Prime Minister Narendra Modi receiving congratulations messages from all over the world:*Tricity times morning news bulletin*
The messages ofcongratulations camefrom nations includingIsrael, the UAE, France, theUK, the EU, Netherlands,Iran, Egypt, Ukraine,Malaysia, and closer homeBangladesh, Nepal, theMaldives and Sri Lanka.


Tricity times morning news bulletin
06 June 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 06 जून, 2024 गुरुवार ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष अमावस्या तिथि है |ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष अमावस्या, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, बैशाख |आज है अमावस्या, वट सावित्री व्रत, शनि जयंती तथा रोहिणी व्रत
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh news
1) केलांग, कुल्लू tricity times सूत्र… भारत का सबसे लम्बा बस रूट दिल्ली से लेह जल्द हो जाएगा दोबारा बहाल !… 1060 किलोमीटर एकतरफ़ा सफर वाला उक्त रूट पर्यटकों के लिए काफी उपयोगी तथा सस्ता साबित होता है ! मात्र 2334 रुपये एक तरफ़ा किराया में पर्यटक दिल्ली से कुल्लू मनाली होते हुए लेह पहुंच सकते हैं ! इस रूट में हिमाचल पथ परिवहन निगम के केलांग डिपो की दो बसों का प्रयोग किया जाता है और रास्ते में तीन बार चालक तथा परिचालक बदले जाते हैं ! कुल्लू पहुंच कर यात्रियों की बस भी बदल दी जाती है, दिल्ली से आती हुई बस के यात्रियों को बैठाने के लिए दूसरी वैकल्पिक बस पहले से ही प्रतीक्षा कर रही होती है जो यात्रियों के बैठ जाने के बाद आधा घन्टा रुक कर पुनः गन्तव्य लेह के लिए चल देती है.!
2) जयसिंहपुर (कांगड़ा) लोकसभा चुनाव के परिणाम सही ना आने का ठीकरा पदाधिकारियों के सिर फूटा ! स्थानीय काँग्रेस नेता संजय डोगरा ने लगाया संयोजक जसवंत डढवाल पर दलित समाज की अनदेखी का आरोप ! उन्होंने कहा कि जयसिंहपुर जैसा क्षेत्र जिसे मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखू ने इतना अधिक महत्त्व दिया और विधायक को कैबिनेट मंत्री बना कर विधानसभा क्षेत्र का मान बढ़ाया, वहां से काँग्रेस 8500 वोटों से किस प्रकार पिछड़ गई, इस पर मंथन अवश्य होना चाहिए ! उन्होंने आगे कहा कि मैंने और मुझ जैसे बीसियों कार्यकर्ताओं ने दिन रात मेहनत की लेकिन पदाधिकारियों की मामूली सी चूक के चलते क्षेत्र के वोटरों को साधने में पार्टी बुरी तरह विफल रही.. !!
उन्होंने आगे कहा कि कहने के लिए उनके पास बहुत कुछ है किन्तु वे पहले अपने विधायक के साथ बैठ कर उन्हें वास्तुस्थिति समझाने के बाद खुलासा करेंगे.!
3) शिमला : भाजपा द्वारा विधानसभा में 2 सीटों की बढ़ोतरी के बाद अब भाजपा की नज़र बाकी तीन निर्दलीय विधायकों की कारगुजारी पर.!
हिमाचल प्रदेश काँग्रेस ने कहा है कि अब साबित हो गया कि पूर्व में भी जनता ने काँग्रेस की नीतियों के चलते उक्त विधायकों को चुना था ना कि उनके अपने रेप्युटेशन पर !
4) सांसें पड़ रहीं कम, आओ पेड़ लगाएं हम !!
