HimachalMandi /Chamba /KangraMandi/ Palampur/ DharamshalaMorning newsदेश

Tricity times morning news bulletin 06 June 2025

PM Modi J&K visit LIVE: PM Modi visits Chenab Rail Bridge deck

Tct

Tricity times morning news bulletin 06 June 2025

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 06 जून, 2025 शुक्रवार ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि है |ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष एकादशी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, ज्येष्ठ |आज है निर्जला एकादशी

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh headlines

1) हिमाचल प्रदेश में प्री मानसून बौछारों से मौसम हुआ रिमझिम रिमझिम

2) ऊना जिला अपडेट… नरसिंह नारायण के प्रसिद्ध ऎतिहासिक मन्दिर पिपलू में हज़ारों श्रद्धालुओं ने नवाया शीष ! प्रसिद्ध मेले का लिया आनन्द !

3) हिमाचल प्रदेश के राशन डिपुओं में अब पहले महंगा मिले सकता है रिफाइंड तेल, 37 से 42 रुपये तक मूल्य बढ़ जाने के समाचार…. उपभोक्ताओं को इस बार चने की दाल भी नहीं मिलेगी

4) शिमला, धर्मशाला, उना अपडेटेड समाचार
एम्स बिलासपुर में हिम केयर और आयुष्मान का भुगतान पूरी तरह ठप्प… दवाओं की सप्लाई पर भी संकट, हिमाचल प्रदेश सरकार पर विभिन्न संबद्ध संस्थाओं /संस्थानों की देनदारियां बकाया

Tricity times news

Breaking… BSNL ने निजी कंपनियों की उड़ाई नींद, 229 रुपये वाले सस्ते प्लान में मिलेगा बहुत कुछ !

BSNL अपने करोड़ों यूजर्स को 229 रुपये में डेली 2GB डेटा वाला प्लान ऑफर कर रहा है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी निजी कंपनियों के मुकाबले 120 रुपये सस्ते में ये बेनिफिट्स ऑफर कर रही है।

BSNL अपने सस्ते रिचार्ज प्लान की वजह से यूजर्स के बीच अपनी पहचान बना रहा है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी पिछले डेढ़ दशक में पहली बार फायदे में रही है। पिछले साल जुलाई में निजी कंपनियों के प्लान महंगा होने के बाद से BSNL के यूजर्स तेजी से बढ़े। भारत संचार निगम लिमिटेड जल्द ही 5G सर्विस भी लॉन्च करने वाली है। साथ ही, बेहतर कनेक्टिविटी के लिए 1 लाख नए 4G मोबाइल टावर लगाने का काम भी लगभग पूरा हो चुका है। कंपनी ने 93 हजार से ज्यादा टावर को लाइव कर दिया है।

कंपनी के पास 229 रुपये वाला एक सस्ता प्लान है, जिसमें यूजर्स को डेली 2GB डेटा का लाभ मिलता है।

Breaking 2 : राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर !

बकरा-ईद पर दिल्ली सरकार ने जारी की सख्त एडवाइजरी, अवैध बलि पर होगी कड़ी कार्रवाई।

A. गाय और ऊँट की कुर्बानी की अनुमति नहीं, इसे अपराध माना।

B. केवल पूर्व निर्धारित स्लॉटर हाउस के अलावा कहीं भी किसी भी पशु की कुर्बानी गैर कानूनी।

C. सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी की अनुमति नहीं।

D. पुलिस को अवैध कुर्बानियों के ख़िलाफ़ त्वरित कार्रवाई के निर्देश।

दिल्ली में कानून व्यवस्था, सार्वजनिक स्वच्छता और पशु कल्याण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सरकार ने बड़ा कदम उठाया है, अवैध तरीके से पशु बलि पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा ।
Breaking 3…भारत में बनेगा राफेल लड़ाकू विमान – “राफेल लड़ाकू विमानों के Fuselages (धड़) का निर्माण 2028 से भारत में शुरू होगा ”

डसॉल्ट और टाटा ने किया एलान भारतीय नौसेना द्वारा हाल ही में ऑर्डर किए गए 27 राफेल में से अधिकांश में मेड इन इंडिया द्वारा निर्मित राफेल के धड़ हो सकते हैं!

Tricity times other news

*1* प्रधानमंत्री ने लॉन्च की ‘अरावली ग्रीन वॉल परियोजना’, ‘एक पेड़ मां के नाम’ योजना का विस्तार

*2* मोदी ने PM आवास में सिंदूर का पौधा लगाया, गुजरात दौरे पर 1971 के भारत-PAK युद्ध की वीरांगनाओं ने दिया था

*3* बेंगलुरु भगदड़-मरने वाले 11 की उम्र 35 से कम, कर्नाटक हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से हादसे पर रिपोर्ट मांगी, अगली सुनवाई 10 जून को

*4* अयोध्या- राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा हुई, सूरत के कारोबारी ने हीरे जड़े सोने-चांदी के आभूषण दान दिए, चार्टर्ड प्लेन से लाए गए

*5* अब आम यात्रियों को तत्काल टिकट आसानी से मिलेगा, पहले 10 मिनट सिर्फ आधार OTP से कर सकेंगे बुकिंग, कालाबाजारी कम होगी

*6* अब भारत में बनेगी राफेल फाइटर जेट की मेन बॉडी, पहली बार फ्रांस के बाहर मैन्युफैक्चरिंग होगी, टाटा की डसॉल्ट एविएशन के साथ डील

*7* इवेंट की चमक नहीं, आम लोगों से जुड़ने वाली राजनीति की जरूरत; राहुल गांधी का PM मोदी पर तंज

*8* सीएम योगी बोले- भगीरथ की तरह गंगा की अविरलता और निर्मलता के लिए काम कर रहे पीएम मोदी

*9* विधि-विधान, अनुष्ठान के साथ संपन्न हुई राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा, विशिष्ट मुहूर्त में हुई पूजा में शामिल हुए CM योगी

*10* मुख्यमंत्री योगी ने अयोध्या के रामकथा पार्क में 3038.50 लाख रुपये की लागत के 50 कार्यों का  लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने 3508.81 लाख के 92 विकास कार्यों का शिलान्यास किया। कार्यक्रम का आयोजन नगर निगम के दो वर्ष पूरे होने पर किया गया।

*11* राज ठाकरे बोले-महाराष्ट्र में सिर्फ मराठी और इंग्लिश पढ़ाई जाए, सरकार लिखित आदेश जारी करे कि हिंदी अनिवार्य नहीं, वरना आंदोलन करेंगे

*12* राजस्थान के हेल्थ-मिनिस्टर गजेन्द्र सिंह खींवसर की पत्नी की साइलेंट अटैक से मौत, जयपुर में रात को खाना खाकर सो गई थीं, सुबह नहीं उठीं

*13* मध्यप्रदेश: रीवा में ऑटो-रिक्शा पर पलटा ट्रक, 5 लोगों की मौत; स्नान करने प्रयागराज जा रहा था परिवार

*14* सेंसेक्स में 444 अंक चढ़कर 81,442 पर बंद, निफ्टी भी 130 अंक चढ़ा; IT और मेटल शेयर्स में तेजी रही

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button