*कोई लड़की फर्जी रेप केस नहीं लगाती क्योंकि फिर योग्य वर मिलने में दिक्कत आती है: कोर्ट*
बहुत सराहनीय निर्णय
कोई भी लड़की फर्जी रेप केस नहीं लगाती है. यह कहना है विशेष पॉक्सो अदालत का. कोर्ट ने कहा कि कोई भी भारतीय लड़की रेप का झूठा आरोप नहीं लगाएगी, क्योंकि यदि वह झूठी साबित हुई तो उसे जीवनभर उसे तिरस्कार की नजर से देखा जाएगा और खासकर अविवाहित लड़की के मामले में विवाह में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता।
कोई लड़की फर्जी रेप केस नहीं लगाती क्योंकि फिर योग्य वर मिलने में दिक्कत आती है: कोर्ट
2021 में अपने पड़ोस की 16 वर्षीय लड़की का यौन उत्पीड़न करने के मामले में 21 वर्षीय लड़के को 10 साल की सजा सुनाई गई है.
न्यायाधीश ने यह भी कहा कि भले ही बहस के लिए यह मान लिया जाए कि आरोपी और लड़की के बीच प्रेम संबंध है, तो क्या इससे लड़के को लड़की का यौन उत्पीड़न करने का अधिकार नहीं मिल जाता. न्यायाधीश ने कहा कि यह आरोपी का मामला नहीं है कि संबंध सहमति से था. इसलिए केवल यह तथ्य कि पीड़िता ने प्रेम संबंध से इनकार किया है. उसके साक्ष्य को गलत साबित नहीं करता है.
घटना 10-11 मई 2021 की मध्यरात्रि को हुई, जब लड़की अपनी दादी के घर पर सोने के लिए चली गई, जो उसी पड़ोस में थी. हालांकि, जब लड़की वहां नहीं आई, तो उसके परिवार ने उसकी तलाश शुरू की. अगली सुबह लड़की रोती हुई घर लौटी. उसने अपनी मां को बताया कि आरोपी ने उसे घर बुलाया और उसका यौन उत्पीड़न किया.
सौजन्य tv9 bharatvarsh & webdunia