कांगड़ा : कांगड़ा। जिला के लगभग सभी शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों ने बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर हरियाली लाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। पालमपुर के साथ लगते कस्बे राजपुर के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने सड़क पर मार्च निकाल कर लोगों को पर्यावरण बाबत चेताया ! राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राजा का तालाब (नूरपुर) में एनएसएस के स्वयंसेवियों ने पर्यावरण पर लिखित बैनर ‘सांसें हो रही हैं कम, आओ पेड़ लगाएं हम’ जैसा सुन्दर नारा लेकर जनमानस को पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया।
5) मणिकर्ण, कुल्लू tricity times
एक बार फिर बाहरी राज्य के पर्यटकों के साथ जानलेवा मारपीट का मामला आया सामने
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजाब के पठानकोट निवासी आशुतोष ने बताया कि वह अपने चार अन्य दोस्तों के साथ मणिकर्ण और कसोल में घूमने के लिए आया था।
तीन मई को जब वे मणिकर्ण के एक होटल में आए तो ठहरने के लिए उन्होंने 6,000 रुपये लिए गए ! शाम करीब 9:30 बजे दो दोस्त डांस कर रहे थे। कुछ देर बाद होटल का एक कर्मचारी आया और सख्त लहजे में कहा कि अपना सामान उठाओ और यहां से दफा हो जाओ। उन्होंने इसके जवाब में कहा कि वे होटल में रहने का अग्रिम भुगतान 6000 रुपये कर चुके हैं ! जब अपना पैसा वापस मांगा तो उन्हें मात्र 3,000 रुपये दिए गए। पैसों का सही सही तकाजा पूछने पर होटल का पूरा स्टाफ लोहे की रोड, लाठी, डण्डे और बेसबॉल बैट लेकर पर्यटकों पर टूट पड़ा.! इस दौरान बीच बचाव करने बीच में आए एक पर्यटक के सिर पर रोड से भारी जख्म हो गया और मामला अंततः पुलिस के पास जा पहुंचा.!
उल्लेखनीय है कि अभी बीते दिनों भी धर्मशाला के मैक्लोडगंज में स्थानीय दुकानदारों द्वारा एक पर्यटक युवक को पीट कर जान से मार डाला गया था !
Tricity times national news bulletin
1) सौदे की शर्तें 4 सांसदों पर एक मिनिस्टर… कैबिनेट में 3 मंत्री पद, शपथ ग्रहण तक नीतीश दिल्ली में डालेंगे डेरा!
2) NDA को ग्रीन सिग्नल मिलते ही बाजार भी हुआ Green, तूफानी तेजी के साथ Sensex फिर 75000 के पार
3) 600 छक्के और 4000 रन… रोहित के नाम हुए बेमिसाल रिकॉर्ड, धोनी-कोहली पीछे छूटे
4) नोएडा के बाद अब गाजियाबाद में भी AC में ब्लास्ट, धू-धू कर जली बिल्डिंग,
5) हरियाणा में सियासी हलचल तेज, चंडीगढ़ में JJP के दो विधायकों से मिले CM सैनी और खट्टर
6) क्षत्रिय समाज की नाराजगी पड़ी BJP को भारी? UP-राजस्थान में सीटें कम होने का यह भी रहा एक प्रमुख कारण
7) उत्तराखंड: टिहरी के सहस्त्रताल में लापता 22 ट्रैकर्स में 9 की मौत, 13 रेस्क्यू, मौसम खराब होने से फंसे थे लोग सभी मृतक कर्नाटक राज्य के
8) उमरो अय्यार: PAK की पहली सुपरहीरो फिल्म, धांसू VFX-स्टंट करती दिखेंगी सभी एक्ट्रेस… उल्लेखनीय है कि पाकिस्तानी फिल्म उद्योग दोबारा बर्बादी से उबरने की कोशिश कर रहा है
9) चंद्रबाबू नायडू के CM पद के शपथ ग्रहण की बदल गई तारीख, अब 12 जून को ताजपोशी
10) कांग्रेस के ‘हाथ’ से फिसली बहरामपुर सीट, अधीर रंजन बोले- मेरे लिए आने वाला समय बेहद कठिन, जीत गए तृणमूल कांग्रेस के यूसुफ पठन
11) झारखंड,… कॉन्स्टेबल ने इंसास राइफल से ASI को गोली से उड़ाया, मामूली विवाद में दिया वारदात को अंजाम
12) टॉप लेवल भाजपा के कुछ लोग सीएम योगी को हटाने की कोशिश कर रहे हैं: संजय राउत
13) मुझे UP की जागरूक जनता पर गर्व है, जिसने देश की गहराई और सच्चाई को समझा- प्रियंका गांधी
