HimachalMorning newsताजा खबरेंदेश

#operations Sindoor*Tricity times morning news bulletin 11 May 2025*

India accused Pakistan of "repeated violations" while Pakistan insisted it remained committed to the ceasefire, with its forces showing "responsibility and restraint."

Tct

Tricity times morning news bulletin 11 May 2025

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 11 मई, 2025 रविवार बैशाख माह के शुक्ल पक्ष चतुर्दशी तिथि है |बैशाख शुक्ल पक्ष चतुर्दशी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, बैशाख |आज है नृसिंह जयंती

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh headlines

1) कुल्लू में मुस्लिम समुदाय का व्यक्ति फेसबुक पर भारत विरोधी पाकिस्तान समर्थक पोस्ट डालने पर ग़िरफ़्तार, कुल्लू में कश्मीर ड्राई फ्रूट नामक दुकान का है मालिक, नाम है मोहम्मद फारूक

2) शिमला… स्टार्ट गाड़ी को हैण्ड ब्रेक लगा कर उतरना ड्राइवर को पड़ गया महंगा ! कुड़ा उठाने वाली गाड़ी का गेयर खुद पड़ जाने पर हैण्ड ब्रेक के बावजूद चलती हुई एक दूसरी गाड़ी से जा भिड़ी और रुक गई ! Cctv में कैद हुई नगर निगम की कूड़ा गाड़ी

3) पालमपुर में चिट्टा स्मगलिंग गैंग फिर हुई सरगर्म… नशा बेचने के लिए लगाने लगे हैं स्कूल कालेज के बाहर चक्कर

Tricity times news

Breaking news
ब्रेकिंग समाचार
1)!PAK ने 3 घंटे में ही तोड़ दिया युद्धविराम, कश्मीर-राजस्थान-पंजाब में फिर ड्रोन अटैक

2) विदेश-रक्षा मंत्रालय की एक दिन में चार प्रेस कॉन्फ्रेंस, पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया; विदेश सचिव बोले- भारतीय सेना को फ्रीहैंड दिया

3) भारत ने किया सीजफायर का ऐलान, फिर भी पाकिस्तान को नहीं मिलेगी राहत! कई चीजों पर लगा रहेगा बैन

4) पाकिस्तानी PM शहबाज का झूठ- भारत ने पहले हमला किया, कहा- पहलगाम की आड़ में पाकिस्तान पर अटैक बेबुनियाद; हम खून के आखिरी कतरे तक लड़ेंगे

5)…… 9 राज्यों के 32 एयरपोर्ट्स 15 मई तक बंद, खुलने पर अभी फैसला नहीं; सीजफायर के बाद राजस्थान सहित 4 राज्यों में ब्लैकआउट रहा

6) सामने आया चीन का असली घिनौना चेहरा! विदेश मंत्री वांग यी बोले- हम पाकिस्तान के साथ खड़े रहेंगे

Tricity times अन्य समाचार

*1* 4 दिनों तक चले ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान में भारी तबाही, भारत का पलड़ा भारी

*2* भारत युद्ध नहीं चाहता लेकिन आतंकवाद पर ऐक्शन जरूरी…, NSA अजीत डोभाल ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी से की बात

*3* पाकिस्तान के सीजफायर तोड़ते ही राजस्थान के बाड़मेर-जैसलमेर में फिर ब्लैकआउट, धमाकों की आवाज के बाद अलर्ट जारी

*4* आतंकवाद के खिलाफ जारी रहेगा अडिग रुख, इससे समझौता नहीं करेंगे’, पाक के साथ सीजफायर पर बोले एस जयशंकर

*5* भारत और पाकिस्तान के बीच खत्म हो गया युद्ध, 12 मई को फिर बात करेंगे दोनों देशों के DGMO

*6* सीमा पर गोलीबारी में बिहार का सपूत बलिदान; BSF सब इंस्पेक्टर जवान इम्तियाज ने सीमा पर दिखाया अदम्य साहस

*7* सीजफायर के बाद रक्षा मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस, आर्मी ऑफिसर बोले- हमारी सेनाएं पूरी तरह तैयार, फिर हमला किया तो मुंहतोड़ जवाब देंगे

*8* भारत पर हुआ हर आतंकी हमला युद्ध माना जाएगा, सेना जवाब भी उसी तरह देगी; भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम से पहले सरकार का फैसला

*9* भारत पाकिस्तान के बीच सीजफायर के ऐलान के बाद राजनीति भी शुरू हो गई है, मामले को लेकर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है,और संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है, उन्होंने कहा कि भारत ने सीजफायर कर लिया है ये बात भी हमें डोनाल्ड ट्रम्प से पता चली है

*10* कांग्रेस पार्टी मांग करती है,कि एक देश के रूप में भारत के पास कई सवाल हैं,इन सवालों के जवाब संसद के विशेष सत्र के माध्यम से आने चाहिए और इसके लिए एक सर्वदलीय बैठक बुलाई जानी चाहिए, इसके अलावा उन्होंने इस निर्णय पर कटाक्ष करते हुए एक्स लिखा,भारत आज इंदिरा गांधी को याद कर रहा है

*11* भारत की कार्रवाई से डरे पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना दोगलापन दिखाया है। उन्होंने कहा कि भारत को गीदड़भभकी देते हुए कहा कि भारत ने हमला करके गलती की है, भारत को इसका खामियाजा भुगतना होगा

*12* पाकिस्तान बोला- भारत के साथ सीजफायर को लेकर प्रतिबद्ध; शरीफ ने ट्रंप को दिया धन्यवाद

*13* IMF से लोन मिलने के बाद भी नहीं सुधरने वाली पाकिस्तान की हालत, 2 साल में चुकाना है खरबों का कर्ज

*14* देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी का कहर, पूर्वोत्तर में 11 से 15 तक तेज बारिश की चेतावनी

*15* राजीव शुक्ला ने कहा, आईपीएल फिर से शुरू करने के विकल्प पर आज चर्चा करेगा बीसीसीआई

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button