*Tricity times brief news Himachal headlines*
जेईई, नीट और एसएसबी की निशुल्क कोचिंग के लिए भूतपूर्व सैनिक निगम से करें संपर्क


जेईई, नीट और एसएसबी की निशुल्क कोचिंग के लिए भूतपूर्व सैनिक निगम से करें संपर्क

हमीरपुर 19 मार्च। हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक निगम द्वारा पूर्व सैनिकों के बच्चों को जेईई और नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निशुल्क क्रैश कोर्स की सुविधा प्रदान की जा रही है। इन दोनों योजनाओं के बारे में अधिक जानकारी के लिए निगम के दूरभाष नंबर 01972222472 पर या वेबसाइट एचपीएक्ससर्विसमैन.ओआरजी पर लॉग इन किया जा सकता है।
हमीरपुर में 2149 करोड़ रुपये के ऋण देने का लक्ष्य: अमरजीत सिंह
उपायुक्त ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए जिला ऋण योजना का किया विमोचन
ज़िला दण्डाधिकारी सोलन मनमोहन शर्मा ने हिमाचल प्रदेश जमाखोरी एवं मुनाफाखोरी रोकथाम आदेश, 1977 के खंड 3 (आई) (ई) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 13 फरवरी, 2025 को जारी अधिसूचना के अनुसार सोलन ज़िला में खाद्य वस्तुओं की दर अगले दो माह के लिए पूर्ववत निर्धारित की हैं।
चंबा, मार्च 19
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने कहा कि ज़िला में फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड एक्ट को प्रभावी बनाया जाए। उन्होंने लोगों के स्वास्थ्य के लिहाज से खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को निर्धारित मानदंडों के अनुसार सुनिश्चित बनाने के भी निर्देश दिए ।
उपायुक्त आज ज़िला सलाहकार समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे।
मुकेश रेपसवाल ने विभाग के पास उपलब्ध मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब को कार्यशील बनाने के लिए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने को भी कहा। साथ में उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि सभी हित धारकों में जानकारी और जागरूकता को लेकर कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाए।
मंडी, 18 मार्च। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय के वीसी रूम में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त अपूर्व देवगन ने की।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त रोहित राठौर, जिला पंचायत अधिकारी अंचित डोगरा, जिला विकास अधिकारी ग्रामीण विकास विभाग गोपी चंद पाठक सहित मंडी जिला के समस्त खंड विकास अधिकारियों ने भाग लिया।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (प्रोटोकॉल) ज्योति राणा ने आज यहां आपदा प्रबंधन एवं न्यूनीकरण के जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उन्होंने कहा कि जागरूकता वाहन के माध्यम से जिला शिमला के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को आपदा प्रबंधन एवं न्यूनीकरण पर जागरूक किया जाएगा ताकि आपदा के दौरान लोगों को इसका लाभ मिल सके।
बिलासपुर 17 मार्च – उप-आयुक्त, राज्य कर एवं आबकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2025-26 के लिए जिला बिलासपुर की आबकारी दुकानों/यूनिटों की निविदा व नीलामी प्रक्रिया का आयोजन 21 मार्च को 11ः30 बजे जिला परिषद हॉल में किया जाएगा।
उन्होने बताया कि इच्छुक निविदाकर्ता 20 मार्च को 9 बजे से सायं 6 बजे तक अपने निविदा आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। कहा कि अधिक जानकारी के लिए इच्छुक व्यक्ति उप-आयुक्त, राज्य कर एवं आबकारी, बिलासपुर के कार्यालय में 01978-222309 पर संपर्क कर सकते हैं।
अतिरिक्त उपायुक्त सोलन राहुल जैन ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि युवाओं को नशे के विरूद्ध जागरूक करने में अहम भूमिका का निर्वहन कर सकते हैं। राहुल जैन आज यहां सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा पंचायत राज विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित एक दिवसीय नशा निवारण, समन्वय प्रशिक्षण एवं जागरूकता शिविर की अध्यक्षता कर रहे थे।
शिविर में पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
एचपीपीसीएल के एमडी हरिकेश मीणा और डायरेक्टर इलेक्ट्रिकल देश राज को पद से हटाया गया
एचपीपीसीएल के जीएम विमल नेगी जी की मौत के मामले में सरकार का बड़ा एक्शन
पूरे मामले की जांच एसीएस होम ओंकार चंद शर्मा करेंगे, 15 दिन में पूरी करनी होगी जांच
आईएएस राकेश प्रजापति व सुरेंद्र कुमार को मिला अतिरिक्त जिम्मा
देर शाम निदेशक (इलेक्टि्रकल) देसराज को सरकार ने निलंबित कर दिया गया है। विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। उधर, दोनों आरोपी अफसरों के निलंबन पर अड़े परिजन रात 10 बजे तक विमल के शव को लेकर शिमला में एचपीपीसीएल के दफ्तर के बाहर धरने पर बैठे रहे। इससे पहले बुधवार को बिलासपुर, शिमला और किन्नौर में कर्मचारियों समेत आम लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। बिलासपुर में कर्मियों ने एम्स के बाहर प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए इंसाफ की मांग की। यहां नेगी के शव का पोस्टमार्टम हुआ। इसके बाद बीसीएस शिमला में एचपीसीसीएल कार्यालय के बाहर कर्मियों ने विमल नेगी के शव को सड़क पर सात घंटे तक चकाजाम कर प्रदर्शन किया।