जंप महिला वर्ग में बी.ए. से  रूपाली, बी.एस.सी से नाक्शी, बी.कॉम से  सुमन। हाई जंप पुरुष वर्ग में बी.ए  से साहिल, बी.एस.सी  से वंश , बीसीए से लक्ष्य। हाई जंप  महिला वर्ग में बीए से खुशबु, बीएससी से नाक्शी और बीबीए से पलक। वॉलीबॉल पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान बी.ए, द्वितीय स्थान बी.कॉम, वॉलीबॉल महिला वर्ग में प्रथम स्थान बीकॉम,द्वितीय स्थान बीए। खो -खो पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान बीसीए, दूसरा स्थान बीए । खो -खो महिला वर्ग में प्रथम स्थान बीए दूसरा स्थान बीबीए को मिला। रस्सा-कस्सी  पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान बीबीए और द्वितीय स्थान बीएससी, रस्सा-कस्सी महिला वर्ग में
प्रथम स्थान बीए दूसरा स्थान बीएससी। कब्बडी पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान बीबीए और द्वितीय स्थान बीएससी की टीम को मिला। बैडमिंटन पुरुष वर्ग(एकल) में प्रथम स्थान बी.ए .से  रिजवान, दूसरा स्थान बी.कॉम से आदित्य बैडमिंटन महिला वर्ग(एकल) में प्रथम स्थान बी.एस.सी से अनन्या दूसरा स्थान बीसीए से शिवांगी बैडमिंटन पुरुष वर्ग (जोड़ी) में प्रथम स्थान बीए से रिजवान और आदित्य,  दूसरा स्थान बीकॉम से आदित्य और सहिल, बैडमिंटन  महिला वर्ग (जोड़ी) में
प्रथम स्थान बीएससी से अनन्या और दूसरा स्थान बीसीए से शिवांगी और पलक ने प्राप्त किया। शतरंज पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान बीए तृतीय वर्ष से मन्नत अवस्थी और द्वितीय बीबीए से सुजल ,शतरंज महिला वर्ग में प्रथम स्थान बीसीए से सिमरन , द्वितीय स्थान बीएससी तन्वी ने प्राप्त किया। कैरम पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान बी. कॉम से सौरभ, दूसरा स्थान बीसीए से साहिल, कैरम महिला वर्ग में प्रथम स्थान बीएससी से अमीषा दूसरा स्थान बीए से शिवानी, शॉट पुट पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान बीसीए से अंशुल, दूसरा स्थान बीएससी से अमन और तृतीय स्थान बीबीए से कनिक को मिला।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button